वेस्ट बंगाल के सीईओ ने जिले की निर्वाचन तैयारियों को जाना
वेस्ट बंगाल राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार गुप्ता और उनके अन्य सहयोगीगण मंगलवार को विदिशा आयेें। यहां उन्होंने जिले में विधानसभा निर्वाचन को ध्यानगत् रखते हुए क्रियान्वित की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने अपने कक्ष मंे क्रिटिकल, बल्नरेबिल, मतदान केन्द्रों पर मतदानकर्मियों को दी जाने वाली सुविधाएं, मतदानकर्मियों के लिए आहूत किए गए प्रशिक्षणों, अभ्यर्थियों के व्यय परीक्षण हेतु नियुक्त किए गए सहायक प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, शिकायत प्रकोष्ठ, उड़नदस्ता, एसएसटी, मतदान केन्द्रों पर पूर्व की जाने वाली तैयारियों, सेक्टर आफीसरों की नियुक्तियांे के अलावा मतदाता सुविधा केन्द्रों और स्वीप कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
एमसीएमसी का निरीक्षण
वेस्ट बंगाल के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार गुप्ता ने जिला स्तरीय एमसीएमसी की कार्यप्रणाली से अवगत होने हेतु एमसीएमसी कक्ष में पहुंचकर इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया पर निगरानी हेतु इजात किए गए प्रबंधों को देखा और पूछताछ की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ओझा ने उन्हें अवगत कराया कि स्थानीय केबल की माॅनिटरिंग 24 घंटे सतत् की जा रही है वहीं हर रोज कार्यक्रमों की रिकार्डिग कर डीवीडी तैयार की जा रही है। इसी प्रकार समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों पर निगरानी रखने हेतु किए गए प्रबंधों से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर वेस्ट बंगाल के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप मुखोपाध्याय, श्री अमित राय चैधरी और सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अमिताभ सेन गुप्ता के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी, स्वीप के नोड्ल अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बाल संरक्षण अधिनियम का निर्वाचन कार्यों के दौरान भी पालन किया जाना सुनिश्चित हो-सामान्य प्रेक्षक श्री ढ़काल
राजनैतिक दलों के पदाधिकारी बाल संरक्षण अधिनियम का भी पालन करना सुनिश्चित करें के आश्य के विचार कुरवाई विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक श्री एस0डी0ढ़काल ने सोमवार को सम्पन्न हुई बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं कि निर्वाचन संबंधी कार्यो में 18 साल से कम आयु के बच्चों से किसी भी प्रकार का कार्य नही कराया जाये। इस और सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारी विशेष ध्यान दें। प्रेक्षक श्री ढकाल ने कहा कि यदि कहीं निरीक्षण के दौरान अथवा वीडियो रिकार्डिंग में 18 साल से कम आयु के बच्चें किसी भी अभ्यर्थी के प्रचार-प्रसार अथवा अन्य कार्यो मेें संलग्न पाए जाते है तो संबंधित पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार की प्रेरणा उन्होंने अन्य को देने की सलाह दी।
पे्रक्षक श्री खरगे द्वारा मतदान केन्द्रों का जायजा
विदिशा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री विकास शंकर खरगे ने मंगलवार को विदिशा नगर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ विदिशा नगरपालिका अधिकारी श्री आर0के0कार्तिकेय और लायजिंग आफीसर श्री एस0के0सक्सेना भी मौजूद थे। सामान्य प्रेक्षक श्री खरगे ने ट्रिनीटी कान्वेट स्कूल, हलाली कालोनी और डाइट परिसर में बनाएं गए मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदानकर्मियों एवं मतदाताओं को मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षक श्री खरगे ने बूथ लेबल आफीसर (बीएलओ) से कहा कि वे मतदाता पर्चियों का समय पर वितरण करना सुनिश्चित करें। मतदान दिवस अथवा 25 नवम्बर को अपने बूथ के बाहर बैठना सुनिश्चित करें ताकि ऐसे मतदाता जिन्हें मतदाता पर्ची नही मिली है अथवा गुम हो गई है उन्हें पुनः मतदाता पर्ची सुगमता से मिल सकें। प्रेक्षक श्री खरगे ने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं से भी मुलाकात की और उनसे कहा कि वे निर्भीक होकर मतदान प्रक्रिया में शामिल हो। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा है कि सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो, मतदान आपका हक और जिम्मेदारी भी है इत्यादि के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया।
एनएच मार्ग की द्वितीय पट्टी का निर्माण शुरू
विदिशा नगर से गुजरने वाले एनएच-86 पर सीमेट कांक्रीट रोड़ का निर्माण कार्य चल रहा है उक्त मार्ग के ईदगाह से गुलाबवाटिका के बीच की द्वितीय पट्टी का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है अतः उक्त मार्ग से गुजरने वाले दो पहिया और लाइट व्हीकल वाहन अनुपम मेगा सिटी से होते हुए ईदगाह तिराहे पर पहुंचेगे। लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश बरेले ने ततसंबंधी जानकारी देते हुए बताया है कि एनएच-86 मार्ग पर जो नवीन सीमेंट कंक्रीट मार्ग की पट्टी तैयार की गई है उसे नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है अतः आमजनों से आग्रह किया गया कि वे नवनिर्मित सीसी मार्ग पर अपने वाहनो की पार्किंग कदापि ना करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें