टाटा समूह ट्रस्टों को अनियमित टैक्स छूटों से करोड़ों का राजस्व नुक्सान: कैग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 14 दिसंबर 2013

टाटा समूह ट्रस्टों को अनियमित टैक्स छूटों से करोड़ों का राजस्व नुक्सान: कैग

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने टाटा समूह के ट्रस्टों को अनियमित तरीके से टैक्स छूट देने के मामले में आयकर विभाग की खिंचाई की है। कैग के मुताबिक, टाटा समूह के दो ट्रस्टों को मिली इन छूटों से 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के राजस्व का नुकसान हुआ।

संसद में पेश की गई कैग की रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग ने जमशेदजी टाटा ट्रस्ट व नवाजभाई रतन टाटा ट्रस्ट को अनियमित तरीके से टैक्स छूट की इजाजत दी। इन ट्रस्टों ने कैपिटल गेन से हासिल हुई 3,139 करोड़ रुपये की रकम ऐसे क्षेत्रों में निवेश की जहां छूट हासिल करने की पात्रता नहीं है। इस रकम पर 1,066.95 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी बनती है। कैग ने 14 ट्रस्टों में कुल 1,090.03 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी की अनियमितता उजागर की है।

कैग के मुताबिक, इन मामलों में निवेश या तो सही तरीकों से नहीं किया गया या उसका लेखांकन सही तरीके से नहीं किया गया। आयकर विभाग ने निगरानी के बावजूद इन अनियमित टैक्स छूटों की इजाजत दी। कैग ने बताया कि जमशेदजी टाटा ट्रस्ट को वर्ष 2008-09 और 2009-10 में 1,905 करोड़ रुपये का कैपिटल गेन हुआ, जबकि नवाजभाई रतन टाटा ट्रस्ट को 1,234 करोड़ रुपये का कैपिटल गेन हुआ। इन ट्रस्टों ने यह रकम प्रतिबंधित निवेश क्षेत्रों में निवेश की जो कि आयकर अधिनियम की धारा 13 (1) (डी) के अनुकूल नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: