चंपारण (बिहार) की खबर 10 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 10 दिसंबर 2013

चंपारण (बिहार) की खबर 10 दिसंबर)

शाहनवाज बने छात्र समागम कें प्रदेश महासचिव

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) बिहार प्रदेश छात्र समागम के अध्यक्ष डाॅ. रंजन कुमार ने अपनी प्रदेश इकाई का पुनर्गठन किया है। नयी इकाई में एक महत्वपूर्ण पद  प्रदेश महासचिव पर नरकटियागंज के युवा, संघर्षशील व युवाझारू छात्र नेता को मनोनित किया है। प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने देखा कि श्री रिजवान ने बिहार के छात्रों में नये उर्जा का संचार किया तो उन्होने उन्हे पुरस्कृत करते हुए प्रदेश महासचिव पद पर मनोनित किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने श्री कुमार को बधाई देते हुए शाहनवाज रिजवान से अपेक्षा किया है कि वे छात्र समागम को सशक्त व क्रियाशील बनाए रखने में अपनी उर्जा का सदुपयोग करेंगे। शाहनवाज के मनोनयन पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनौवर आलम, महासचिव सन्नी जायसवाल, जिला महासचिव ओमजी मिश्र, अनीश आलम, प्रखण्ड अध्यक्ष डाॅ. गुलाम साबीर, नगर अध्यक्ष सरफराज आलम, प्रवीण कुमार, नदीम अख्तर, गुडडू कुमार, अरमान शाह, म.सलमान, मनीष मिश्र, रंजीत मिश्र, आशुतोष, जद यु के निर्वाचित अध्यक्ष जयकिशन ठाकुर, विनोद मिश्र, अफान हसन, कुणाल यादव, जावेद अख्तर, संदीप कुमार उर्फ बबलू श्रीवास्तव, मनान अंसारी, रंजीत यादव, व्यवसायी अनिल कुमार, अमीत बनर्जी म.जाहिद, म.इरशाद, अरूण यादव, सोनू कुमार तिवारी, म.दाउद, म.परवेज आलम और संजय कुमार ने बधाई दिया है।

राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाया टीपी वर्मा काॅलेज में एड्स जागरूकता अभियान 

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) टीपी वर्मा काॅलेज में एड्स जागरूकता अभियान के तहत 9 दिसम्बर को एक कायक्रम का आयाोजन किया गया। जिसमें प्रो. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एड्स का ज्ञान ही उसके बचाव का एक मात्र उपाय हैं। एडस का ज्ञान सर्व प्रथम माँ-बाप से ही बच्चो को मिल सकता है। उसके बाद शिक्षक सही मार्ग दर्शन दे सकते हैं। एड्स पर विचार देते हुए कोमल पाण्डेय ने कहा कि एड्स बिमारी नही बीमारियों का एक समूह है, जो शरीर की प्रतिरक्षण प्रणाली को ध्वस्त कर देता है। टीपी वर्मा काॅलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित इस कार्यशाला के कार्यक्रम प्रभारी प्रा.े समरेन्द्र सहाय सुमन ने कहा कि एड्स की भयावहता से भयाक्रान्त होने ही आवश्यकता नहीं, इससे बच निकलने के सुरक्षित रास्ते पर आम व खास आदमी को चलना होगा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बेझिझक खुलकर विचारों का आदान प्रदान करते हुए कहा कि कई एजेन्सियों ने एक खास उत्पाद की विक्री के लिए उसका प्रचार-प्रसार किया। सुरक्षित यौन संबंध के अलावे उन वक्ताओं ने कहा कि खून के आदान प्रदान के समय भी सावधान रहने की आवश्यकता है। काॅलेज की छात्राओं का प्रतिनिधित्व करती हुई इण्टर विज्ञान की छात्रा दीक्षा ने नृत्य प्रस्तुति की जबकि छात्रों की ओर से कृष्णा ने नृत्य प्रदर्शित कर उपस्थित लोगो का मनमोह लिया। संदीप कुमार चैबे, अशरफ आलम, कोमल पाण्डेय, शालिनी सहाय और रूपम राय की नाट्य प्रस्तुति एड्स और कार्यालयकर्मी ने अच्छा संदेश दिया। जिससे यह शिक्षा मिली की एड्स का मुकाबला व बचाव कीजिए पीडि़त से नहीं। अंशु कुमारी के नृत्य सत्यम् शिवम् सुन्दरम् जिसमें उसने हाथ में दीपक लेकर कला को प्रदर्शित किया तो उपस्थित शिक्षक, छात्र-छात्राएँ व अतिथियों ने उसकी सराहना की। दो दिवसीय कार्यक्रम एड्स उन्मुलन अभियान के तहत कार्यक्रम में चित्र प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। महाविद्यालय के कार्यक्रम में प्रो. अजय कुमार सिन्हा, प्रो.उपेन्द्र तिवारी, प्रो. नर्मदेश्वर ओझा, प्रो विमल वर्मा, आनन्द वर्मा, सुभाष ठाकुर, जीतेन्द्र कुमार, अतुल कुमार, नन्द किशोर प्रसाद, अनुप तिवारी और तनवीर आलम ने अपने विचार व उपस्थिति से कार्यक्रम को बुलन्दी पर पहुंचा दिया। इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्राचार्य की अनुपस्थिति सबको खली। 

बिहारी संघर्षशील व परिश्रमी होते हैः रमारमण सिंह

narkatiaganj news
नरकटियागंज(अवधेश) राष्ट्रीय मानवाधिकार के 65 वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में शहर के भैरवी काॅम्प्लेक्स में अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन की कार्यकारणी की एक बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक की अध्यक्षता बिहार मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमा रमन सिंह ने की। संगठन के अध्यक्ष्ज्ञ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इन दिनों मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। राज्य ही नहीं पूरे देश में मानवाधिकार की रक्षा के लिए आम आदमी को आगे आना होगा। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पहले उन्होंने बिहार की जनता को बधाई दिया और कहा कि सभी बिहारी काफी संघर्षशील व परिश्रमी होते है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहारी अपनी प्रतिभा का लोहा सिर्फ अपने देश वरन् विश्व में मनवा चुके हैं। उन्हे समुचित सम्मान की आवश्यकता है, बिहार की असंख्य गरीब जनता की आवाज को दबाने की कुत्सित प्रयास को अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन विरोध करेगा। हमारा संगठन आतंकवाद और भ्रष्टाचार का विरोध करेगां मानवाधिकार के क्षेत्र में काम करने वाली गैर सरकारी संगठनों को हम सहयोग करेंगे। संगठन भविष्य में प्राकृतिक असंतुलन, मानवाधिकार और हिंसा विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर लोगों की जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रयासरत रहेगा। मंगलवार को आयोजित बैठक मे जगमोहन सिंह, रणविजय सिंह, द्वारिका प्रसाद, विजय सिंह यादव, प्रदीप कुमार, मनान अंसारी, मनोज कुमार, प्रेमनाथ पासवान, धनंजय कुमार, मुकेश कुमार, आशीष कुमार, राणा विश्वास व अन्य शामिल हुए।

आग से झुलसा

नरकटियागंज(पच) शहर के (प्रकाश नगर) नया टोला वार्ड नम्बर 13 निवासी लालू साह के घर में गैस खुला रह जाने के कारण लगी आग में उसके पुत्र उमेश सर्राफ झुलस गये, उन्हे बचाने गये पड़ोसी कुन्दन कुमार झुलस गया। कुन्दन का प्राथमिक उपचार सरकारी अस्पताल नरकटियागंज में किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: