पाकिस्तान सरकार के साथ शांति वार्ता नहीं : तालिबान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 नवंबर 2013

पाकिस्तान सरकार के साथ शांति वार्ता नहीं : तालिबान


shahidullah shahid
तालिबान ने अपने मुखिया हकीमुल्ला महसूद की शुक्रवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में हुई मौत के लिए पाकिस्तान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि कठपुतली सरकार से कोई शांति वार्ता नहीं की जाएगी। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद ने रविवार को कहा, "सभी पक्षों की सलाह पर सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया है कि हम सरकार से बातचीत नहीं करेंगे। यह अमेरिका की कठपुतली सरकार है और इसने शांति वार्ता के नाम पर हमारे साथ धोखा किया है।" प्रवक्ता ने कहा कि हकीमुल्ला की मौत ने साबित किया है कि सरकार शांति वार्ता के लिए गंभीर नहीं है। 

उन्होंने कहा, "हम नहीं चाहते थे कि निर्दोष पाकिस्तानियों को और मुश्किलें झेलनी पड़ें और इसलिए सरकार से बातचीत का फैसला किया। लेकिन सरकार ने अमेरिका की मदद से हकीमुल्ला को मार डाला, और यह साबित किया कि शासकों में थोड़ी-सी भी ईमानदारी नहीं है। यह शांति वार्ता को लेकर न तो ईमानदार और न ही गंभीर है।" शाहिद ने कहा, "हम कठिन दौर से गुजर रहे हैं और हम अभी भी दुख में हैं। इस वजह से हम उनके स्थान पर किसी को नहीं चुन सकते।"

कोई टिप्पणी नहीं: