फ्री, फेयर एवं शांति पूर्ण मतदान यही मूलमंत्र है: पुलिस प्रेक्षक श्री राणा
- मतदान पूर्व के 72 घंटे अति महत्वपूर्ण: कलेक्टर
- सुरक्षा दल दृढ़ता और सजगता से करें कार्य: एस.पी.
- प्रेक्षकों की उपस्थिति में एस.एस.टी. एवं एफ.एस.टी. का प्रशिक्षण संपन्न
टीकमगढ़, 21 नवंबर 2013। निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री नवनीत राणा ने कहा कि फ्री, फेयर एवं शांति पूर्ण चुनाव ही हम सबका मूलमंत्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में प्रशासनिक अमला एवं पुलिस बल मिलकर हर स्तर पर अच्छा कार्य कर रहे हैं। आपने कहा कि इसी प्रकार पूर्ण सतर्कता एवं साहस के साथ सभी कार्य करें। उन्होंने कहा इस तरह कार्य करेंगे तो आप सभी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में कामयाब होंगे। श्री राणा ने आज स्थानीय कृषि महाविद्यालय में विधानसभा निर्वाचन 2013 के संबंध में गठित जिले के एस.एस.टी. एवं एफ.एस.टी. के प्रशिक्षण के दौरान ये विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा पांचों विधानसभाओं के प्रेक्षक टीकमगढ़ श्री उन्कमा लाईलंुग, पृथ्वीपुर प्रेक्षक श्री एम.जगन्नाथम, खरगापुर प्रेक्षक श्री उपेन्द्रनाथ बोरा, निवाड़ी प्रेक्षक श्री गोपाल शर्मा, जतारा प्रेक्षक श्री अशोक उपरेती, पुलिस प्रेक्षक श्री नवनीत राणा, व्यय प्रेक्षक द्वय श्री एच.के. धर्मादर्शी तथा श्री अजीत पाल सिंह दईया, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मतदान पूर्व के 72 घंटे अति महत्वपूर्ण: कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि मतदान पूर्व के 72 घंटे अति महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा क्षेत्र में एस.एस.टी. तथा एफ.एस.टी. सहित सुरक्षा बलों की जिम्मेदारी अब और अधिक बढ़ जायेगी । आपने कहा एस.एस.टी. एवं एफ.एस.टी. सेक्टर अधिकारी एवं अपने क्षेत्र संलग्न समकक्ष अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में रहें जिससे उन्हें कार्य करने में आसानी होगी तथा असामाजिक तत्वों को मौका नहीं मिल पायेगा।
सौ मीटर के अंदर स्थित स्थानों की सर्च कर लें
डाॅ0 खाडे ने कहा कि मतदान केंद्रों के सौ मीटर के दायरे में या उससे सटे हुए घरों तथा अन्य स्थानों की गहनता से सर्च कर लें । उन घरों में रहने वाले लोगों की पूरी जानकारी कर लें । साथ ही बाहरी कोई व्यक्ति यदि वहाँ है तो उसकी सूचना थाने में दें और संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तत्काल सूचना दें ।
मतदान दलों के वापस पहुँचने तक पूरी जिम्मेदारी
डाॅ0 खाडे ने कहा कि एस.एस.टी. एवं एफ.एस.टी. की जिम्मेदारी मतदान के 48 घंटे पूर्व से मतदान दलों के वापस मुख्यालय पहुँचने तक की है । उनहोंने कहा जब तक आपके क्षेत्र से संबद्ध सभी मतदान दल ई.वी.एम. स्ट्रांग रूम में जमा नहीं करा देते तब तक आपकी ड्यूटी पूर्ण नहीं होगी । आपने कहा प्रत्येक मतदान केंद्र से सभी ई.वी.एम. सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में जमा हो जायें यह हम सबकी जिम्मेदारी है । उन्हांेने कहा इस कार्य में संलग्न सभी कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाओं की प्रशासन हर स्तर पर व्यवस्था कर रहा है ।
सुरक्षा दल दृढ़ता और सजगता से करें कार्य: एस.पी.
इस अवसर पर एस.पी. श्री अमित सिंह ने कहा कि सुरक्षा कार्य में संलग्न सभी दल दृढ़ता एवं सजगता के साथ कार्य करें । उन्होंने कहा जिले में पर्याप्त पुलिस बल निर्वाचन हेतु उपलब्ध है। आपने कहा हर मतदान केंद्र विशेषकर क्रिटिकल मतदान केंद्रों या वल्नरेबल क्षेत्रों में मुख्यतः अधिक पुलिस बल लगाया जा रहा है । उन्होंने कहा इसलिए मतदान दल एवं हर स्तर पर निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कर्मचारी पूरे साहस से कार्य करें । उन्होंने कहा किसी भी विपरीत परिस्थिति में तत्काल पुलिस बल उस स्थान पर उपलब्ध हो जायेगा ।
विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिले में लगेंगी 1108 ई.वी.एम.
आज राजनैतिक दलों के समक्ष निकाला गया पिं्रट
टीकमगढ़, 21 नवंबर 2013। विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान जिले की पांचों विधानसभाओं में रिजर्व सहित 1108 ई.वी.एम. लगेंगी । इन सभी ई.वी.एम. को मतपत्र लगाकर सील करके संबंधित स्ट्रांग रूम में चैकस पहरे में रखा गया है । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया कि जिले की टीकमगढ़ एवं पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए नोटा सहित 16 से अधिक उम्मीदवार होने के कारण दो-दो बेलेट यूनिट (बी.यू.) लगाई गई है शेष तीनों विधानसभा क्षेत्रों में ई.वी.एम. में एक-एक बी.यू. लगाई गई है। इस प्रकार जिले में रिजर्व सहित 1108 कंट्रोल यूनिट एवं 1550 बेलेट यूनिट तैयार की गईं है । तदनुसार टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 192 मतदान केंद्रों के लिए रिजर्व 29 सहित 221 ई.वी.एम. तैयार की गई है। इसी प्रकार पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 192 तथा 29 सहित 221 ई.वी.एम., जतारा के लिए 187 तथा 28 सहित 215 ई.वी.एम., खरगापुर के लिए 213 तथा 32 सहित 245 ई.वी.एम. तथा निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए 179 तथा 27 सहित 206 ई.वी.एम. तैयार की गई हैं।
समस्या होने पर तत्काल दूसरी ई.वी.एम. मिलेगी
श्री सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के समय किसी भी मतदान केंद्र पर ई.वी.एम. में कोई समस्या होने पर तत्काल उसके बदले रिजर्व ई.वी.एम. में से दूसरी ई.वी.एम. उपलब्ध कराई जायेगी जिससे मतदान कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने बताया कि ये सभी कार्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा कराये जायेंगे।
आज राजनैतिक दलों के समक्ष निकाला गया पिं्रट
उल्लेखनीय है कि जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सभी ई.वी.एम. मतपत्र लगाकर सील कर दी गई हैं। इन मशीनों में से 5 प्रतिशत मशीनों में माॅकपोल कराकर इनकी जांच भी गई है। जिन मशीनों में माॅकपोल कराया गया उनके पिं्रट आज आर.ओ. संबंधित अधिकारी एवं उपस्थित राजनैतिक दलों के समक्ष निकाला गया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह बताया है कि यह कार्य संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्र. 78 बी में किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें