बिहार के बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक प्रेमी युगल ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक दोनों विवाह करना चाहते थे लेकिन परिजनों को यह मंजूर नहीं था। नगर थाना के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सुभाष नगर मुहल्ला निवासी अपराजिता और प्रिन्स नाम के लड़के के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह रिश्ता दोनों परिवार के लोगों को मंजूर नहीं था।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह जब लड़की के परिजन घर पर नहीं थे तब प्रिंस वहां पहुंचा और एक कमरे में बंद होकर प्रेमी युगल ने अपने-अपने गले में फंदा लगाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। बाद में परिजनों के आने के बाद कमरा खुलवाने के लिए आवाज लगाई गई परंतु अंदर से कोई आवाज नहीं आई। बाद में परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया, तब दोनों पंखे से लटक रहे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें