बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को भी विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहा। मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने 'हुंकार रैली' के दौरान हुए आतंकवादी विस्फोट की घटना की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के बाद भाजपा के सदस्य सरकार से 27 अक्टूबर को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान आतंकवादी विस्फोट घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामा को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही दोपहर भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा, "विस्फोट की घटना चूक का नतीजा है। उन्होंने कहा कि आखिर वह चूक कहां और कैसे हुई इसकी जांच की जानी चाहिए। इस पूरे मामले में सीबीआई की जांच की जानी चाहिए।"
उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर को अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार मोदी की रैली के दौरान गांधी मैदान में सिलसिलेवार बम विस्फोट किए गए थे। जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें