छत्तीसगढ़ में बारुदी सुरंग के फटने से बीएसएफ के दो जवान मारे गये हैं. हमले में एक ड्राइवर की भी मौत हो गई है. इस हमले में कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है.इस हमले के अलावा बस्तर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी और हमले की खबर है.
सोमवार को बस्तर और राजनांदगांव की 18 सीटों पर विधानसभा चुनाव संपन्न हुये हैं, जहां बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था. चुनाव के बाद मंगलवार को सुकमा के अंदरुनी इलाके से बीएसएफ के जवान लौट रहे थे. जहां मांझीपारा-बड़ेसेट्टी मार्ग पर एक पुल के नीचे बारुदी सुरंग का विस्फोट हुआ. बीएसएफ के जवानों का एक वाहन इस विस्फोट की चपेट में आ गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस विस्फोट में वाहन चला रहे ड्राइवर समेत बीएसएफ के दो जवान मारे गये. जिस स्थान पर विस्फोट हुआ है, पिछले साल 21 अप्रैल को उस से कुछ ही दूरी पर नक्सलियों ने सुकमा के कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन का अपहरण किया था. इधर बस्तर के चिंतागुफा के पास पुलिस और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ की खबर है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के सुकमा और कांकेर जिले में नक्सलियों ने मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदान दलों पर हमला कर दिया। इस इलाके में नक्सलियों ने लैंडमाइन बिछा रखी थी। उन्होंने कहा कि हमले की खबर मिलते ही अतिरिक्त फौज को भेजा गया और घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें