झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 21 नवंबर 2013

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 नवम्बर)

भाजपा की स्थिति हाथी के दाॅंत खाने के कुछ ओर दिखाने के कुछ ओर जैसी है - श्रीमती सोनिया गांधी 
सोनिया गांधी को सुनने के लिये उमड़ा जन सैलाब

sonia gandhi jhabua
झाबूआ- मेघनगर नगर से 4 किलोमीटर दूर गुरूवार को सोनिया गांधी की आयोजित सभा में नगर सहित गुजरात, राजस्थान व धार, अलिराजपुर, रतलाम, इंदौर से करीबन लाखो लोग उन्हे सुनने पहॅूंची। माॅडल स्कूल अगराल में गुरूवार दोपहर 2.45 बजे कांग्रेस की राश्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का जैसे ही हेलीपेड पर हेलिकाॅप्टर लेंड हुआ, लाखों जनता सोनिया गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद अपनी चहेती नेता को एक झलक पाने के लिये बैताब दिखे। संक्षिप्त किन्तु गरीमामय कार्यक्रम में कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरेषचंद्र जैन व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री कांतिलाल भूरिया ने सर्वप्रथम पर हेलिपेड पर श्रीमती गांधी की अगवानी की। मंच पर श्रीमती गांधी का 101 किलो वजनी पुश्प माला से श्री जैन व श्री भूरिया ने भव्य स्वागत किया। झाबुआ जिले की लोक संस्कृती की प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया व उन्हे चुनरी ओढ़ा कर स्वागत किया। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री भूरिया ने अपने स्वागत भाशण में लाखों जनता को देख भाव विहोर होते हुए कहां कि अब समय आ गया है प्रदेष सरकार को उखाड़ फैकने का। आपने प्रदेष की भाजपा सरकार पर जमक र प्रहार करने हुए उसे भ्रश्टाचार में अग्रिणी व बलात्कार व अत्याचारों में सर्वश्रेश्ठ बताया। श्री भूरिया ने कहां कि कांग्रेस की युपीए सरकार ने प्रदेष में करोड़ो रू. भेजे किन्तु सरकार विकास के बदले अपनी जेब भरती रही। श्रीमती सोनिया गांधी ने जैसे ही मंच संभाला जनता जिंदाबाद के नारो से गूंजाय मान हो गया।  श्रीमती गांधी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहां कि भाजपा ने दस वर्श में आपके इतिहास से और संस्कृती से खिलवाड किया है। कांगे्रस लगातार संघर्श करती आई है। 

sonia supporter
हमने लाखों बेरोजगारों के लिये मनरेगा से करोड़ो की राषि केन्द्र से भेजी किन्तु भाजपा सरकार बजाए विकास के अपनी जेबे भरती रही। मंत्री लोकायुक्त के घेरे में है, गरीब पलायन करने को मजबुर है। बहन बेटियों की इज्जत जिस प्रदेष में सुरक्षित नही है वहां कि सरकार उनकी सुरक्षा के लिये बोनी साबित हुई है। कांग्रेस की युपीए सरकार ने सर्वषिक्षा अभियान के माध्यम से करोड़ो खर्च किए मध्यान्ह भोजन में राषि भेजी किन्तु अधिकारी व नेता मिलकर चट कर गए। इस सरकार की कथनी एवं करनी में अंतर है। भाजपा सरकार की स्थित हाथ के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ ओर जैसी है, फैसला अब आप स्वयं कीजिए। कुपोशण और भ्रश्टाचार से मुक्त म. प्र. को मुक्त बनाने हेतु कांग्रेस के प्रत्याषी को जिताकर कांग्रेस की सरकार बनाने में आप सब अपनी सहभागीता दे। देष के निर्माण वे करते है जिनका दिल और दिमांग साफ होता है किन्तु कुछ सत्ता के लालची प्रदेष को और भ्रश्ट बनाकर देष की सत्ता पर निगाह लगा रहे है। कांग्रेस का इतिहास बलिदार और त्याग का इतिहास है। यदि कांग्रेस सरकार में आई तो किसानों का कर्जा माफ होगा, बहनों की इज्जत सुरिक्षत होगी, आदिवासी इलाकों में जंगल की जमीन जल्द जंगल के मालिकों के हाथ में होगी। संचालन म. प्र. प्रभारी मोहन प्रकाष ने तथा आभार मानते हुए जिला  कांग्रेस अध्यक्ष श्री जैन ने सभी को सभा को सफल बनाने में धन्यवाद दिया। सभा के पूर्व धार की मुजैब कुरैषी के संचालन में क्षेत्र के पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर, नारायण भट्ट, डाॅं. विक्रांत भूरिया, प्रदेष उपाध्यक्ष  खुर्षीद अनवर, डाॅं. राजेष षर्मा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मंच पर सांसद व पूर्व केन्द्रय मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व रेल राज्य मंत्री नारायण भाई राठवा भी मंचासीन थे। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया, विधायक प्रत्याषी गेंदाल डामोर, जेवियर मैडा, वालसिंह मैडा, सेना पटेल, विषाल रावत, अदिति देवसर, हर्श गेहलोत, रष्मि देवी खराडी सहित ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन षेख, चेनंिसह डामोर, गुरू प्रसाद अरोड़ा, नगीन षाहजी, षहर कांग्रेस अध्यक्ष संदिप जैन, अनुप भंडारी, सुभाश गेहलोत, दिनेष वैरागी, कैलाष बंधु, आनंदी पडियार आदि उपस्थित थे।

दिलीपसिंह भूरिया ने कालेज मैेदान पर तैेयारियों का जायजा लिया ।

झाबुआ ।  शुक्रवार को स्थानीय डिग्री कालेज मेैदान पर गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्रभाई मोदी की ऐतिहािसक चुनावी सभा को लेकर भाजपा द्वारा व्यापक तैेयारिया पूरी कर ली गई है । मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि डिग्री कालेज मैेदान पर श्री मोदी की ऐतिहासिक सभा की तेैयारियों को लेकर पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भण्डार अध्यक्ष विजय नायर महामंत्री प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर, भाजपा नेता कमलेश दांतला, एवं जिला पंचायत दोहद के सदस्य गोविन्द डामोर के साथ सभा स्थल का मुआयना किया तथा व्यवस्थाओं की समीक्षा की । इस अवसर पर श्री भूरिया ने सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर सुरक्षा अधिकारियों से भी विस्तार से चर्चा की । श्री भूरिया ने कहा कि नरेन्द्रभाई मोदी की यह सभा इस आदिवासी अंचल की ऐतिहासिक  सभा होगी तथा भाजपा के सुराज की एक मिसाल साबित होगी । उन्होने पूरे संसदीय क्षेत्र के लोगो,पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, एवं सभी नागरिकों से कालेज मैदान पर दोपहर 2 बजे नरेन्द्र मोदी की इस सभा मे पहूंचने की अपील की है 

भाजपा प्रत्याशी बिलवाल के समर्थन मे महिलाओ ने निकाली प्रभावी वाहन रैली ।

झाबुआ । विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी शांतिलाल बिलवाल को विजयी बनाने के लिये नगर मे वातावरण दिनों दिन परवान चढता जारहा है ।जहां भाजपा प्रत्याशी शांतिलाल बिलवाल द्वारा नगर के सभी वार्डो में प्रभावी जन सम्पर्क किया जारहा है वही महिलायें भी भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी की विजय दर्ज कराने के लिये पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है । इसी कडी में गुरूवार को दोपहर तीन बजे स्थानीय दिलीप क्लब परिसर से भाजपा महिला मोर्चा की महिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रभावी वाहन रैली निकाली । दिलीप क्लब परिसर पर महिला मोर्चा की इस वाहन रैली को झण्डी बता कर बिदा किया गया । इस अवसर पर संगठनमंत्री मोहन गिरी,जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, ओम शर्मा, विजय नायर, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया,नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार,बबलु सकलेचा, भूपेश सिंगोड, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी आदि उपस्थित थे । श्रीमती किरण शर्मा, के नेतृत्व में वाहन रैली की अगुवाई विकलांग गा्रमीण संगीता भूरिया ने की । रैली में निर्मला अजनार, अर्चना राठौर, उर्वशी पटेल, राजश्रीपरमार, निवेदिता सक्सेना, शशि त्रिवेदी, संगीता शाह, रिंकू सिसौदिया, साधना, प्रतिज्ञा झरबडे, नीति अग्रवाल, वंदना वर्मा, हेमा शाह,साधना दुबे, एकता सोनी, दीपशिखा तिवारी, निर्मला अजनारसहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे । भाजपा महिला मोर्चे की यह वाहन रैली दिलीप क्लब से  प्रांरभ होकर बस स्टेंड, थांदला गेट, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाडा चैक, राधाकृष्ण मार्ग, मेन मार्केट आजाद चैक होकर राजगढ नाके पर पहूंची जहां उसका समापन किया गया ।पूरे नगर मे भाजपा प्रत्याशी शांतिलाल बिलवाल के चुनाव चिन्ह कमल के बटन  को दबाकर उन्हे समर्थन  देने की अपील की गई ।

मोदी जी की सभा को लेकर उत्साह-
आज शनिवार को देश के भावी प्रधानमंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के कालेज मैदान पर होने वाली एतिहासिक आमसभा को लेकर नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने नगर में घर घर जाकर नियमंत्रण पत्र बांटे और उन्हे मोदी की सभा में सपरिवार उपस्थित रहने का अनुरोध भी किया गया । मोदीजी की सभा को लेकर पूरे लोक सभा क्षेत्र के मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है । मोदी जी को सुनने के लिये दूर दूर से गा्रमीण जनों का हुजुम कालेज मेदान पर एकत्रित होगा । जिला भाजपा के पदाधिकारियों ने नरेन्द्रभाई मोदी का जिले की परम्परानुसार भव्य स्वागत करने की अपील की है ।

नरेन्द्र मोदी की सभा के निमंत्रण घर घर होगें वितरित- भाजपा चुनाव कार्यालय में मोहनगिरी ने किया सम्बोधित 

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी की 22 नवम्बर को कालेज मेदान पर होने वाली ऐतिहासिक चुनावी सभा की व्यूह रचना के लिये भाजपा के मुडल चुनाव कार्यालय पर  भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की विषेश बैठक संगठन मंत्री मोहनगिरी  के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष विजय नायरश्रीमती किरण शर्मा के अलावा बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी ,महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे । इस अवसर पर मोहनगिरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि  गुजरात के मुख्यमंत्री  एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की सभा को सफल बनाने के लिये घर घर  जाकर सभी नागरिकों, माताओं, बहिनो ,व्यापारियों, सहित सभी वर्गो एवं समुदाय के लोगों को आमन्त्रित कना है और इस काम में आज से ही जुट जाना है । उन्होने अपने प्रभावी सम्बोधन मे कहा कियह हमारे लिये समय की मर्यादा एवं युद्धकाल जेसा कठिन समय है । आज पूरी दुनिया की नजर नरेन्द्रमोदी पर है  ओर वे उन्हे प्रधानमंत्री के पद पर काबिज देखना चाहते है । श्री गिरी ने कहा कि 67 साल के इतिहास मे पहली बार नरेन्द्र मोदी को जनता का समर्थन मिल रहा है वेसा आज तक किसी को नही मिला है । इस अंचल के विशेष अनुरोध पर वे झाबुआ आरहे है ।वे देशभक्तों  व हर तबके की पीडा को समझते है उन्होने घडी के कांटो का उदाहरण देते हुए कहा कि हमे सेकण्ड के काटे की तरह अविरल काम करना है तथा मोदीजी की विशाल आम सभा को ऐतिहासिक बनाना है । इस अवसर पर भंडार अध्यक्ष विजय नायर ने भी सम्बोधित किया । भाजपा प्रत्याषी के समर्थन मे  बुधवार को नगर के वार्ड नम्बर  7 व 8 मे भाजपा प्रत्याशी शांतिलाल बिलवाल का  जनसम्पर्क हु आ जिसका नागरिकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया ।

दिन का आरंभ प्रेम से करो, दिन भर प्रेममय रहो और दिन का समापन भी प्रेम से करों - ओमप्रकाश नागर ।

झाबुआ । श्री सत्यसाई बाबा ने कहा था कि दिन का आरंभ प्रभू स्मरण के साथ प्रेम से करो, दिन भर प्रेम मय वातावरण में रहो ओर दिन का अन्त भी प्रेम के साथ करो इससे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलने के साथ ही आध्यात्मिक प्रगति निश्चित रूप से प्राप्त होगी । अपने साथ व्यक्ति जिस प्रकार के व्यवहार की अपेक्षा करता है, उसे भी अन्यों के साथ उसी प्रकार का व्यवहार करना चाहिये । क्रोध मानव के लिये एक दावानल के समान है जो  मानव को दानव बना देता है इसलिये आवश्यक हे कि सभी लोगों को परस्पर स्नेह एवं प्रेम का बर्ताव करना चाहिये । समग्र विश्व की शांति के लिये इसकी शुरूवात अपने आप से करना चाहिये,  इसके बाद अपने परिवार, समाज, समुदाय,गा्रम,नगर,जिले, प्रदश एवं राष्ट्रीय स्तर पर इस भावना का विकास हो जावेगा तब सम्पूर्ण जगत हमे एक प्रेम से परिपूर्ण परिवार की तरह नजर आवेगा । क्रोध आना एक मानवीय प्रकृर्ति है किन्तु क्रोध के उपर नियंत्रण करना भी हमारे ही हाथो में होता है । जो कार्य बेैर भाव के कारण नही हा सकते और और अधिक उलझ जाते है, वे परस्पर प्रेम पूर्वक वार्तालाप से सहज ही सम्पन्न हो जाते है । भगवान श्री सत्यसाई बाबा ने विश्व के कल्याण के लिये सर्वे भवन्तु सुखिना महामंत्र दिया है जिससे सभी में सत्य,धर्म,शांति,प्रेम और अहिंसा की भावना प्रस्पुटित होगी । उक्त उदगार विवेकानंद कालोनी में शरद पंतोजी के निवास सत्यधाम पर चल रहे श्री सत्यसाई सप्ताह के चैथे दिन विचारक एवं सेवा निवृत शिक्षक ओम प्रकाश नागर ने उपस्थित साई भक्तों को सम्बोधित करते हुए कही । श्री नागर ने आगे कहा कि सत्यसाई ने हमे जो मार्ग दिखाया है उस पर चल कर हम इसी जन्म में स्वर्ग के समान आत्मीय सुखो का आनन्द ले सकते है । श्री सत्यसाई समिति द्वारा  बाबा के 87 वें जन्म दिवस के अवसर पर सत्यसाई सप्ताह का आयोजन 17 नवम्बर से किया जारहा है जिसमे प्रतिदिन सर्वधर्म नाम संकीर्तन के अलावा बाबा की शिक्षा पर आधारित व्याख्यान भी हो रहे है । आगामी 23 नवम्बर को सत्यसाई के जन्मोत्सव के लिये समिति स्तर पर तैयारिया की गई है तथा इस दिन लक्ष्यार्चन, नारायण सेवा, नाम संकीर्तन, महामंगल आरती एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। समिति कन्वीनर राजेन्द्रसोनी ने नगर की धर्मप्राण जनता से बाबा के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागी होने की अपील की है ।

चाय नाश्ता एवं भोजन व्यवस्था के लिए निविदा आमंत्रित

झाबुआ 21 नवम्बर 13/विधानसभा निर्वाचन 2013 में सीलिंग मतगणना दिनांक 08 दिसम्बर 2013 को मतगणना स्थल पाॅलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को चाय,नाश्ता तथा भोजन उपलब्ध करवाया जाना है। इस हेतु मेन्यू के कोटेशन 23 नवम्बर 2013 को समय दोपहर 11.00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा झाबुआ में सील बन्द लिफाफे में निविदा आमंत्रित की गई है। कोटेशन इसी दिनांक को निविदाकर्ता के समक्ष में खोले जावेगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर,खाद्य शाखा झाबुआ में संपर्क कर सकते है।

विधानसभा चुनाव 2013 मतदान के दिन कर्मचारियों को संवेतन अवकाश मंजूर

झाबुआ 21 नवम्बर 13/भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ख- मतदान के दिन कर्मचारियों को सवेतन अवकाश की मंजूरी‘‘ के संबंध में प्रावधान किया गया है। जिसके अनुसार किसी कारबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति  को, जो लोक सभा या किसी राज्य की विधान सभा के लिए निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जाएगा। उपधारा (1) के अनुसार अवकाश मंजूर किए जाने के कारण किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी और यदि ऐसा व्यक्ति इस आधार पर नियोजित किया जाता है कि उसे सामान्यतया किसी ऐसे दिन के लिए मजदूरी प्राप्त नहीं होगी तो इस बात के होते हुए भी उसे ऐसे दिन के लिए वह मजदूरी संदत्त की जाएगी, जो उस दिन उसे अवकाश मंजूर न किए जाने की दशा में दी गई होती। यदि कोई नियोजक उपधारा (1) और उपधारा (2) के उपबंधों का उल्लघंन करेगा, तो ऐसा नियोजक जुर्माने से, जो पांच सौ रूपए तक का हो सकेगा, दडंनीय होगा। यह धारा किसी ऐसे निर्वाचक को लागू नहीं होगी जिसकी अनुपस्थिति से उस नियोजन के संबंध में जिसमें वह लगा हुआ है कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती है। सभी प्रतिष्ठानो और दुकानो उनको समाहित करते हुए जहां पर सिफ्ट पारी के आधार पर कार्य होता है। वहां भी मतदान दिवस पर बंद के प्रावधान लागू होगे। हालाकि यदि एक व्यक्ति विधानसभा क्षैत्र का सामान्य निवासी है तथा वह वहां निर्वाचक के रूप में पंजीकृत है तथा एक ऐसे औद्योगिक उपक्रम या प्रतिष्ठान में कार्यरत /सेवा में है जो सामान्य/उप-निर्वाचन क्षैत्र से बाहर का क्षैत्र है। यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसी स्थिति में संबंधित निर्वाचन क्षैत्र के बाहर काम कर रह आकस्मिक वर्कर्स को भी लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ख(1) के अधीन प्रदत्त प्रावधानों के अन्तर्गत मतदान दिवस पर सवेतन छुटटी अवकाश के लाभ पाने के हकदार होगे। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135ख के अधीन प्रदत्त प्रावधानों के अंतर्गत दैनिक वेतन/आकस्मिक श्रमिको को भी मतदान दिवस पर एक अवकाश तथा मजदूरी के हकदार होगे।

दस्तावेजो से होगी मतदाता की पहचान, मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य

झाबुआ 21 नवम्बर 13/फोटो पहचान दस्तावेज की अनुमति केवल उन निर्वाचको को होगी, जिनकी फोटो निर्वाचक नामावली में उपलब्ध नहीं है या जिनकी फोटो का मिलान नहीं होता। इसके लिए मतदाता का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उसके पास इंपिक और मतदाता पर्ची भी होना जरूरी है, तभी ऐसे मतदाताओं को अपनी पहचान दर्शाने के लिए निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

अधिकारी रहेगे तैनात
आयोग ने फोटो पहचान पत्र के डाटाबेस से प्रमाणित फोटो मतदान पर्ची को तैयार किया है। मप्र विधानसभा के वर्तमान, साधारण निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्र पर मतदान के दिन से पहले वितरित करने के निर्देश दिए है। जिले में सभी विधानसभा निर्वाचन क्षैत्रो के तहत प्रत्येक निर्वाचकों को मतदान केन्द्र पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान के लिए निर्वाचक फोटो मतदान पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे निर्वाचक जो किसी कारणवंश ईपिक प्रस्तुत नहीं करते है, उन्हें अपनी पहचान के लिए निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रामणित फोटो मतदाता पर्ची प्रस्तुत करनी होगी। रिटर्निग आॅफीसर मतदान अवधि के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर एक अधिकारी को प्रामाणिक फोटो मतदान पर्चियों की अतिरिक्त प्रति के साथ ड्यूटी पर तैनात करेगे, ताकि यदि कोई मतदान केन्द्र पर अपना प्रामाणिक फोटो मतदान पर्ची नहीं लाता है तो वह अपनी प्रामाणिक फोटो मतदान पर्ची मतदान केन्द्र के बाहर से प्राप्त कर सकता है।
ये होगे वैकल्पिक फोटो पहचान के दस्तावेज
  • पासपोर्ट फोटो ड्राइंविग लाइसैस पैनकार्ड आधार कार्ड।
  • मनरेगा जाॅब कार्ड।
  • एनपीआर के अधीन आरजीआई द्वारा स्मार्ट कार्ड।
  • बैंक/डाकघर से जारी फोटो सहित पासबुक।
  • केन्द्रीय/राज्य सरकार सार्वजनिक सेक्टर इकाईयों/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटो सहित सेवा पहचान पत्र।

श्रम मत्रालय की योजनाओं के प्रवासी निर्वाचक जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20 क के अधीन उनके पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हुए है।

नर्वाचन के अंतिम तीन दिवसों में अवैध मंदिरा पर नियंत्रण के लिए अधिकारी नियुक्त

झाबुआ 21 नवम्बर 13/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने निर्वाचन के अंतिम तीन दिनों में अवैध मंदिरा के नियंत्रण के लिए संघन चैकिंग रोड गस्त एवं अवैध मंदिरा पर निगरानी रखने के लिए सहायक आबकारी अधिकारी एवं सहयोगी उप निरिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के लिए श्री आर.सी. बारोड़ मोबाईल नम्बर 9589861259, सहायक आबकारी अधिकारी एवं श्री संजेन्द्र मोरी मोबाईल नम्बर 9893522776, सहयोगी उप निरिक्षक की ड्यूटी लगाई है। विधानसभा क्षैत्र थांदला के लिए श्री आर जी शर्मा मोबाईल नम्बर 9425125673, सहायक आबकारी अधिकारी एवं श्री रविशंकर पुरोहित मोबाईल नम्बर 9424346605 की ड्यूटी लगाई है। विधानसभा क्षैत्र पेटलावद के लिए श्रीमती बसन्ती भूरिया मोबाईल नम्बर 8989913575, श्री के.सी रोईवाल मोबाईल नम्बर 9893738564 की ड्यूटी लगाई है। अवैध मंदिरा बिक्री भण्डारण आदि के संबंध में कोई भी शिकायत हो तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के उक्त नियुक्त शासकीय सेवको को उनके मोबाईल नम्बर पर सूचित करे ताकि विधानसभा निर्वाचन 2013 निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न हो सके।

कलावती भूरिया ने किया  सघन जनसम्पर्क

झाबुआ । विधानसभा की निर्दलीय प्रत्याशी सुश्री कलावती भूरिया ने बुधवार को बोरी हाट बाजार एवं रानापुर नगर का सघन जनसम्पर्क किया एवं मतदाताओं से अपील की कि क्षेत्र की जनता का समुचित विकास नही हो पाने ओर विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी समस्याये ंबनी रहने के कारण क्षेत्र का विकास नही हो पाया हेै । उन्होने कहा कि भाजपा क्षेत्र के विकास का दावा कर रही है लेकिन हकीकत मे क्षेत्र की जनता को कहीं भी विकास का लाभ नही मिला । जनता पूरी तरह त्रस्त है, कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक द्वारा भी निष्क्रियता के कारण कोई काय्र्र नही किया गया है । उन्होने पिछले चुनाव में जनता से जो वादे किये थे वे केवल छलावा साबित हुए कलावती ने कहा कि  लोग 25 नवम्बर को छत के पंखे के चुनाव चिन्ह का बटन दबा कर राजनैतिक पार्टियों के इन झुठे वादों के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करें । इस अवसर पर क्षेत्रीय नेताओं एवं सरपंच,पंच एवं कार्यकर्ताओं ने सुश्री कलावती भूरिया के पक्ष में  पंखे चुनाव चिन्ह पर बटन दबा कर विजयी बनावे । सुश्री कलावती भूरिया ने आज गुरूवार को झाबुआ विकासखंड के गा्रम चारोलीपाडा धरमपुरी, गोला आमलीफलिया, नेगडिया, मेहन्दीखेडा, सुलामउडा, झायडा, कल्याणपुरा, भगोर, कल्लीपुरा, कांचला, गेहलरछोटी, नरवलिया,झरनिया, पिपलिया,फुलमाल,माण्डली, आदि गा्रमों में जन सम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की । सुश्री भूरिया का मतदाताओं ने जगह जगह पर आत्मीय स्वागत कर विजयीबनाने का वादा किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: