महाबोधि मंदिर के गुंबद पर स्वर्ण परत चढ़ाने का काम पूरा हुआ. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 नवंबर 2013

महाबोधि मंदिर के गुंबद पर स्वर्ण परत चढ़ाने का काम पूरा हुआ.

बौद्ध धर्मावलंबियों के प्रमुख तीर्थस्थल तथा ज्ञानस्थली बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के गुंबद पर सोने की परत चढ़ाने का काम पूरा कर लिया गया है। इस कार्य को थाईलैंड के इंजीनियरों और कारीगरों ने बड़े करीने से पूरा किया है। इससे मंदिर की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं। 

 महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिन्दा ने गुरुवार को बताया कि करीब 15 दिनों तक स्वर्ण परत चढ़ाने का कार्य चलता रहा। बुधवार को इसको अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि सब कुछ थाईलैंड से ही तैयार कर लाया गया था, जिसको यहां पुस्तकों की जिल्द की तरह चढ़ा दिया गया है।

महाबोधि मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव एन दोरजे ने कहा, ''मंदिर के गुंबद पर सोने की परत चढ़ने के बाद मंदिर की खूबसूरती और बढ़ गई है। पर्यटक और श्रद्धालु इसकी ओर अधिक आकर्षित होंगे।'' 
उल्लेखनीय है कि बैंकाक से एक विशेष विमान से 289 किलो ग्राम सोना बोधगया लाया गया था और 12 नवंबर से इसे लगाने का काम शुरू किया गया था। गुंबद पर स्वर्ण परत चढ़ाने का काम करने के लिए 40 सदस्यीय विशेष दल भी थाईलैंड से आया था। इस कार्य के मद्देनजर मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। जब तक कार्य चला तब तक थाई पुलिस के कमांडो मंदिर के इर्द-गिर्द तैनात रहे। पिछले वर्ष थाइलैंड के श्रद्धालुओं द्वारा दान दिए गए सोने को गुंबद में लगाने को लेकर भारत और थाइलैंड की सरकार में सहमति बनी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: