विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 21 नवंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 नवम्बर)

निर्वाचन सामग्री का वितरण 24 को

विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के मतदानकर्मियों के लिए मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराने हेतु प्रदाय की जाने वाली निर्वाचन सामग्री का वितरण कार्य 24 नवम्बर को प्रातः सात बजे से किया जायेगा।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों के लिए निर्वाचन सामग्री का वितरण जिला मुख्यालय पर एसएसएल जैन कालेज परिसर से किया जायेगा। सामग्री वितरण परिसर में ही मतदानकर्मियों के लिए नियत मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए बसों की सुविधा सामग्री वितरण परिसर में ही उपलब्ध कराई गई है जबकि शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों के लिए वाहन सुविधा पुलिस ग्राउण्ड से उपलब्ध कराई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के मतदानकर्मियों के लिए निर्वाचन सामग्री का वितरण शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0बासौदा के परिसर में तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) के मतदानकर्मियों को निर्वाचन सामग्री का वितरण तहसील कार्यालय कुरवाई के परिसर में किया जायेगा। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के मतदानकर्मियो के लिए निर्वाचन सामग्री का वितरण तहसील कार्यालय सिरोंज के परिसर से किया जायेगा।

ड्यूटी हेतु रवाना होने वाले मतदान दलों हेतु वाहन की सुविधा

विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दल के रूप में (पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी) के रूप में लगाई गई है उन्हें नियत विधानसभा क्षेत्र में ड््यूटी हेतु उपस्थित होने के लिए वाहन की सुविधा मुहैया कराई गई है। जिला मुख्यालय पर निवासरत ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्यो के सम्पादन हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक क्रमशः- 145-बासौदा, 146-कुरवाई (अजा) और 147-सिरोंज में पहुंचने हेतु वाहन की सुविधा कलेक्ट्रेट परिसर रेस्ट हाउस से बसें 23 नवम्बर की दोपहर 12 बजे अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगी। इसी प्रकार बासौदा, कुरवाई, सिरोंज में भी वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है ताकि इन क्षेत्रों के अधिकारी-कर्मचारी जिनकी ड्यूटी अन्य विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई है वे इन बसों से नियत विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो सकें। ततसंबंध में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए स्थानीय रिटर्निंग आफीसर अथवा उपखण्ड मजिस्टेªट से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

मतदान दलों से महिलाआंे को विमुक्त किया गया

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि कतिपय कारणों से मतदान दलों में जिन महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई थी उन्हें मतदान दलों के साथ-साथ निर्वाचन कार्यो से विमुक्त किया गया है। मतदान दल में महिला कर्मचारियों की जगह अब पुरूष कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और संबंधितों को आदेश प्रसारित किए जा चुके है। 

प्रेक्षकों द्वारा मार्गदर्शन एवं अंतिम चरण का प्रशिक्षण 23 को
    
विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पादित कराने हेतु जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन संबंधी आवश्यक मार्गदर्शन एवं निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण भी मुहैया कराया जायेगा। उक्त कार्यक्रम स्थानीय विधानसभावार सामग्री वितरण केन्द्रों पर 23 नवम्बर को सायं चार बजे से आयोजित किया गया है। ज्ञातव्य हो कि विदिशा एवं शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी और सेक्टर मजिस्टेªट के लिए संयुक्त प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल एसएसएल जैन काॅलेज परिसर में आयोजित किया गया है। इसी प्रकार कुरवाई एवं सिरोंज के मतदान अधिकारी-कर्मचारी और सेक्टर मजिस्टेªटों के लिए स्थानीय तहसील कार्यालय में ततसंबंधी प्रशिक्षण तथा बासौदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान अधिकारी और कर्मचारियों के लिए अंतिम चरण का प्रशिक्षण निर्वाचन सामग्री वितरण केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय परिसर बासौदा में आयोजित किया गया है। 

राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष और संभागायुक्त, द्वारा माॅकपोल का जायजा

vidisha news
विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराने हेतु उपयोग में लाई जाने वाली इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के माॅकपोल प्रदर्शन का राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष श्री आर0परशुराम और भोपाल संभागायुक्त श्री एस0बी0सिंह ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। एसएसएल जैन काॅलेज के बैडमिंटन हाल में सम्पादित हुई उक्त प्रक्रिया के दौरान कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष श्री आर0 परशुराम और संभागायुक्त श्री सिंह को अवगत कराया कि जिले की पांचो विधानसभाओं में कुल 1183 मतदान केन्द्र बनाएं गए है प्रत्येक विधानसभा के मतदान केन्द्रों के आधार पर दस प्रतिशत ईव्हीएम आरक्षित रखी गई है। माॅकपोल के तहत ईव्हीएम के क्रियाशील का परीक्षण पुनः किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष श्री आर0परशुराम ने इस अवसर पर हैदराबाद से आयें ईव्हीएम के तकनीकी विशेषज्ञों से विचार विमर्श कर प्रदेश में पंचायत और निकाय निर्वाचन में ईव्हीएम का उपयोग के संबंध में जानकारी प्राप्त की। 

कोई टिप्पणी नहीं: