आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल की मौलाना तौकीर रजा खान के साथ मुलाकात पर खड़े हुए विवाद के बाद बरेली के इस मौलाना ने एक बार फिर से आप के प्रति अपना समर्थन जताते हुए कहा है कि वह और उनके समर्थक धर्मनिरपेक्ष एवं ईमानदार केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरा सहयोग देंगे।
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख खान ने मंगलवार को फोन पर बातचीत में कहा कि देश में सांप्रदायिकता और भ्रष्टाचार दो बड़े मुद्दे हैं। सांप्रदायिकता का ताल्लुक भाजपा और भ्रष्टाचार का ताल्लुक मुख्य तौर पर कांग्रेस से है। केजरीवाल इन दोनों के खिलाफ लड़ रहे हैं। इसलिए हिंदू, मुसलमान सभी को उनका साथ देना चाहिए।
पिछले दिनों बरेली में हुई मुलाकात पर खड़े हुए विवाद को तव्वजो नहीं देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे साथ केजरीवाल की मुलाकात को बेवजह विवादास्पद बनाया गया। वह एक धर्मनिरपेक्ष और ईमानदार नेता हैं। मैं और मेरे समर्थक दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनका पूरा सहयोग करेंगे। खान ने दंगे भड़काने और बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन के खिलाफ फतवा जारी करने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मेरे खिलाफ दंगा भड़काने का कोई मामला नहीं है। सभी जानते हैं कि फतवा मुफ्ती जारी करते हैं तो भला मैं फतवा कैसे जारी कर सकता हूं।
पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह से मुलाकात के बारे में तौकीर रजा खान ने कहा कि इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ हमारा गठबंधन है और आगे भी रहेगा। प्रमुख मुस्लिम संगठन जमात-ए-इस्लामी हिंद से भी आम आदमी पार्टी ने चुनाव में समर्थन देने की मांग की है। जमात के सचिव इंजीनियर सलीम ने कहा कि केजरीवाल कुछ दिन पहले हमारे पास आए थे। उनसे हमारी विस्तृत बातचीत हुई है। वह एक धर्मनिरपेक्ष नेता हैं और हम उनके समर्थन दिए जाने के आग्रह पर विचार कर रहे हैं।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें