बिहार के भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के अपराधियों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, भाकपा (माले) के नगर सचिव रामदेव यादव साहेबगंज मुहल्ला स्थित अपने आवास में तड़के सोए हुए थे, उसी समय हथियारबंद अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। घटना के विरोध में आक्रोशित भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस के अधिकारियों के समझाने पर सड़क जाम हट सका। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें