बिहार : गंगा नदी के बीच में पटना और सोनपुर के बीच में संगम,10 कदम दूर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 11 नवंबर 2013

बिहार : गंगा नदी के बीच में पटना और सोनपुर के बीच में संगम,10 कदम दूर

    ganga new bridge patna
  • *इधर जलालपुर के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर आंदोलन किये थे। इसके आलोक में 31 अक्तूबर,2013 को पाटलिपुत्र स्टेशन को चालू नहीं किया जा सका। तब जाकर दानापुर से गाड़ी को रवाना की गयी। उसी तरह टेसलाल वर्मा नगर के विस्थापित लोग भी आग उगल रहे हैं। इनको पुनर्वास करने की व्यवस्था सरकार के द्वारा नहीं की जा रही है। दोनों मामला सरकार के लिए सिर दर्द साबित होगा।


पटना। पवित्र गंगा नदी के बीच में पटना और सोनपुर के बीच में संगम होगा। यह संगम बहुत ही जल्द होने वाला है। पटना से 13 पाया बनकर तैयार है। उसी तरह सोनपुर से पाया को जोड़ने का सिलसिला जारी है। अब दोनों के बीच में केवल 10 कदम का फासला है। इन दिनों 10 पाया को जोड़ने का कार्य तेज है। महाछठ की छुट्टी के बाद दीघाघाट में काम करने आने लगे हैं। इसके बाद युद्धस्तर पर 10 पाया को जोडने का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा। तब जाकर पटना और सोनपुर के बीच में संगम हो जाएगा। 
ganga new bridge patna
पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार 15 अप्रैल,2015 तक गंगा नदी में गंगा रेल सह सड़क सेतु निर्माण हो जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 300 करोड़ रूपए की राशि मंजूर कर दिये हैं। अगर 2015 तक गंगा सेतु बन जाता है। तो बिहार तथा खासकर पटनावासियों के लिए वरदान साबित होगा। 
इधर जलालपुर के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर आंदोलन किये थे। इसके आलोक में 31 अक्तूबर,2013 को पाटलिपुत्र स्टेशन को चालू नहीं किया जा सका। तब जाकर दानापुर से गाड़ी को रवाना की गयी। उसी तरह टेसलाल वर्मा नगर के विस्थापित लोग भी आग उगल रहे हैं। इनको पुनर्वास करने की व्यवस्था सरकार के द्वारा नहीं की जा रही है। दोनों मामला सरकार के लिए सिर दर्द साबित होगा।



आलोक कुमार
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: