तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि पत्रिका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन शोषण मामले में गठित समिति अपने निष्कर्ष के साथ सामने आएगी। उन्होंने कहा कि तेजपाल पैनल के साथ सहयोग करेंगे जो कि घटना के पूरे क्रम की जांच करेगी। चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि समिति गठित कर दी गई है। यह अपना निष्कर्ष खुद निकालेगी।"
उन्होंने कहा कि वह किसी का बचाव नहीं कर रहीं और उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि युवा महिला पत्रकार की शिकायत को सुनने में उन्होंने देरी की, जिसने तेजपाल के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, "मैंने उसकी शिकायत दूर करने के लिए काम किया।"
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि तेजपाल ने महिला सहकर्मी से बिना शर्त माफी मांगी है और उन्होंने पद त्याग कर दिया है। चौधरी ने गुरुवार को बयान जारी कर यौन शोषण मामले में एक शिकायत समिति गठित करने की घोषणा की थी जिसकी अध्यक्षता नारी अधिकारवादी और प्रकाशक उर्वशी बुटालिया करेंगी।उन्होंने बताया कि इस समिति के अन्य सदस्यों का चयन जल्द किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें