झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 12 नवंबर 2013

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 नवम्बर)

अखिल भारतीय लभाना समाज का महा सम्मेलन सम्पन्न हुआ

jhabua news
पिटोल-- दाहोद जिले के ग्राम चन्दवाना मे सम्पूर्ण भारत के विभिन्न प्रांतो से लभाना समाज के लोग पहुचें। जिसमे मुख्य अतिथी गोविन्द सिंह नायक हिमाचल प्रदेश, विशेष अतिथी गाजीरामजी लभाना आन्द्रप्रदेश, सुभाष नायक महाराष्ट्र, सतपालसिंह लभाना पंजाब, से मनमोहनसिंह श्रीरविन्द्र कुमार उत्तर प्रदेश से , गणपत दातला राजस्थान से, एवं गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, सहित कई राज्यों के लभाना समाज के लोग ने शिरकत की इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता अखिल भारतीय लभाना समाज के अध्यक्ष डाॅ रणजीत सिह नायक गुजरात वाले ने की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सम्पूर्ण भारत मे फैले समाज के बारे में एवं उनके रहन सहन व संास्कृतिक जीवन के बारे मे जानना एवं समाज के विकास के लिए समाजिक लोगो का सहयोग एवं समाज उत्थान हेतू सम्पूर्ण भारत के जिन प्रांतों मे लभाना समाज के लोग रहते है वहाॅ की सरकार से समाज विकास के लिए लडाई लडना तथा अपनी लभाना समाज की पहचान बताना। इस पूरे कार्यक्रम मे करीब सभी प्रान्त से 8 हजार लोगो का जमावडा हुआ जिसमे समाज कि महिलाओं ने भी शिरकत की। इस कार्यक्रम की छोटी बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये तथा समाज के अन्दर वर्षो पूर्व ढोल नगारों के साथ के सांस्कृतिक कार्यक्रम होने से उनकी झलक झलक समाज के बुजुर्गो द्वारा दिखाई गयी। इस कार्यक्रम कई सामाजिक महत्वपूर्ण घोषणाएॅ हुई। समाज उत्थान हेतू पूरे समाज को एकजुट होकर विकास की बात पर जोर दिया गया। जिसमे समाज मे शिक्षा के महत्व को ध्यान मे रखकर सामाजिक आर्थिक एवं संस्कारवान समाज के निर्माण पर कई लोगो ने अपने विचार रखे जिसमें समाज के लोग ने अपनी सहमती जताई। समाज के गरीब तबके को आर्थिक सहयोग कर सम्रद्ध बनाना। आधुनिक खेती करना समाज मे व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना। बालिकाओं कि शिक्षा पर विशेष ध्यान देना।

समाज के सभी लोगो के बच्चों के लिए होस्टलों का भूमीपूजन
jhabua news
एस आर फेरों के श्री राजु नायक द्वारा इन्दोर मे पढ रहे समाज के बच्चों को पढने के लिए आर्थीक सहायता की घोषणा।

बडोेदा गुजरात में समाज के बिमार लोगो के लिए फंड व मेडीकल खर्च कि व्यवस्था।
हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, पीलीभीत, मध्यप्रदेश, गुजरात, मे जहाॅ समाज के लोग आर्थीक रूप से सम्पन्न नही है उनको समाज कीमुख्यधारा मे लाना। पंजाब के श्री सतपाल जी लभाना द्वारा सभी प्रदेशों जहाॅ लभाना समाज के लोग निवास करते हैै वहाॅ सभी प्रान्तों एंव समाजिक भवन निर्माण करवाने के लिए सभी प्रान्तों को 51 लाख की लागत के भवनों का निर्माण। लभाना समाज कि वेबसाईट का लोर्कापण हुआ। जो कि WWW.LABANASAMAJ.IN लभाना के पंचरंगी ध्वज का भी लोर्कापण हुआ जो कि समाज कि पहचान के रूप मे जाना जाएगां। लबाना समाज कि इतिहास कि पुस्तक का लोकार्पण। सम्मेलन में समाजहित मे कार्य करने वाले समाजसेवीयों को उनके उत्कष्ट कार्यो से लिए सम्मानित किया गया। 

समाज मे शिक्षा के क्षेत्र मे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया।
इस प्रकार लभाना समाज के उत्थान के कई कार्यो की रूपरेखा तैयार की गई हर वर्ष अलग अलग प्रान्तों मे यह अखिल भारतीय लभाना समाज के सम्मेलन आयोलित होंगें। इस प्रकार आयोजन गुजरात के ग्राम चन्दवाना के डाॅ श्री रणजीत सिंह नायक के मार्गदर्शन मे गुजरात मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के लोगों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन गोविन्द सिंह नायक राणापूर वाले ने किया। ओर कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी लागो का आभार श्री डाॅ रणजीत सिंह ने माना।

मुहर्रम का अवकाश अब 15 नवम्बर को

झाबुआ 12 नवम्बर 13/पूर्व में 14 नवम्बर 2013 को मोहर्रम पर्व के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सामान्य तथा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। पूर्व में घोषित अवकाश को निरस्त करते हुए राज्य शासन द्वारा उसके स्थान पर मोहर्रम पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार 15 नवम्बर 2013 को सामान्य तथा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। 

0000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000

वोटिंग के 48 घंटे पहले रोकने होगे बल्क एसएमएस

झाबुआ 12 नवम्बर 13/दिल्ली चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी में मोबाइल कंपनियों को मतदान से 48 घंटे पहले बल्क एसएमएस रोकने को कहा है। ताकि राजनीतिक दल वोटिंग से पहले के कुछ घंटो में मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर सके। आयोग खुद भी राजनैतिक दलों द्वारा भेजे जाने वाले बल्क एसएमस पर नजर रखेगा। आयोग ने कंपनियों से कहा है कि वह राजनीतिक दलों द्वारा बल्क एसएमएस की बुकिंग के संबंध में आयोग को सूचित करे। उनके खर्च का हिसाब भी रखे। 

0000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000

इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रेण्डमाइजेशन संपन्न

झाबुआ 12 नवम्बर 13/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने आज 12 नवम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का विधानसभावार एवं मतदान केन्द्रवार द्वितीय रेण्डमाईजेशन करवाया। रेण्डमाईजेशन निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित साफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन किया गया। रेण्डमाइजेशन के समय विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के प्रेक्षक श्री मीर अनीस अहमद, थांदला के श्री राजकिशोर चैधरी, पेटलावद के श्री भारत तैमनी एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति में किया गया। रेण्डमाईजेशन के समय पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी सिह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री एच एल कन्नौज, प्रभारी अधिकारी ई.वी.एम. श्री बलराम चैहान, रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार, थंादला श्री एन.एस. राजावत, पेटलावद श्री विष्णु कमलकर, उपपुलिस अधीक्षक श्री कनेश सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। 

0000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000

चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को आचार संहिता एवं

व्यय लेखा संबंधी जानकारी दी गई

जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

झाबुआ 12 नवम्बर 13/विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए मतदान आगामी 25 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। विधानसभा निर्वाचन 2013 में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को आज 12 नवम्बर को जिला स्तरीय स्टेण्डिग कमेंटी की बैठक में आदर्श आचार संहिता एवं व्यय लेखा  संबंधी जानकारी दी गई। बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तीनों विधानसभा क्षैत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री मीर अनीस अहमद, श्री भारत तैमनी, श्री राजकिशोर चैधरी, पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी सिह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., तीनों विधानसभा क्षेत्रो के रिटर्निगं अधिकारी सहित निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी उपस्थित थे।

बैठक में प्रेक्षकों ने निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव करवाने, अधिक से अधिक मतदान करवाने सभी लोगो की निर्वाचन में सक्रिय भागीदारी के लिए निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिये। 

0000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000

लाउड स्पीकर का उपयोग गाॅवो में प्रातः 6 से 11 बजे तक किया जा सकेगा

शहर में प्रातः 6 से रात्रि 10 बजे तक ही लाउड स्पीकर

का उपयोग किया जा सकेगा

झाबुआ 12 नवम्बर 13/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंच सभा एवं वाहनो पर लाउड स्पीकर का उपयोग निर्वाचन अवधि में गाॅवों में प्रातः 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक किया जा सकेगा एवं शहर में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा। उपरोक्त निर्धारित अवधि के अलावा रात्रि में यदि किसी सभा, मंच अथवा वाहन पर लाउड स्पीकर का उपयोग किया जाएगा, तो कोलाहल अधिनियम के तहत दण्डनीय होगा। चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए मतदान के निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व से लाउड स्पीकर का उपयोग निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिबंधित किया गया है।

000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000

ःः 02 स्थाई वारंटी गिरफ्तार:ः

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि स्थाई वारंटी तोलिया पिता गलिया, निवासी तोरडि़या, थाना काकनवानी, जो कि फौ0मु0नं0 335/09, धारा 304-ए,279,337 भादवि में फरार चल रहा था, को थाना थांदला की पुलिस टीम-सउनि एस0के0वसुनिया, प्र0आर0 433 फोदलसिंह, आर0 205 राजेन्द्र एवं आर0 391 जामसिंह ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

स्थाई वारंटी रामा पिता थावरा डामोर, उम्र 40 वर्ष, निवासी हड़मतिया, जो कि फौ0मु0नं0 483/12, धारा 294,323,224,506 भादवि में फरार चल रहा था, को थाना पेटलावद की पुलिस टीम-सहायक उप निरीक्षक विपिन वर्मा, प्र0आर0 शिवकुमार एवं आर0 445 तानसिंह ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

ःः आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध-आरोपी गिरफ्तार:ः

पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि शांतु पिता कालु उर्फ भुदरसिंह भाबर, उम्र 22 वर्ष, निवासी खेड़ा फालिया लेकर घूमता पाया गया। आरोपी शांतु को गिरफ्तार कर थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 311/13, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।    

ःः 2,760/-रू0 की अवैध शराब जप्त-03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी दिनेश पिता कांतिलाल पडियार, उम्र 32 वर्ष, निवासी कालीदेवी के कब्जे से 50 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 1500/- रू0, आरोपी मगनलाल पिता कोदाजी गरवाल, उम्र 45 वर्ष, निवासी सारंगी के कब्जे से 22 क्वाटर प्लेन शराब, कीमती 660/- रू0, आरोपी रामा पिता तोलिया भूरिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी गोमलीसात के कब्जे से 20 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 600/- रू0 की क्रमशः थाना कोतवाली झाबुआ, पेटलावद एवं काकनवानी द्वारा जप्त की गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ, पेटलावद एवं काकनवानी में अप0क्र0 694,354,228/13, धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस प्रकार जिला झाबुआ में अवैध शराब के 3 प्रकरण बनाये जाकर 2,760/- रू0 की शराब जप्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।   

ःः कुल 3,650 लायसेंसी शस्त्र जमा:ः

ःः शस्त्र जमा न करने वाले आम्र्स लायसेंसदारान के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जावेगा।

पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण जिले में दिनांक 11/11/2013 तक कुल 3,650 लायसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संपूर्ण जिले में कुछ आम्र्स लायसेंसदारानों ने अब-तक अपने आम्र्स थाने पर जमा नहीं कराये हैं, अतः ऐसे आम्र्स लायसेंसदारानों के विरूद्ध यह निर्णय लिया गया है कि इनका सत्यापन किया जाकर इनके विरूद्ध धारा 144 का उल्लंघन करने पर अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

अपराध:-

मारपीट के 03 अपराध घटित:-

फरियादी कमजी पिता कल्ला भूरिया, उम्र 50 वर्ष, निवासी उमरादरा को आरोपी लालचंद पिता विजिया अमलियार एवं अन्य 03, निवासी उमरादरा ने पुल में पाइप लगाने की बात पर से मारपीट कर गालियां दी, जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 229/13, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फरि0 थावरिया पिता वीरजी डामोर, उम्र 35 वर्ष, निवासी सातबिल्ली को आरोपी मांगु पिता बापु बिलवा एवं अन्य 01, निवासी सातबिल्ली ने झगड़ा करने से मना करने की बात पर से मारपीट कर अश्लील गालियां दी व जान से मारने की धमकी दी। फरियादी मांगु पिता बापु बिलवाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी सातबिल्ली को आरोपी बादरिया पिता वीरजी डामोर एवं अन्य 01, निवासी सातबिल्ली ने बकरे माथे पाड़ने की बात पर से लकड़ी से मारपीट कर गालियां दी, जान से मारने की धमकी दी, जाते समय फरि0 मांगु के मक्का की कड़प में आरोपी बादरिया ने आग लगा दी, दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 312,313/13, धारा क्रमशः 294,323,506,34 एवं 294,323,506,435,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के 04 अपराध घटित:-

फरियादी हुरसिंह पिता विजिया मेड़ा, उम्र 70 वर्ष, निवासी गडवाड़ा को मो0सा0 क्रमांक एमपी-14-एमएफ-0666 के चालक ने मो0सा0 तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर टक्कर मारी। फरियादी सुनील पिता समसु, उम्र 19 वर्ष, निवासी पिपलीपाड़ा को मोटरसायकल चालक मुकेश सिंगाडि़या ने तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर टक्कर मारी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 277,278/13, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फरियादी कालु पिता गुलसिंह सिंगाड़, उम्र 56 वर्ष, निवासी तिरलाघाट के लड़के धन्ना को मो0सा0चालक वरदिया पिता मडि़या पटलिया, निवासी छोटीहिड़ी ने मो0सा0 तेज व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 226/13, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शांताबाई पति मदनलाल शर्मा, निवासी खवासा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक ने वाहन तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर सुमिता पिता बहादुर पणदा, उम्र 26 वर्ष को टक्कर मारी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 507/13, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।   

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही:-

दिनांक 11/11/2013 को संपूर्ण जिले में धारा 107-116 जाफौ के तहत 16 प्रकरण में 43 व्यक्तियों, धारा 110 जाफौ के तहत 2 प्रकरण में 2 व्यक्तियों, धारा 151 जाफौ के तहत 4 प्रकरण में 08 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। कुल 39 चालान बनाये जाकर 13,000/- रू0 का समन शुल्क वसूला गया।

कोई टिप्पणी नहीं: