’’सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो’’ से गूंजा जिला, मतदाता जागरूकता का संदेश रैली ने पहुंचाया शहर की गली-गली में
पन्ना 22 नवंबर 13/जिले की तीनों विधान सभाओं में आगामी 25 नवंबर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार प्रत्येक मतदाता को मताधिकार का उपयोग करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए बनाए गए स्वीप प्लान के तहत जिला मुख्यालय में प्रातः 9 बजे विशाल रैली निकाली गई। स्वीप प्लान की नोडल अधिकारी श्रीमती भावना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने रैली को छत्रसाल पार्क से रवाना किया। रैली में शामिल विद्यार्थियों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं अन्य विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए शहर भर में भ्रमण किया। ’’सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो’’, ’’पहले अपना वोट पडेगा उसके बाद चूल्हा जलेगा’’ तथा ’’जन-जन की है यही पुकार वोट डालो अबकी बार’’ के नारों से पूरा शहर गंूज उठा। घरों से बाहर निकलकर तथा खिडकियों से झाककर लोगों ने इस रैली से दिए जा रहे मतदाता जागरूकता संदेश को सुना। लगभग एक हजार विद्यार्थियों और कर्मचारियों की यह रैली छत्रसाल पार्क से प्रस्थान कर बल्देव जी मंदिर चैराहा, गोविन्द जी मंदिर, बडा बाजार, अजयगढ चैराहा, कलेक्ट्रेट चैराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई। रैली के समापन पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी बच्चों से अपील करते हुए कहा कि अपने अभिभावकों, पडोसियों तथा परिचितों को मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। प्रत्येक मतदाता बिना किसी भय अथवा लालच के मतदान करें। मतदान अपने प्रतिनिधि का चुनाव ही नही बल्कि देश के प्रति हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। रैली में महरानी दुर्गा राजलक्ष्मी विद्यालय, मनहर कन्या उ.मा.वि., लिस्यु आनन्द विद्यालय, मनहर महिला समिति विद्यालय, एनसीसी के केडिट तथा अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल रहे। रैली में एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी.एल. विश्नोई, सहायक संचालक शिक्षा के.के. खरे, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण प्रमोद पाठक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मतदान तथा मतगणना दिवस में शराब की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित
पन्ना 22 नवंबर 13/शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मतदान से 48 घण्टे पूर्व जिलेभर में सभी देशी तथा विदेशी शराब की मदिरा दुकानें बन्द कर दी जाएगी। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी एम.सी. गुप्ता ने 23 नवंबर को शाम 5 बजे से 25 नवंबर को मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना दिवस 8 दिसंबर को जिलेभर में मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंध की अवधि में मदिरा का क्रय, विक्रय एवं परिवहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 1991-129
टोल फ्री नम्बर शुरू-मिलेगी चुनाव की निःशुल्क जानकारी, चुनाव कन्ट्रोल रूम में टोल फ्री नम्बर शुरू
पन्ना 22 नवंबर 13/जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों पन्ना, पवई तथा गुनौर में 25 नवंबर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा। विधान सभा चुनाव से जुडी जानकारी आमजनता को उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय चुनाव कन्ट्रोल रूम में टोल फ्री नम्बर शुरू किया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि टोल फ्री नम्बर 18002330386 पर सम्पर्क करके विधान सभा चुनाव के संबंध में निःशुल्क जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस नम्बर पर टेलीफोन अथवा मोबाईल से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस पर 24 घण्टे जानकारी प्रदान करने की सुविधा है।
समाचार क्रमांक 1992-130
आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर
पन्ना 22 नवंबर 13/जिले की तीनों विधान क्षेत्रों पन्ना, पवई और गुनौर के लिए मतदान 25 नवंबर को कराया जाएगा। मतदान से पूर्व 23 नवंबर को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह से बन्द हो जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि 23 नवंबर को शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार पूरी तरह से बन्द हो जाएगा। सभी उम्मीदवार इस अवधि के बाद चुनाव प्रचार न करें। चुनाव प्रचार के लिए वाहन तथा उपकरणों के लिए दी गई सभी अनुमतियां भी 23 नवंबर को शाम 5 बजे निरस्त हो जाएंगी। इस अवधि के बाद प्रत्येक उम्मीदवार अनुमति प्राप्त करके अधिकतम तीन वाहनों का उपयोग कर सकेंगे। इससे अधिक वाहनों का उपयोग करते पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस समय सीमा के समाप्त होने के बाद किसी तरह का चुनाव प्रचार करते पाए जाने पर भी कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 1993-131
बटन दबाते ही हो जाएगा मतदान
पन्ना 22 नवंबर 13/आगामी विधान सभा चुनाव में जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों में इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान कराया जाएगा। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एम.सी. गुप्ता ने बताया कि मतदान के लिए इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें तैयार कर ली गई हैं। निर्वाचन आयोग के इन्जीनियरों के परीक्षण तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रथम तथा दूसरे चरण का रेण्डमाईजेशन करने के बाद प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए मशीनें निर्धारित कर दी गई हैं। इनके माध्यम से आगामी 25 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। प्रत्येक मतदाता को बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची प्रदान कर दी गई है। इस पर्ची तथा मतदाता पहचान पत्र इपिक को लेकर मतदाता मतदान केन्द्र आएंगे। इपिक कार्ड न होने पर 16 अन्य अभिलेखों के आधार पर मतदाता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। मतदाता की पहचान होने के बाद ही उसे मतदान का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र में प्रवेश करने के बाद मतदाता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। इसके बाद उसके बाए हांथ की तर्जनी में अमिट स्याही लगाई जाएगी। मतदाता से प्रपत्र 17क में हस्ताक्षर कराने के बाद उसे मतदान का अवसर दिया जाएगा। मतदाता गोपनीय कक्ष में जाकर अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम तथा चुनाव चिन्ह के समक्ष का बटन दवाएंगे। बटन दबाते ही उनका मत अंकित हो जाएगा। यदि मतदाता किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान नही करना चाहता है तो सबसे अंत में उपरोक्त में से कोई नही का भी बटन इस बार वोटिंग मशीन में रहेगा।
समाचार क्रमांक 1994-132
व्यय लेखा का परीक्षण आज
पन्ना 22 नवंबर 13/तीनों विधान सभा क्षेत्रों के सभी उम्मीदवारों के व्यय लेखा का निरीक्षण 23 नवंबर को जिला पंचायत सभागार में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। व्यय पे्रक्षक श्री पंकज द्विवेदी चुनाव खर्च के पूरे विवरण का परीक्षण करेंगे। नोडल अधिकारी लेखा निगरानी श्रीमती भावना बालिम्बे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सभी उम्मीदवारों से निर्धारित समय में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान व्यय पंजी में चुनाव खर्च का अब तक का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सहायक व्यय पे्रक्षक तथा जिला लेखा निगरानी दल के सदस्यों को भी इस अवसर पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 1995-133
चुनाव प्रशिक्षण तथा मतदान सामग्री वितरण आज
पन्ना 22 नवंबर 13/विधान सभा चुनाव के लिए तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतदान सामग्री का वितरण 23 नवंबर को पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना से किया जाएगा। इन दलों को चिन्हित मतदाता सूची तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को छोडकर शेष मतदान सामग्री प्रदान कर दी जाएगी। मतदाता सूची एवं वोटिंग मशीन 24 नवंबर को प्रातः प्रदान कर निर्धारित वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि तीनों विधान सभा क्षेत्रों के लिए तैनात सभी मतदान कर्मी 23 नवंबर को अनिवार्य रूप से जिला मुख्यालय पहुंच जाएं। उनके ठहरने के लिए 21 शिक्षण संस्थानों में व्यवस्था की गई है। सभी मतदान कर्मी अपने साथ आवश्यक कपडे एवं अन्य सामग्री लेकर आएं। इन सभी को इनके ठहरने के स्थानों पर ही चुनाव कार्य का अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सभी मतदान कर्मी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। मतदान कर्मियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था के लिए दल तैनात कर दिया गया है।
समाचार क्रमांक 1996-134
सुरक्षा में तैनात होंगे 1500 बीएसएफ तथा अन्य बलों के जवान, पुलिस बल के साथ तैनात होंगे बीएसएफ, सीआरपीएफ का बल
पन्ना 22 नवंबर 13/विधान सभा चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने बताया कि स्थानीय पुलिस बल के साथ केन्द्रीय बल के लगभग 1500 जवान सुरक्षा में तैनात किए जा रहे हैं। इसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ कर्नाटक सशस्त्र बल, एसएसबी तथा उत्तर प्रदेश होम गार्ड के 400 जवान शामिल हैं। इन बलों को संवेदनशील तथा क्रीटिकल मतदान केन्द्रों में तैनात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीनों विधान सभा क्षेत्रों के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन करके उनमें पर्याप्त संख्या में बल तैनात किया जा रहा है। मतदान को शांतिपूर्वक एवं दबाव मुक्त बनाने के लिए हर संभव सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। चुनाव कार्य में बाधा डालने अथवा उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को चुनाव कार्य में बाधा नही डालने दी जाएगी। जिले के पुलिस अधिकारियों की निगरानी में पूरा बल तैनात किया जा रहा है। अजयगढ क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। अन्य जिलों तथा अन्य राज्यों की सीमा पर भी चेकपोस्ट में पर्याप्त बल तैनात करके वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
समाचार क्रमांक 1997-135

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें