झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 14 दिसंबर 2013

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 दिसंबर)

स्पर्ष अभियान अन्तर्गत स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का आयोजन 16 दिसम्बर 13 से प्रारंभ

झाबुआ--कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि स्पर्ष अभियान अन्तर्गत आॅटिज्म ( स्वपरायणता), सेरेब्रल पाॅलीसी ( प्रमस्तिश्क घात) , मानसिंक मंदता (मंेटल रिटार्डेसन) और बहुविकलांग व्यक्तियो हेतु स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का आयोजन किया जा रहा हैै। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिलें के विकासखण्डों में रामा 16 दिसम्बर, मेघनगर में 17 दिसम्बर, झाबुआ में 19 दिसम्बर, कल्याणपुरा में 21 दिसम्बर, थान्दला में 03 जनवरी 14 , पेटलावद में 06 जनवरी 14, एवं राणापुर में 08 जनवरी को षिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

ह्रदय रोग परीक्षण शिविर कल, प्रसिद्ध चिकित्सक आवश्यक जांच के साथ देंगे परामर्श

झाबुआ-- रोटरी क्लब एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से शहर में प्रथम बार आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से ह्रदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बिना आॅपरेशन के ह्रदय रोग एवं खून के थप्पे (ब्लाॅक जेस) जमने जैसी बिमारियों के उपचार हेतु परामर्श दिया जाएगा। शिविर प्रातः 11 से शाम 6 बजे तक चलेगा। यह जानकारी देते हुए शिविर संयोजक प्रतापसिंह सिक्का एवं कार्यक्रम समन्वयक जयेंद्र बैरागी ने यह शिविर माधव बाग आयुर्वेदिक कार्डिएक अस्पताल के संस्थापक एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. रोहीत साने के मार्गदर्शन में होगा। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इसीजी, ब्लड, प्रेशर, शुगर टेस्ट कर उपचार हेतु आवश्यक परामर्श भी दिया जाएगा। शिविर में पंजीयन निःशु‘ल्क होगा वहीं जांच के भी मात्र 50 रूपए लिए जाएंगे। यह शिविर रोटरी सदन में आयोजित होगा। चिकित्सकों के अनुसार इस संस्था में उपचार के बाद ह्रदय के दर्द में कमी आती है तथा खून के ब्लाॅकजेस जिसके कारण ह्रदयघात होने की संभावना बनी रहती है। जिसका पूरी तरह से सफल ईलाज होता है। इस उपचार विधि में रोगी को 5-6 दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ता है। जिसमें पंचकर्म के साथ संतुलित आाहार, वैज्ञानिक दिनचर्या आदि के संबंध में रोगी को प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके कारण रोगी को बायपास सर्जर कराने की आवश्यकता नहीं होती है तथा धीरे-धीरे उसका ह्रदय सामान्य गति से चलने लगता है। रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश नागर ने बताया कि माधव बाग आयुर्वेदिक कार्डिएक अस्पताल एवं उनसे जुड़े हुए अन्य अस्पताल एवं क्लिनिकों में अब तक 50 हजार से अधिक ह्रदय रोगियों को सफल उपचार किया जा चुका है। इस संस्था के अब तक 2 अस्पताल एवं 160 क्लिनिक्स है।

किया जा रहा व्यापक प्रचार

इस शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार रोटरी क्लब एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। इसी के तहत शहर में 500 से अधिक पेंपलेट्स का वितरण किया जा चुका है वहीं एलाउंस के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी जा रहीं है। शिविर को सफल बनाने की अपील रोटरी क्लब सचिव उमंग सक्सेना, उपाध्यक्ष शारदा सिक्का, देंवेंद्र पटेल, कोषाध्यक्ष संजय व्यास एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की अध्यक्ष वंदना व्यास द्वारा कीया गया।

आज आचार्यश्री का 55 वा जन्मोत्सव धार्मिक आयोजनो के साथ मनाया, देवझिरी माणिभद्र तीर्थ पर हुआ महायज्ञ

jhabua news
झाबुआ । पवित्रतीर्थ स्थल देवझिरी तीर्थ में स्थित माणिभद्र जैन मंदिर पर षुक्रवार कों मौनी एकादशी के पावन अवसर पर पूज्य  आचार्य श्री सुयश विजय जी मसा के 55 वें जन्मदिवस के अवसर पर दिन भर आध्यात्मिक एवं घार्मिक आयोजन हुए। प्रातःकाल से श्रीमाणिभद्र महापूजन का भव्य आयोजन किया गया तथा  महापूजन आरती के साथ ही श्री माणिभद्र महायज्ञ हवन का आयोजन किया। पूज्य आचार्य श्री ने जानकारी देते हुए बताया कि महायज्ञ के माध्यम से विष्व षांति की प्रार्थना के साथ ही देष की सुख समृद्धि के लिये कामना की तथा समस्त आधी-व्याधि के निवारण के लिये आहूतिया डाली गई। पूज्य आचार्यश्री के अनुसार हवन सम्पन्न होने के बाद पत्रकार वार्ता का आयोजन देवझिरी स्थित माणिभद्र मंदिर परिसर पर  किया गया है। पत्रकार वार्ता में आध्यात्मिक,घार्मिक एवं देवझिरी माणिभद्र तीर्थ विकास के बारे में जानकारी दी । पत्रकार वार्ता के बाद स्वामी वात्सल्य सह भोजन का आयोजन किया गया। आचार्यश्री ने मीडिया सहित समस्त घर्म प्रेमियों को इस आयोजन में सहभागिता करने की अपील की है । मसा के जन्मदिवस के अवसर पर पत्रकार लोगो ने मसा को जन्मदिवस की बधाई दी एवं उनका सम्मान भी किया गया। इस कार्यक्रम में देवास, खण्डवा, राजगढ़, रतलाम, दाहोद औंर झाबुआ, कल्याणपुरा आदि स्थानो से श्री संघ के लोग इस आयोजन में पधारें। देर षाम को आचार्य भगवंत इंदौर की ओर विहार किया।

कोई टिप्पणी नहीं: