झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 13 दिसंबर 2013

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसंबर)

गैल के सम्पूर्णा महिला क्लब ने भेंट की निःषक्त छात्रों को आवष्यक वस्तुएॅं

jhabua newsजिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ में संचालित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के छात्रावास एवं प्राथमिक शाला केन्द्र में गैल के सम्पूर्णा महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमति सुमन मित्तल, सचिव श्रीमति रमा लक्ष्मी रेड्डी के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष श्रीमति पी. श्री पावनी श्रीमति आशा डावर एवं श्रीमति सुनिता मनहर ने उपस्थित होकर छात्रावासी बालकों के लिए 50 बेडशीट एवं पीलो कवर्स तथा शाला के लिए 4 दरीयाॅ, 2 टेबल व 2 कुर्सीयाॅं भेंट की । इस अवसर पर केन्द्र के बालकों ने सम्पूर्णा महिला मण्डल के सदस्यों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसे क्लब की सदस्याओं ने सराहा इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा ने केन्द्र के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाॅ बच्चों का अनुशासन देखते ही बनता है, और इनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम देखकर ये बिलकुल ही नहीं लगता कि ऐसे प्रेरणास्पद और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बालक निःशक्त है, यहाॅ यह भी देखने में आया कि निःशक्त बालकों के साथ सहज रूप से सामन्य बालक-बालिकाएॅ भी पढ़ाई कर रहे है निश्चित यहाॅ का स्टाफ पूरे मन से इस पावन कार्य को कर रहा है जिसकी चमक बच्चों के चेहरे पर झलकती है । कार्यक्रम में केन्द्र के मनोज वसुनिया, पण्ढ़री पाठेकर राकेश सेम्यूअल, अरूण महाकुड, प्रवीण भाबोर शहनाज़ खानएलिजाबेथ रावत, आशीष पाण्डेय, संगीता परमार एवं केन्द्र के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा ।  कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के गैल के सहायक मैनेजर राहिंग डामोर ने किया व अंत में आभार जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के समन्वयक शैलेन्द्र सिंह राठौर ने माना ।

 ट्रेक्टर ट्रालियों एवं बिगड़े वाहनों पर रेडियम लगाये जाने की अपील:

झाबूआ--पुलिस अघीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि प्रायः यह देखा गया है कि ट्रेक्टर ट्राली खराब हो जाने पर उसे बीच सड़क पर ही छोड़ दिया जाता है, साइड में खड़ा नहीं रखा जाता है। ट्रेक्टर ट्रालियों में रेडियम लगा हुआ नहीं रहता है, चारों ओर अंधेरा रहता है, जिसके कारण से रात्रि में चलने वाले वाहन चालकों को कुछ भी दिखाई नहीं देता है। रात्रि में अधिकांशतः एक्सीडेण्ट इन्हीं कारणों से हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने ट्रेक्टरों के मालिकों से यह अपील की है कि वे ट्रेक्टर ट्रालियों में आगे एवं पीछे की तरह रेडियम लगवायें ताकि वाहन चालकों को रात्रि में दूर से ही यह दिखाई दे सके कि वहाॅं पर ट्रेक्टर ट्राली रखी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात्रि में ट्रेक्टर ट्राली से होने वाले दुर्घटना के अपराधों को रोकने हेतु झाबुआ पुलिस द्वारा भी ट्रेक्टर ट्राली पर रेडियम लगवाये जाने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने समस्त वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों से यह अपील की है कि यदि उनके वाहन रास्ते में बिगड़ जाते हैं, वाहन बिगड़ जाने के कारण वे बीच सड़क पर खड़े रहते हैं, चारों तरफ अंधेरा रहता है, वाहन के नीचे या वाहन के अंदर वाहन चालक, वाहन क्लीनर आदि लोग सो भी जाते हैं। इस प्रकार के वाहनों में वे सबसे पहले यह देख लेवें कि वाहन के आगे एवं पीछे की ओर रेडियम लगा हुआ है या नहीं। यदि रेडियम नहीं लगा हुआ है तो वे तत्काल वाहन पर रेडियम लगवा लेवें ताकि दुर्घटना के अपराध घटित न हो सकें, किसी प्रकार की जन-धन की हानि न हो सके क्योंकि अंधेरा होने के कारण बिना रेडियम लगे वाहन, ड्रायवरों को दिखाई नहीं दे पाते हैं, जिसके कारण गंभीर दुर्घटना हो जाती हैं। सड़क पर यातायात न होने के कारण सड़क खाली होने से रात्रि में वाहक चालक अधिक रफ्तार से वाहन चलाते हैं, बिना रेडियम लगे वाहन से टक्कर होने पर जन-धन की भारी हानि होती है क्योंकि अंधेरा होने के कारण बिना रेडियम लगे वाहन रात्रि में वाहन चालकों को दूर से दिखाई नहीं दे पाते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समस्त था0प्र0 एवं अ0अ0पु0 को निर्देश दिये हैं कि ऐसे खराब पड़े हुए वाहन संज्ञान में आने पर उन पर रेडियम लगवाये जाने हेतु वे आवश्यक कार्यवाही करें।  

 महिला के साथ छेड़छाड़ 

झाबूआ--फरियादिया सुनीता पति कमलेश बघेल, उम्र 30 वर्ष, निवासी टीचर काॅलोनी झाबुआ अपने लड़के को स्कूल छोड़ने के लिये जा रही थी कि आरोपी कमलेश पिता विजय सिंह चैहान, निवासी एल0आई0सी0 काॅलोनी झाबुआ ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ा व छेड़छाड़ करने लगा, 15 दिन पूर्व से आरोपी फरियादिया को बुरी नीयत से देखता रहा व जान से मारने धमकी देता रहता था। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 726/2013, धारा 354-घ, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 थांदला मे हूई लाखो की चोरी  

झाबूआ-- थांदला निवासी फरियादी जयचंद्र प्रसाद पिता बालकृष्ण आचार्य, उम्र 61 वर्ष, निवासी 56, आजाद मार्ग अपने परिवार सहित शादी में बाहर गये थे, कोई अज्ञात बदमाश फरियादी के घर का दरवाजे का कुंदा तोड़कर अंदर प्रवेश कर सोने-चांदी के जेवरात, एलसीडी, कम्प्यूटर एवं नगदी चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 549/13, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नव रसों से सरोबार रहीं चरैवेती काव्य संगोष्ठी
  • 11.12.13. के शुभ  संयोग पर हुआ आयोजन

झाबुआ-- 11.12.13 के शुभ संयोग के दिन रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा स्थानीय रोटरी सदन में चरैवेती काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आजाद जिला साहित्य परिषद्, नवलेखन संस्था, अखिल भारतीय साहित्य संस्था के साहित्यकारों द्वारा स्वरचित रचनाओं का सुंदर काव्य पाठ किया गया। इसमें उपस्थित साहित्यकारों द्वारा वीर, श्रृंगार, हास्य, औज सहित नव रसों की कविताओं की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजाद जिला साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मोदी ‘दर्द’ एवं विशेष अतिथि पूर्व अध्यक्ष एवं क्लब प्रशिक्षक मनीष व्यास थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी साहित्यकारों ने अपना परिचय दिया। इसके पश्चात् श्रीमती मंगला गरवाल द्वारा वंदना के साथ सामूहिक विषय पर युवाओं को प्रेरणा देते हुए सुंदर कविता की प्रस्तुति दी। नवागत कवियत्री श्रीमती शीला सिसौदिया ने भी अपनी पहली रचना का पाठ किया। साहित्यकार श्रीमती श्रीमती गौरी कटारा ने ‘आंसू’ विषय को लेकर सुंदर कविता का पाठ किया। वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. वाहिद फराज ने अपनी चिर-परिचित शैली में बहुत ही उम्दा रचनाएं प्रस्तुत की। जिसमें माता-पिता के प्रति पूर्ण समर्पण का भाव जुड़ा रहा। अध्यक्ष विरेंद्र मोदी ने 11.12.13 तिथि के महत्व को प्रतिपादित करते हुए एक मुक्तक के साथ सुंदर श्रृंगार गीत की प्रस्तुति दी। साहित्यकार भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ ने अपने नए अंदाज में हास्य कविता का वाचन किया। ‘मां’ कविता के रचनाकार मनोज जैन ने सुंदर श्रृंगार रस के गीत सुनाए। सेवानिवृत्त प्राचार्य फुलपगारे ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई देते हुए देश प्रेम की भावनाओं से ओतप्रोत राष्ट्र भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। कवि प्रकाश त्रिवेदी ने झाबुआ की संस्कृति भगौरिया पर सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। कवि एवं शायर एजाज नाजी धारवी ने अपने रोटरी रत्न के सम्मान में एक सुंदर गजल प्रस्तुत की। प्रसिद्ध साहित्यकार लोकेंद्रसिंह चैहान ने अपने अध्यापन कार्य सुबह 10 से शाम 5 बजे तक के विषय को लेकर संवेदनाओं से परिपूर्ण काव्य पाठ किया। डाॅ. जय बैरागी ने समय एवं जिंदगानी विषय पर अपनी प्रसिद्ध कविता का पाठ कर उपस्थित श्रोतागणों से बहुत दाद बटोरी। कार्यक्रम का सफल संचालन विभिन्न छोटी-छोटी मुक्तक एवं कविता के माध्यम से यशवंत भंडारी ने किया। आभार कार्यक्रम समन्वयक जयेंद्र बैरागी ने माना। इस अवसर पर श्रोतागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण 500 से अधिक कार्यकर्ता होगें शामील 

झाबुआ--प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आम जनता काफी उत्साहित है। जिला भाजपा अध्यक्ष निर्मला भूरिया, जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप  में 14 दिसम्बर को  शिवराजसिंह चैहान जम्बुरी मैदान भोपाल में 5 लाख लोगों के बिच तीसरी बार मुख्यमंत्री के पद की शपथ ग्रहण करेगें । इस अवसर पर झाबुआ जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं भाजपा पदाधिकारी  मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामील होने के लिये रवाना होगें । जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्तागण भाग लेगें वही झाबुआ से ही 8 बसों एवं एक दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों से करीब 500 से अधिक लोग नव निर्वाचित विधायक शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में शिवराजसिंह चैहान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिये आज 13 दिसम्बर को प्रातः काल में भोपाल से प्रस्थान करेगें ।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी ।

आज से शुरू होगा दो दिवसीय गीता जयन्ती समारोह

झाबुआ--नगर मे आज 13 दिसम्बर से गीता जयन्ती के अवसरपर दो दिवसीय धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन शुरू होगें । समिति के छोगालाल मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि  अनन्त विभूषित, धर्मसम्राट, ब्रह्मलीन ,दण्डी स्वामी पूज्य श्री मोहनानन्द जी सरस्वती की असीम कृपा से  49 वें गीता जयन्ती के शुभ अवसर पर  श्री हेमन्त ब्रह्मचारी  के सु सानिध्य मं  प्रवचनकार राकेषजी पाठक सागर द्वारा  स्थानीय माहेश्वरी समाज के लक्ष्मीपति  मंदिर  धर्मशाला में  दो दिनां तक सायंकाल साढे 7 बजे से भगवत गीता पर विशिष्ठ शैली में  प्रवचन देकर आध्यात्मिक आनन्द की अनुभूति प्रदान करेगें । गीता जयन्ती समारोह के अवसर पर आयोजकों ने नगर की धर्म प्राण जनता से अनुरोध किया है कि आज से प्रारंभ हो रहे दो दिवसीय भगवत गीता के प्रवचन का अधिक से अधिक आनन्द उठा कर धर्मलाभ प्राप्त करें 

आज आचार्यश्री का 55 वा जन्मोत्सव मनाया जावेगा 
  • देवझिरी माणिभद्र तीर्थ पर होगा महायज्ञ का आयोजन 

झाबुआ--देवझिरी तीर्थ स्थल पर आज 13 दिसम्बर को मौनी एकादशी के पावन अवसर पर पूज्य  आचार्य श्री सुयश विजय जी मसा के 55 वें जन्मदिवस के अवसर पर दिन भर आध्यात्मिक एवं घार्मिक आयोजन होगें । देवझिरी में बिराजित आचार्य श्री सुयशविजय जी  मसा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातःकाल 8 बजे से श्रीमाणिभद्र महापूजन का भव्य आयोजन किया गया है । तथा महापूजन आरती के साथ ही श्री माणिभद्र महायज्ञ हवन का आयोजन किया जावेगा । पूज्य आचार्य श्री ने जानकारी देते हुए बताया कि महायज्ञ के माध्यम से विश्व शांति की प्रार्थना के साथ ही देशकी सुख समृद्धि के लिये कामना की जावेगी तथा समस्त आधी-व्याधि के निवारण के लिये आहूतिया डाली जावेगी । पूज्य आचार्यश्री के अनुसार हवन सम्पन्न होने के बाद पत्रकार वार्ता का आयोजन देवझिरी स्थित माणिभद्र मंदिर परिसर पर  किया गया है । आचार्यश्री के अनुसार पत्रकार वार्ता में आध्यात्मिक,घार्मिक एवं देवझिरी माणिभद्र तीर्थ विकास के बारे में जानकारी दी जावेगी ।  पत्रकार वार्ता के बाद स्वामी वात्सल्य सह भोजका आयोजन किया गया है । आचार्यश्री ने मीडिया सहित समस्त घर्म प्रेमियों को इस आयोजन में सहभागिता करने की अपील की है ।

राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रवास पर

राजगढ़ (धार) - अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् व तरूण परिषद् के राष्ट्रीय पदाधिकारी धार - झाबुआ जिले की विभीन्न शाखाओ में पहूँच कर बैठक लेकर शाखाओ में नई उर्जा प्रदान करेगें। परिषद् राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री दिनेष मामा ने बताया कि परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेष भई धरू, राष्ट्रीय महामंत्री श्री अषोक श्रीश्रीमाल, तरूण परिषद् केन्द्रीय अध्यक्ष शषांक लुणावत के साथ अनेक राष्ट्रीय व प्रादेषीक पदाधिकारी व कार्यकारीणी सदस्य धार व झाबुआ जिले की विभीन्न शाखाओ में 15 दिसम्बर को थांदला, राणापुर, जोबट व अलिराजपुर मे,    16 दिसम्बर को बाग, कुक्षी, टाण्डा, रिंगनोद मे, 17 दिसम्बर को झाबुआ, पारा, टाण्डाखेडा, लाबरिया में बैठक लेगें। साथ ही जोबट मे भाभरा व खट्टाली की व टाण्डाखेडा मे दसई एवं लाबरिया मे बरमण्डल शाखाओ की बैठक होगी। बैठक मे नवयुवक, महिला, तरूण व बालिका परिषद् के सदस्य उपस्थित रहेगें।

यात्रा संघ श्री मोहनखेडा तीर्थ आयेगा

राजगढ़ (धार) - राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयन्तसेन सुरीष्वरजी म.सा. की पावन निश्रा मे निकले बड़नगर मोहनखेडा तीर्थ पैदल यात्रा संघ 19 दिसम्बर को मोहनखेडा तीर्थ पहूँचेगा। जहाँ संघपति की तीर्थ माल होगी। परिषद् राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री श्री दिनेष मामा ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा संघ 13 दिसम्बर को प्रस्थान कर बदनावर, कोद, बिडवाल, दसई, टाण्डाखेडा, श्री भोपावर तीर्थ, राजगढ़ आदि स्पर्षना करते हुए 19 दिसम्बर को श्री मोहनखेडा तीर्थ पहूँचेगा। जो तिर्थमाल के पश्चात श्री जयन्तसेन म्यूजियम मे पहूँचेगा, जहाँ संघपति का बहूमान ट्रस्ट द्वारा कीया जावेगा। इस यात्रा संघ मे राजगढ़ नगर से भी अनेक श्रद्धालु सम्मिलित हुए है।

शासकीय योजनाओं में लोन स्वीकृति में प्रगति लाये
  • जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ--सभी बैंकर्स अपनी शाखा में लगे शासकीय योजनाओं के लोन स्वीकृति के लिए विभागों द्वारा स्वीकृत प्रकरणों में लोन स्वीकृति के कार्य में प्रगति लाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में बैंक प्रतिनिधियों को दिये। बैठक कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत की अध्यक्षता में आज 12 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, एलडीएम श्री पाण्डे सहित विभागीय अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, रानी दुर्गावती स्वरोजगार योजना, दीनदयाल रोजगार योजना, मुख्यमंत्री कारीगर स्वरोजगार योजना, मछलीपालन विभाग की पोंण्डकल्चर योजना, स्वर्णजयंती शहरी रोजगार योजना, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, कुटीर विकास योजना, स्वयं सहायता समूहो को क्रेडिट लिन्केज, किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन वितरण की प्रगति की बैंक वार चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में आर.सेटी प्रशिक्षण केन्द्र की प्रगति की समीक्षा भी की गई।

सोनोग्राफी सेन्टरो की स्वीकृति शासकीय नियमानुसार करे
  • पीसीएण्ड पीएण्डडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ --सोनोग्राफी सेन्टरो की स्वीकृति शासकीय नियमानुसार करे। समिति सदस्य अपने क्षेत्र के सोनोग्राफी सेन्टरों का विजिट कर रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौपे। उक्त निर्देश विगत 11 दिसम्बर को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न पीसीएण्ड पीएण्डडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती कियावत ने की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुभाष बर्वे, डाॅ. रजनी डाॅवर, प्रभारी अधिकारी पीसीएण्ड पीएण्डडीटी डाॅ. गणावा सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।

जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न

झाबुआ-- कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्टेंण्डिग कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में निर्वाचन व्यय लेखा के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में प्रभारी अधिकारी श्री मण्डलोई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रधुवंशी, एसडीएम पेटलावद श्री विष्णु कमलकर सहित अभ्यर्थियों के राजनीतिक एजेन्ट उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि सभी अपने विधानसभा निर्वाचन 2013 का व्यय लेखा 7 जनवरी 2014 तक अनिवार्य रूप से निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाये। जनवरी 2014 की स्थिति में नवीन मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाना है। इसके लिए अभी मतदान केन्द्रों पर अपने बी.एल.ए नियुक्त करे, ताकि मतदाता सूची शुद्ध एवं त्रुटिरहित बन सके। बैेठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की।

कोई टिप्पणी नहीं: