सीबीआई को असंवैधानिक बताने वाले फैसले पर रोक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 9 नवंबर 2013

सीबीआई को असंवैधानिक बताने वाले फैसले पर रोक


suprime court of india
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को असंवैधानिक करार देने के गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले पर सर्वोच्च न्यायालय ने शनिवार को रोक लगा दी। उच्च न्यायालय ने दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम 1946 के तहत एजेंसी के गठन संबंधी गृह मंत्रालय के अप्रैल 1963 के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया था। प्रधान न्यायाधीश पी. सतशिवम और न्यायमूर्ति रंजन प्रकाश देसाई की शीर्ष अदालत की पीठ ने शनिवार की शाम आवास पर 19 मिनट लंबी सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी।

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय की अर्जी पर अटार्नी जनरल जी. ई. वहनावती के उल्लेख के बाद पीठ ने आदेश दिया। सरकार ने शनिवार की सुबह उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए अर्जी दायर की और एक पक्षीय रोक की मांग की। सरकार ने इस मुद्दे पर तुरंत सुनवाई का आग्रह किया।

उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने वाले नरेंद्र कुमार को नोटिस जारी किया। इसके अलावा सीबीआई और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी नोटिस भेजा गया है। इस मामले पर अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: