- पटना वि॰ वि॰ के हाॅस्टलों को पुलिस द्वारा जबरन खाली कराये जाने का विरोध, दोषियों पर कार्रवाई करने के बदले छात्रों को प्रताडि़त कर रही है पुलिस, फैसला वापस ले अन्यथा होगा। उग्र आंदोलन-प्ैथ्
पटना वि॰ वि॰ 12.दिसम्बर, 2013, आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेषन ने पटना वि॰ वि॰ के हाॅस्टलों को खाली कराये जाने एवं सील किये जाने का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि यह फैसला छात्र एवं षिक्षा हित के विपरित है। । प्ैथ् राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाये सभी छात्रों को प्रताडि़त कर रही है तथा वि॰वि॰ के सभी हाॅस्टलों को खाली कराकर सील किया जा रहा है जो किसी भी तरह से लोकतांत्रिक नहीं है। प्ैथ् के राज्य सह सचिव पीयूष रंजन झा ने कहा कि प्रतिकूल मौसम में छात्रों को हाॅस्टल से बाहर करना प्रषासन की असंवेदनाषीलता एवं सोची समझी साजिष का नतीजा है। पटना में निजी मकानों के किराये में बेतहाषा वृद्धि के कारण छात्र पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर होंगे। सरकार राजभवन एवं वि॰वि॰ प्रषासन तत्काल हस्तक्षेप कर छात्रों को हाॅस्टल वापस करें।
। प्ैथ् ने फैसला वापस नहीं लिये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें