राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने शुक्रवार को तहलका पत्रिका को निर्देश दिया है कि वह पत्रिका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ लगे कथित यौन उत्पीड़न मामले से संबंधित सभी विवरण अगले 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराए। एनसीडब्ल्यू की सदस्य शमीना शफीक ने कहा, "हमने 24 घंटे में तहलका से सभी विवरण पेश करने के लिए कहा है।" उन्होंने कहा कि तहलका इस मामले से जिस तरह पेश आई है, वह बेहद हैरानी भरा है।
शफीक ने कहा, "यौन शोषण आतंरिक मामला नहीं होता। उन्हें फौरन कार्रवाई करनी चाहिए थी। यौन उत्पीड़न आयोग गठित नहीं किया गया था। उन्हें जवाब देना होगा।" शफीक ने कहा कि उन्होंने पीड़िता से बातचीत की है। तेजपाल के साथ काम करने वाली एक महिला पत्रकार ने उन पर गोवा के एक होटल में यौन शोषण करने का आरोप लगाया है, जहां तहलका ने महीने की शुरुआत में 'थिंक' महोत्सव का आयोजन किया था। यह मामला बुधवार रात प्रकाश में आया, जिसके बाद तेजपाल ने छह महीने के लिए पद छोड़ने का निर्णय लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें