देश का विदेशी पूंजी भंडार एक नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.65 अरब डॉलर घटकर 281.29 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े में दी। इससे पहले 25 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी पूंजी भंडार में 1.82 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई थी। रिजर्व बैंक के आंकड़े के मुताबिक, विदेश पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य अवधि में 89.42 करोड़ डॉलर घटकर 253.60 अरब डॉलर हो गया।
आरबीआई के मुताबिक, मुद्रा भंडार को डॉलर में अभिव्यक्त किया जाता है और इस पर पाउंड स्टर्लिग तथा येन जैसी गैर डॉलर मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार चढ़ावों का सीधा असर पड़ता है। पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 1.80 अरब डॉलर बढ़कर 254.50 अरब डॉलर हो गया था। देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 53.81 करोड़ डॉलर गिरकर 21.22 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले 11 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह के बाद से देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 21.76 अरब डॉलर पर स्थिर बना हुआ था।
आलोच्य अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का भंडार 17.79 करोड़ डालकर घटकर 2.03 अरब डॉलर रह गया, और देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य भी 4.69 करोड़ डॉलर घटकर 4.42 अरब डॉलर हो गया। 25 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश का भंडार 69 लाख डॉलर बढ़कर 2.2125 अरब डॉलर हो गया था। वहीं देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 1.37 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.46 अरब डॉलर हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें