विकलांग लेखराज कुशवाहा अपने बल बूथें पर बोट डालेगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 11 नवंबर 2013

विकलांग लेखराज कुशवाहा अपने बल बूथें पर बोट डालेगा

  • गणेश शंकर  विद्यार्थी प्रेस क्लब के सदस्यों ने आलीपुरा क्षेत्र का किया दौरा    


naugaanv news
नौगाॅव (छतरपुर ) गणेश शंकर  विद्यार्थी प्रेस क्लब  से जुडे़ राजेन्द्र गंगेले, कौषल किषोर रिछारिया, राजेष षिवहरे, लोकेन्द्र  मिश्रा, कमलेष जाटव, भगवानदास कुषवाहा, की सहमति से प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने मतदाताओं को जाग्रत करने का जो संकल्प लिया था उसे पूरा करने के लिए 10 नवम्बर को सुबह 10 बजे से ग्राम दोरिया, पुतरया, पचवारा, टीला, करतौल, बड़ागाॅव, जोरन, चुरवारी, कराठा, पपटुवा, कैमहा, रानीपुरा, छाती पहाड़ी, करारा, गंज, धरमपुरा कुछ बस्ती आलीपुरा में पहुूॅच कर मतदाताओं को जागरूक किया तथा निर्वाचन नियमों की जानकारियाॅ भी दी गई । 

गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के सचिव कमलेष जाटव ने जब ग्राम जोरन के रहने बाले बिकलाॅग लेखराज कुषवाहा एवं भारत सिंह यादव को मतदान के बारे में समझाया तो उन्होने कहा कि अभी तक हम बिधान सभा के चुनाव में मतदान करने नही जाते थें लेकिन अबकी बार भारत निर्वाचन आयोग व्दारा रेडिया एवं टेलीबीजन में जो प्रचार किया जा रहा है उससे हमें अपने अधिकारों का ज्ञान हुआ है साथ ही उन्होने कहा कि आज हमारे गाॅव में समाज सेवी पत्रकारगण गाॅव गाॅव आकर जो मतदाताओं को जाग्रत कर रहे है इसका हमारे ऊपर प्रभाव हुआ अब हम निष्चित रूपसे बिकलाॅग होने के बाद भी सभी काम को छोड़़ कर , मतदान केन्द्र जाकर अपने मत का सही दान करेगें । हमे सरकार ने जो अपना नेता चुनने का अधिकार दिया है उसका हम 25 नवम्बर को उपयोग करेगे । 

इस अवसर पर गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रदेष अध्यक्ष संतोष गंगेले ने बच्चों बृध्द , पुरूष एवं महिलाओं को समझाईस दी तथा मतदान करने के लिए प्रेरित किया । साथ ही हजारेां की संख्या में मतदान को प्रेरित करने बाले प्रचार सामग्री का भी वितरण किया । इसके पूर्व पर्चा भरने के लिए     नौगाॅव तहसील कार्यालय के समक्ष उपस्थित जन समूह में लगभग तीन हजार लोगों को बोट डालने के लिए  प्रेरित किया तथा मतदान करने हेतू लिखित अपील भेंट की थी । 

           

कोई टिप्पणी नहीं: