प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा अन्य व्यस्तता के कारण टाल दिया। प्रधानमंत्री दोनों राज्यों के तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले थे। दोनों राज्यों में 12 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान फेलिन का व्यापक असर पड़ा था।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया, "अन्य व्यस्तता की वजह से दौरा स्थगित कर दिया गया।" दौरे के दौरान प्रधानमंत्री प्रभावित राज्यों को वित्तीय सहायता दिए जाने के संबंध में घोषणा करने वाले थे। पिछले महीने आए चक्रवात के असर की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश सरकारों के साथ-साथ राहत एजेंसियों के प्रबंधन की भी सराहना की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें