संसद का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर से शुरू होगा और 20 दिसंबर तक चलेगा. रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति की नई दिल्ली में हुई बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया.
आम तौर पर संसद का शीतकालीन सत्र करीब एक महीने तक चलता है लेकिन इस बार पांच राज्यों मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ, राजस्थान, दिल्ली और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सत्र की अवधि में कटौती की गई है. इन सभी राज्यों में मतदान का काम चार दिसम्बर को समाप्त हो जायेगा और मतगणना 8 दिसंबर को होगी.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें