झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 नवंबर 2013

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 नवम्बर)

सामान्य प्रेक्षक श्री मीर अनीस अहमद ने प्रशिक्षण का अवलोकन किया

jhabua news
झाबुआ 10 नवम्ब्र 2013/ आज दिनंाक 10.11.2013 को झाबुआ विधानसभा क्षैत्र के अंतर्गत कार्यरत शासकीय अधिकारी/कर्मचारी जिसमें सेक्टर अधिकारी भी सम्मिलित थे। जिन्हें पूर्व में प्रशिक्षण नहीं दिया गया था ऐसे शेष अधिकारी/कर्मचारियों को शा.क.उमावि. झाबुआ में मास्टर टेªनर्स सैद्धांतिक एवं इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक श्री मीर अनीस अहमद द्वारा भी संबोधित किया गया। जिसमें उनके द्वारा  स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव कराये जाने के संबंध में बताया गया तथा मतदान के दिन जो-जो कार्य सम्पन्न करना हैं उनका बारिकी से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु बताया गया है। प्रशिक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी श्री अम्बाराम पाटीदार भी उपस्थित थें।

विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री पिल्लई 12 को पेटलावद में

झाबुआ 10 नवम्बर 13/विधानासभा निर्वाचन 2013 को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए जिला झाबुआ के विधानसभा क्षैत्र क्रमांक 193-झाबुआ ,विधानसभा क्षैत्र क्रमांक 194-थांदला, विधानसभा क्षैत्र क्रमांक 195-पेटलावद व्यय निगरानी के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री पिल्लई 12 को पेटलावद में विधानासभा निर्वाचन 2013 संबंधी प्रक्रिया का निरीक्षण करेगे।

मोहर्रम के ताजीया विसर्जन हेतु न्यायालय द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करवाने  के निर्देश
  • जल स्त्रोतो को प्रदुषण से बचाये

झाबुआ 10 नवंबर 13/केन्द्रीय प्रदुषण नियत्रंण बोर्ड द्वारा अन्नत चर्तुदसी के दौरान गणेश प्रतिमा विसर्जन तथा दर्गा उत्सव के दौरान प्रतिमा विसर्जन एवं मोहर्रम के ताजीया विसर्जन हेतु विस्तृत गाईड लाईन जारी की गई हैा प्रतिमाओं के विसर्जन से जल स्त्रोत को होने वाले प्रदुषण से बचाने के  लिये विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है । मुर्तियों में लगने वाले प्लास्ट आफ पेरिस तथा स्निथेटिक पंेन्टिग जिससे मुतियों रंगी जाती है विसर्जन उपरांत जल स्त्रोतों में मोजुद रहते है,जो मानवजीवन के प्रयार्वरण पर गंभीर प्रदुषण परिणाम डालते है । इसलिये निधारित गाईड लाईन अनुसार प्रतिमाओं को जल स्त्रोंतों में  विसर्जन प्रतिबंधित किया गया । इस गाईड लाईन को लागु कराने हेतु माननीय राष्ट्रीय हरीत अधिकरण नई दिल्ली  द्वारा प्रकरण क्रमांक 58/2013 (डा0 सुभाष सी पाण्डे विरूध म0प्र0शासन एव ं अन्य) ने दिनांक 06.09.2013 को विस्तृत निर्देश जारी किये गये है । जो राज्य शासन पर बंधकारी है । मोहर्रम के ताजीया विसर्जन हेतु न्यायालय द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करवाने  के निर्देश कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने संबंधित अधिकारियो को दिये। नगर प्रशासन के द्वारा मूर्ति विर्सजन हेतु पर्यावरण की दृष्टि से सूरक्षित स्थलो को डेजिंगनेट कर नोटिफाई करेगा । झाबुआ नगर में प्रतिवर्ष बहादुर सागर तालाब में विसर्जन किया जाता रहा है। किन्तु निर्देश के पालन में बहादुर सागर तालाब के स्थान पर रंगपुरा स्थित नदी पर पोखर तैयार कर गणेश एवं नव दूर्गा जी की प्रतिमा का विसर्जन किया करवाया जाकर प्रतिवेदन माननीय माननीय राष्ट्रीय हरीत अधिकरण नई दिल्ली को भेजा गया था। इस हैतु प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दल का गठन किया गया, गठित दल द्वारा झाबुआ में करवाये कार्यो का अवालोकन किया और जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन एवं नगर प्रशासन द्वारा किये कार्या की सहराना की गई तथा किये कार्यो से माननीय न्यायालय में कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया गया ।

झाबुआ जिले में सोनिया गांधी की चुनावी सभा 21 नवंबर को

झाबुआ। यूपीए एवं भारतीय राष्ट्रªीय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधाी आगामी 21 नवंबर को झाबुआ जिले के थांदला विधानसभा क्षैत्र के मेघनगर से 5 किमी दूर ग्राम अगराल के माॅडल स्कूल परिसर से लगे खुले मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेगी। जिसमें बडी संख्या में जनसैलाब उमडेगा। इस हेतु सम्पूर्ण तैयारियंा पूरी कर ली गई है। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन (पप्पू सेठ) ने देते हुए बताया कि रतलाम झाबुआ संसदीय क्षैत्र में आने वाली 7 विधानसभा क्षैत्र क्रमशः झाबुआ, थांदला, पेटलावद, अलीराजपुर, जोबट तथा रतलाम शहर एवं रतलाम ग्रामीण के कांग्रेस विधायकों एवं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ झाबुआ, आलीराजपुर व रतलाम जिला शहर एवं ग्रामीण क्षैत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पंच, सरपंच, जनपद अध्यक्ष व नगर निकाय, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कांग्रेस समर्थित पदाधिकारियों को इस हेतु दायित्व सौंपा गया है तथा प्रत्येक विधानसभा क्षैत्रवार बैठने की व्यवस्था भी की गई है। श्री जैन ने बताया कि इस हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं क्षैत्रिय सांसद कांतिलाल भूरिया ने 9 नवंबर को सभास्थल का निरीक्षण कर आमसभा की सफलता के लिए सभी दायित्वाधिन कांग्रेस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

रूठो को मनाया जावेगा, भाजपा शासनकाल मे भ्रष्टाचार एवं अव्यवस्थाहावी, कांग्रेस की सरकार बनना इस बार तय- कांतिलाल भूरिया ।

झाबुआ । आगामी 21 नवम्बर को अखिल भारतीय कांग्रेस एवं यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा थांदला विधानसभा क्षेत्र के अगराल माडल स्कूल परिसर के पास होने जारही चुनावी सभा स्थल का निरीक्षण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया द्वारा शनिवार को किया गया । इस दोरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश जैन,थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, पेटलावद विघायक वालसिंह मेडा, तथा पूर्व विघायक रतनसिंह भाबर  सहितथांदला के कांग्रेस प्रत्याशी गेन्दाल डामोर, जोबट प्रत्याशी विशाल रावत, विधायक सुलोचना रावत, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री, शहर अध्यक्ष जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, गोपाल शर्मा,सेवादल जिला संगठक राजेश भटट सहित बडी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । श्री भूरिया ने जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत दर्ज कराने के लिये संगठित होकर काग्रेसियों से आव्हान करते हुए आपसी मन मुटाव छोड कर कार्य करने हेतु आव्हान किया । तथा सोनिया गांधी की सभा को सफल बनाने के लिये निर्देश दिये ं।

रूठे को मनाने की कवायद-
प्रदेशाध्यक्ष ने झाबुआ हेलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश मे कोई गुटबाजी नही है । असंतोश एवं विद्रोह का स्वर केवल कांग्रेस मे ही नही वरन दूसरे दलों में भी देखा जारहा है। जहां तक कांग्रेस में असन्तोश का प्रश्न ह,ैटिकट के दावेदार अनेक होते है पर प्रत्याशी एक ही होता है । ऐसे में असन्तोश स्वाभाविक है परन्तु अब रूठे हुए कांग्रेसियों को मनाने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है और इसके अच्छे परिणाम भी आना प्रारंभ हो गये है । मेरा प्रयास इस सन्दर्भ में जारी है और निश्चित रूप से सफलता मिलेगी ।

आज जारी होगा घोषणापत्र-
श्री भूरिया ने कहा कि 11 नवम्बर को कांग्रेस का चुनावी घोशणापत्र जारी किया जावेगा । प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनेगी तो घोशणापत्र का अक्षरशः पालन प्रदेश के विकास एवं प्रदेशवासियों की विश्वसनीयता पर खरा उतरेगा । आपने कहा कि घोशणापत्र 11 नवम्बर की दोपहर पूर्व भोपाल, ग्वालियर, रीवां,इन्दौर, जबलपुर मे एक साथ जारी होगा जिसमें  केन्द्रीय मंत्री द्वय ज्योतिरादित्य सिधिया एवं कमलनाथ , सुरेश पचैरी, दिग्विजयसिंह, द्वारा   इनस्थानो पर अलग अलग  समारोह पूर्वक जारी किया जावेगा ।

त्यागपत्र स्वीकार नही -
प्रदेशाध्यक्ष भूरिया ने बताया कि टिकट चाहने की प्रत्याशा में असफल नेताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा नाराजगी व्यक्त कर जो त्यागपत्र अपने पद से दिये गये है,उन्हे स्वीकार नही किये गये है । अतः सभी पदाधिकारी जो प्रदेशस्तर के हो या जिला स्तर के या विभिन्न ब्लाक स्तर के, सभी अपने अपने क्षेत्र में पूर्ववत पदाधिकारी के रूप  में कार्य कर कांग्रेस की जीत दज्र्र कराने में तहेदिल से जुट गये है । प्रदेश मे कांग्रेस न केवल मजबुत है बल्कि संगठित भी है । टिकीट को लेकर जो उबाल बना हुआ था अब शनै शनै शांत होता जारहा है ।

प्रदेश मे सरकार बनेगी -
श्री भूरिया ने दृढता से कहा कि कि भाजपा के शासन में भ्रश्टाचार असुरक्षा एवं महिला प्रताडना  किसानों,श्रमिको बेरोजगार युवको, भूमिहीनों एवं वन भूमि के पटृे वितरण में की गई उपेक्षा बदहाल सडको,कम्र्रचारियों के हितो की अवहेलना के अतिरिक्त अल्प संख्यकों ,पिछडो वर्गो तथा मध्यमवर्गीय परिवारों की उपेक्षा के चलते भाजपा असफल रही है ऐसी स्थिति मे प्रदेश के मतदाता कांग्रेस के पक्ष मे भारी मतदान कर सरकार बनाने में मददगार साबित होगें ।

कोई टिप्पणी नहीं: