केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि सरकार दिल्ली उच्च न्यायालय के एक आदेश पर आम आदमी पार्टी (आप) के कथित विदेशी चंदे के स्रोत की जांच कर रही है। शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, "दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मुद्दे को संज्ञान में लिया और आदेश दिया, उसके बाद हमने जांच के आदेश दिए।" उल्लेखनीय है कि शिंदे ने सोमवार को कहा था कि सरकार एएपी के कथित विदेशी चंदे के स्रोत की जांच कर रही है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 23 अक्टूबर के अपने आदेश में केंद्र सरकार से कहा था कि वह 'आप' को प्राप्त धन के स्रोत का पता लगाने के लिए उसके खातों की फिर से जांच करे। न्यायालय का यह आदेश एक जनहित याचिका पर आया था।
शिंदे के अनुसार, केंद्र सरकार एएपी के जवाब का इंतजार कर रही है। गृह मंत्रालय के विदेशी अनुभाग ने विदेशी योगदान नियमन अधिनियम के तहत 'आप' को प्रश्नों की एक सूची भेजी है।
इस बीच 'आप' ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह दुर्भावना के साथ काम कर रही है। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खातों की भी जांच की जानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें