चंपारण (बिहार) की खबर 14 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 14 दिसंबर 2013

चंपारण (बिहार) की खबर 14 दिसंबर)

पनेरिया बीओपी एसएसबी और वन विभाग ने चैपेता जब्त किया

नरकटियागंज(पच) वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के कर्मियों व सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने विगत शुक्रवार को भारत-नेपाल सीमा के पीलर संख्या 430/6 के पास करीब 100मीटर के दायरे से सात साईकिल पर सवार 9 लकड़ी के चैपेता जब्त किया। बताते है कि वन विभाग और एसएसबी के जवानों की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार की रात करीब 9.30बजे नेपाली तस्करो की एक टोली लकड़ी की तस्करी करते दिखे, जवानो की ललकार पर वे साईकिल व लकड़ी छोड़ फरार हो गये। एसएसबी के सहायक सेनानायक एके अवधिया ने बताया कि बरामद लकड़ी का बाजार मूल्य 66 हजार 4 सौ रूपये आंका गया है।

बिना उपभोग के बिजली विपत्र का मामला छाया रहा विकास शिविर में

नरकटियागंज(पच) स्थानीय प्रखण्ड के सुगौली में शनिवार को विकास शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सर्वाधिक मामले बिजली विभाग के गलत बिलिंग का सामने आया। ग्रामीणों ने तीन सामूहिक आवेदन दिया, जिसमें सैकड़ों उपभोक्ताओं के हस्ताक्षर है। सबकी शिकायत है कि उन्होंने बिजली का उपभोग किया नहीं और विभाग ने उनके नाम पर विद्युत विपत्र भेज दिया। दूसरे नम्बर पर राजस्व विभाग के मामले सामने आये जिसमें तीन बजे तक करीब पाँच दर्जन मामले पड़े। मनरेगा के तहत 20 शिकायत और इन्दिरा आवास योजना में 17 लाभुको ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से शिकायत किया कि उन्हे दूसरी किस्त नहीं मिल सकी है। आपूर्ति विभाग के संबंध में सुगौली पंचायत से समाचार लिखे जाने तक कोई शिकायत नहीं मिल सकी है। सुगौली के विकास शिविर में बीडियो बासुदेव बैठा निराला, अंचल निरीक्षक डाॅ.चन्द्रशेखर तिवारी और आपूर्ति विभाग के पणन् पदाधिकारी अशोक कुमार के अलावे राज्वकर्मी शामिल हुए।

विशेष वाहन जाँच के दौरान दर्जनों वाहन जब्त

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) जिला के पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शहर में चलाये जा रहे मोटर साइकिल जाँच के दौरान करीब 5 दर्जन दो पहिया वाहन और तीन पहिया वाहनो को शिकारपुर पुलिस ने जब्त किया हैं। इस दौरान शहर व आस पास के इलाका से आने वाले दुपहिया वाहन चालकों में खौफ बना रहा। क्षेत्र में बढ रही ंअपराधिक घटनाआंे व नक्सली धमकी के मद्देनज़र पुलिस की इस कार्रवाई की सर्वत्र सराहना की जा रही है। वाहन जाँच के दौरान अवर निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार और सहायक अवर निरीक्षक रामानन्द सिंह मुस्तैद रहे। इसके पूर्व भी जीतेन्द्र कुमार और आरएन सिंह के नेतृत्व मे मोटर साईकिल की जाँच की गयी और दर्जनों मोटर साईकिल को पुलिस ने तीन सवारी लेकर चलने और बिना कागजात के मोटर वाहनों को जब्त किया था। विगत दिनों एसपी सौरव कुमार शाह ने शिकारपुर थाना के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया था कि कोई वाहन पकड़ कर नहीं रखे। उसका सीजर बनाकर शीघ्र जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजी जाए और उसकी प्रति उन्हे प्रेषित किये जाए।

नप के मुख्यपार्षद को पितृशोक

नरकटियागंज(पच) नगर परिषद के मुख्य पार्षद सुनिल कुमार के पिता रामाज्ञा प्रसाद का निधन शुक्रवार रात हो गयी। उन्होंने 8 दशक अपने जीवन का बिताया और भरा पूरा परिवार छोड़ गये। उनके ज्येष्ठ पुत्र सुनिल कुमार नगर परिषद के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे है और अन्य भी समाजिक व व्यवसायिक कार्यो के माध्यम से सेवा कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वे योगापट्टी थाना क्षेत्र से व्यवसाय के सिलसिले में नरकटियागंज पहुँचे और अपनी अच्छी पहचान बनाई । उनके बताये मार्ग पर चलते हुए उनके पुत्रों ने समाजिक क्षेत्र में अपनी उँची पहचान बनाकर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद तक पहुंचे हैं। समाज के गणमान्य लोगों ने उनके निवास पर पहुँचकर मुख्यपार्षद को ढाढस बँधाया और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया। मुख्य रूप से विधायक सतीश चन्द्र दूबे व अन्य गणमान्य उनके अन्तीम संस्कार में शामिल हुए। उनके पिता रामाज्ञा प्रसाद के पार्थीव शरीर को उनके निवास पर रखा गया, तदुपरान्त हिन्दू रीति रिवाज से हरबोड़ा नदी के तट पर्र अिग्न को समर्पित कर दिया गया।

मधुकान्त बने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी

narkatiaganj news
नरकटियागंज(अवधेश) नगर परिषद नरकटियागंज के विकास कार्यों में अब तेजी आने की उम्मीद की जा सकती है। शुक्रवार की देर शाम नगर परिषद कार्यालय में जिला के वरीय उप समाहर्ता मधुकान्त ने कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर अपना योगदान दे दिया है। उनके योगदान के समय मुख्य पार्षद सुनिल कमार, उप सभापति व नगर के पार्षदगण मौजूद दिखे। इसके पूर्व मधुकान्त बेतिया में रह कर प्रशासनिक कार्यो को विधिवत अंजाम देते रहे है। नगर परिषद के विवादों के मद्देनजर जिला पदाधिकारी ने उन्हे गुरूत्तर दायित्व सौंपा है। गौरतलब है कि विकास कार्यो की अनदेखी के कारण नगर परिषद के करीब 16 करोड़ रूपये वापस करने की बात नगर में काम कर रही एजेन्सी सूत्रों ने दी है। नगर पार्षदों ने भी इस बात पर अपनी चिन्ता से लोगों को अवगत कराया था। मधुकान्त ने नगर परिषद के कर्मियों से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का आग्रह किया। नगर विकास के हित में नगर परिषद के पार्षदों से पूर्ण सहयोग की अपील भी नवागत कार्यपालक पदाधिकारी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: