ज्वालामुखी कालेज के सरकारीकरण के लिए मुख्यमंत्री का आभार
ज्वालामुखी में उन लोगों के राशन कार्ड बन रहे हैं। जिनका अपना कोई ठौर ठिकाना नहीं
ज्वालामुखी, 25 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । सरकारी दावों के विपरीत ज्वालामुखी में उन लोगों के राशन कार्ड बन रहे हैं। जिनका अपना कोई ठौर ठिकाना नहीं है। यह लोग बाहर से यहां आकर बसे हैं। सरकार निति के मुताबिक सस्ते राशन पर हिमाचल के गरीबों का ही पूरा हक है। व दूसरी जगह उसी सूरत मे राशन कार्ड बन सकते हैं। जिनके कार्ड पहले स्थान पर रद् हो गये हों लेकिन ज्वालामुखी में जाली राशन कार्डों पर अंकुश नहीं लग पाया है। इलाके में बड़े पैमाने पर जाली राशन कार्ड बनाये गये हें। यह लोग आसानी से सरकारी खजाने को न केवल चपत लगा रहे हैं। बल्कि जरूरतमंदों का राशन भी हड़प रहे हैं। इलाके में बड़े पैमाने पर प्रवसी लोगों के राशन कार्ड बनाये गये हैं। कुछ लोग तो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से हैं। कायदे के मुताबिक ऐसे लोगों के राशन कार्ड तभी बन सकते हैं। जब यह लोग अपने पुराने स्थान में बने राशन कार्ड से अपना नाम कटवा लें। लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हो पाया। लिहाजा यह लोग दोहरा फायदा ले रहे हें।
ज्वालामुखी में तहसील तो बनी लेकिन वह भी अधूरी
ज्वालामुखी, 25 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में तहसील तो मिली, परंतु लोगों को तहसील की बुनियादी सुविधाएं न मिल पाने से उनमें सरकार से बड़ी नाराजगी है। कांग्रेस शासन में ज्वालामुखी को फुल तहसील का दर्जा तो मिला, परंतु भाजपा शासन के पांच सालों में भी तहसील को मूलभूत सुविधाएं नसीब हो पाई हैं और न ही अपना भवन व कर्मचारी आवास की ही व्यवस्था यहां हो पाई है, जिससे लोगों को भारी रोष है। बेनामी संपत्ति घोषित की गई एक इमारत में जैसे-तैसे तहसील को चलाया जा रहा है, परंतु तहसील के लिए जगह या भवन की व्यवस्था करने के लिए कोई प्रयास तक नहीं किया गया है, फिर इस तहसील के खोलने का तात्पर्य ही क्या रह जाता है, यहां कर्मचारियों की भी भारी कमी है, यहां स्टेट बैंक आफ इंडिया की फुल ब्रांच खुल गई है, परंतु यहां ट्रेजरी खोलने के लिए प्रयास ही नहीं किए गए हैं, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कई बार सरकार के ध्यान में यह बात भी लाई कि यदि फुल तहसील दी है तो सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएं, परंतु कोई सुनवाई नहीं करता, जिससे लोगों में सरकार के प्रति गहरा रोष देखा जाता रहा है। लोगों का कहना है कि कांग्रेस ने तहसील तो खुलवाई, लेकिन भाजपा पांच साल में यहां कुछ भी नहीं करवा पाई, जबकि कैबिनेट स्तर का मंत्री यहां का प्रतिनिधित्व करता रहा हो। गौरतलब है कि ज्वालामुखी में ट्रेजरी खोलने के लिए प्रदेश सरकार के वित्त विभाग के पास आवेदन करना पड़ता है तथा वहां बताना पड़ता है कि ट्रेजरी खोलने के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी हैं। क्षेत्र में इतने स्कूल, विभागों के कार्यालय, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं मौजूद हैं, जिनमें डीडीओ की संख्या इतनी है, तब कहीं जाकर यहां ट्रेजरी खुल सकेगी, जिससे लोगों को केवल तहसील की फीस आदि ही नहीं, बल्कि अन्य राजस्व फीसें भी यहां पर जमा करवाने में आसानी होंगी। लोगों ने स्थानीय विधायक संजय रतन से मांग की है कि इस तहसील को सभी सुविधाओं से लैस किया जाए या बंद किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। तहसीलदार देवी राम का कहना है कि ज्वालामुखी में ट्रेजरी, स्ट्रांग रूम आदि के लिए लोगों को सरकार के समक्ष अपनी मांग रखनी चाहिए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके और यहां इसकी जरूरत भी है। विधायक संजय रतन ने कहा कि प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों की जायज मांग को शीघ्र पूरा किया जा सके। ई स्टेंपिंग सुविधा शुरूहो जाने से लोगों को अब जमीन की रजिस्ट्री आदि की फीस जमा करवाने स्टांप फीस जमा करवाने के लिए देहरा नहीं जाना पड़ता है, परंतु टे्रजरी खुलने से कई संस्थाओं को भी लाभ मिलेगा।
भारतीय राजनीति की अप्रत्याशित घटना
धर्मशाला , 25 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) । दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा सरकार बनाना भारतीय राजनीति की अप्रत्याशित घटना है, जिसकी किसी भी राष्ट्रीय दल द्वारा अनदेखी नहीं की जा सकती। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शांता कुमार ने अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा कि यद्यपि समूचे देश में भाजपा और नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के भ्रष्ट शासन की तुलना में राजनीतिक विकल्प के रूप में स्वीकार किया गया है तथा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रास्ता अभी लंबा है। देश भ्रष्टाचार के नाम पर सिसक रहा है और सब कुछ बर्बाद होता दिख रहा है। महंगाई और गरीबी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। ऐसी परिस्थिति में भारतीय राजनीति में कोई ‘आप’ जैसी पार्टी भ्रष्टाचार मिटाकर सुशासन देती है तो उसका स्वागत करना चाहिए। इस राष्ट्रीय कार्य के लिए कोई भी राजनीतिक दल आगे आए स्तुत्य है। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों से सभी राजनीतिक दलों को एक संदेश मिला है कि अब ‘सब चलता है’ , नहीं चलेगा। जहां कोई भी राष्ट्रीय दल जरा भी चूक करेगा ‘आप’ जैसा कोई भी राजनीतिक दल उठ खड़ा होगा। अब सभी राजनीतिक दलों को फूंक-फूंककर कदम रखना होगा। राजनीति में दागी चेहरों को घर भेजना होगा। अन्ना हजारे और रामदेव के जन आंदोलनों का जनमानस पर प्रभाव सराहनीय रहा है। शांता कुमार ने कहा कि यद्यपि दिल्ली की नई सरकार कांग्रेस समर्थित अल्पमत सरकार है। यदि यह सरकार सुशासन और नया करने का संकल्प लेकर दिल्ली की जनता को राहत प्रदान करती है तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए।
आधा दर्जन शिक्षकों के खिलाफ छात्राओं से अश्लील हरकतें करने के केस
धर्मशाला , 25 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) । इस वर्ष प्रदेश भर के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत आधा दर्जन शिक्षकों के खिलाफ छात्राओं से अश्लील हरकतें करने के केस दर्ज हुए हैं। उच्चतर व प्रारंभिक दोनों ही स्तर के स्कूलों में कार्यरत गुरुओं ने ऐसी हरकतें कर देवभूमि को शर्मशार किया है। इनमें दो मामले उच्चतर कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों के खिलाफ और चार मामले छोटी कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों के खिलाफ सामने आए हैं। इनमें से अधिकतर को सस्पेंड कर एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है और विभागीय स्तर पर भी जांच चल रही है। पढ़ाने वाले गुरुओं द्वारा ही ऐसी हरकतें करने से जहां गुरु की गरिमा को ठेस पहुंची है, वहीं छात्राओं एवं अभिभावकों की नजरों में शिक्षकों का सम्मान भी लगातार गिर रहा है। देवभूमि में अध्यापकों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ करने जैसे गंभीर मामले सामने आए हैं। मंडी के बाढ़ू में शारीरिक शिक्षा अध्यापक के विरुद्ध नौंवी कक्षा की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने का गंभीर मामला सामने आया था, जिसके बाद उस अध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के अलावा शिक्षा विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया था। इस मामले की जांच उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा की जा रही है। इसके अलावा एक मामला सोलन के अर्की में एक प्रवक्ता के खिलाफ लिखित में आया था। एक अन्य मामला सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में छात्राओं से छेड़छाड़ का शिक्षा विभाग के पास आया है, जिसकी विभागीय स्तर पर जांच चल रही है। जिला सिरमौर के ढिब्बर में कार्यरत शारीरिक शिक्षक पर भी अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज हुआ है। बिलासपुर के स्वारघाट शिक्षा खंड में भी एक जेबीटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। मंडी जिला के एक प्रवक्ता को छात्रा से अश्लील हरकतें करने की पुष्टि के बाद एफआईआर दर्ज करवाने सहित नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इन तथ्यों का खुलासा मुख्यमंत्री द्वारा दी गई जानकारी में हुआ है।
याचिका में संशोधन करने के आवेदन को स्वीकार कर लिया
शिमला, 25 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश हाई कोर्ट ने पतंजलि योगपीठ की ओर से साधुपुल स्थित योग्य केंद्र के लिए लीज पर दी गई जमीन पर कथित जबरन कब्जा करने के खिलाफ दायर याचिका में संशोधन करने के आवेदन को स्वीकार कर लिया। न्यायाधीश डीडी सूद व न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी की खंडपीठ ने पतंजलि योगपीठ के आवेदन को इस शर्त के साथ मंजूर किया कि राज्य सरकार याचिका पर होने वाली अंतिम सुनवाई के दौरान इस पहलू पर अपना पक्ष रख सकती है कि याचिका में संशोधन किया जा सकता है कि नहीं। पतंजलि योगपीठ की ओर से कुछ अहम दस्तावेजों को आवेदन के साथ संलग्न कर यह दलील दी गई थी कि इन दस्तावेजों का याचिका पर होने वाले अंतिम निर्णय के दौरान अवलोकन करना व सही निर्णय पर पहुंचने के लिए रिकार्ड पर लगाना अति आवश्यक है। कोर्ट ने संशोधन के लिए दायर आवेदन का निपटारा करते हुए उपरोक्त आदेश पारित किए। न्यायालय ने संशोधित याचिका का जवाब दायर करने के लिए सरकार को आठ सप्ताह का समय दिया है।
कांगड़ा में 39 ग्राम पंचायतों में मनरेगा स्कीम के विकास कार्यों में घपलों का पर्दाफाश
धर्मशाला , 25 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) । इस वर्ष जिला कांगड़ा में 39 ग्राम पंचायतों में मनरेगा स्कीम के विकास कार्यों में घपलों का पर्दाफाश हुआ है। इसमें लाखों रुपए के सरकारी धन का गबन हुआ। मनरेगा लोकपाल ने मुकदमों की सुनवाई की। मनरेगा स्कीम में सरकारी धन के गबन के सर्वाधिक मामले नगरोटा बगवां विकास खंड के हैं। ब्लॉक की 11 पंचायतों में वर्ष 2012-13 में विभिन्न मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। इस फेहरिस्त में ग्राम पंचायत मूमता में सबसे अधिक चार बार मनरेगा कार्यों में हुई हेरफेर से पर्दा उठा। इन सब मामलों में लाखों रुपए का घोटाला हुआ। इसमें 100 से अधिक पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी दोषी ठहराए गए। मनरेगा लोकपाल ने दोषियों से गबन की गई लाखों रुपए की राशि की रिकवरी का फैसला सुनाया है।
मुख्यमंत्री द्वारा हमीरपुर में पंजाब एवं सिंध बैंक शाखा का उदघाटन
हमीरपुर, 25 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज हमीरपुर में पंजाब एवं सिंध बैंक की नई शाखा का शुभारम्भ किया। देश में बैंक की यह 1127वीं तथा प्रदेश में 20वीं शाखा है। वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर बैंक प्रबन्धन को हमीरपुर में नई शाखा आरम्भ करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बैंक देश में आर्थिक विकास एवं व्यापारिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पंजाब एवं सिंध बैंक की यह शाखा क्षेत्र में कृषि एवं औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी। पंजाब एवं सिंध बैंक के निदेशक सुरेश ठाकुर ने कहा कि गत डेढ़ माह की अवधि के दौरान आरम्भ की गई बैंक की यह 12वीं शाखा है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में बैंक की एक शाखा आरम्भ करने के प्रयास किए जाएंगे। चंडीगढ़ अंचल के वरिष्ठ प्रबन्धक वीर सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के गांधी चैक पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधायक एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष रवि ठाकुर, विधायक राजेन्द्र राणा, राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री रंजीत सिंह, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशक मंडल के सदस्य रूपेश कंवर, हिमुडा निदेशक मंडल के सदस्य यशवंत छाजटा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत कलाकारों ने किया जनता को जागरूक
ऊना, , 25 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए आज से जिले में विशेष प्रचार अभियान का शुभारंभ किया गया जो एक महीने तक चलेगा। इस कड़ी में विभाग के नाट्य दल जन चेतना कला मंच द्वारा ग्राम पंचायत धुसाड़ा तथा बेहड़ जसवां में फोक मीडिया के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों तथा कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। नाट्य दल के प्रभारी मछेन्द्र भारती तथा अन्य कलाकारों जिनमें ब्रह्मी देवी, नीलम, गुरदियाल, पवन धीमान, एक.के. भवानी, पवन कुमार तथा शिव राम शामिल हैं, ने अभियान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए नृत्य, नाटकों, गीत व संगीत के माध्यम से लोगों जहां लोगों का भरपूर मनारंजन किया वहीं अपनी कला के माध्यम से सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों व एक वर्ष के कार्यकाल में जनहित में लिए गए बेहतर निर्णयों तथा कौशल विकास भत्ता, राजीव गांधी अन्न योजना, सरकारी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों को निगम की बसों में निशुल्क यात्रा, सामाजिक सुरक्षा पैंशन सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं का मंचन करके व्यापक प्रचार-प्रसार किया। जन चेतना कला मंच द्वारा ग्राम पंचायत बेहड़ जसवां में भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को सरकार की नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों व सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी गई, जिसमें लोगों ने गहरी रूचि दिखाई। लोगों का कहना था कि इस प्रकार के कार्यक्रम विभाग द्वारा समय-समय पर आयाजित किए जाने चाहिए ताकि लोगों को सरकार की नई-नई योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल हो सके। इस अवसर पर ग्राम पंचायत धुसाड़ा के प्रधान सतीश शर्मा, बीडीसी सदस्य राज शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत बेहड़ जसवां सुनीता देवी, समाज सेवक प्रीतम चंद सहित ग्राम पंचायतों के सदस्य तथा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
विकासात्मक प्रदर्शनी अवलोकन में लोगों ने गहन रूचि दिखाई
हमीरपुर, 25 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आज हमीरपुर में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की। इस अवसर पर प्रदेश के सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को सभी तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष में किए गए विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी गई है। प्रदेश के सूचना एवं जन संपर्क तथा उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदर्शनी को जनता के लिए लाभकारी बताते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी प्रदर्शनियां सभी मेलों, त्योहारों एवं उत्सवों में लगाई जानी चाहिए, ताकि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा जनहित में कार्यान्वित किए जा रहे, कार्यक्रमों एवं योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में यह प्रदर्शनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रही है। विभिन्न माध्यमों द्वारा सरकार के निर्णय लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी उपयोगी सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में सरकार की उपलब्धियों तथा कार्यक्रमों की जानकारी सभी तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका भी बड़ी संख्या में लोगों में उपलब्ध करवाई गई। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला। लोगों ने वहां पर प्रदर्शित चार्ट, फ्लेक्स, फोटो चार्ट आदि के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारियों को बधाई दी।
हमीरपुर, 25 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस नेतृत्व की प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर आज हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान राज्य के हर क्षेत्र एवं समाज के सभी वर्गों का समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित बनाया है। इस अवधि के दौरान समाज के कमजोर वर्गों का कल्याण सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों का मुख्य बिन्दु रहा है। उन्होंने गत एक वर्ष के दौरान राज्य सरकार को पूर्ण समर्थन प्रदान करने पर प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आज देश के अन्य राज्यों में विकास का आदर्श बनकर उभरा है, जिसका श्रेय प्रदेश में कांग्रेस सरकारों को जाता है। कांग्रेस पार्टी ने सभी क्षेत्रों में तीव्र विकास सुनिश्चित बनाने के लिए ठोस प्रयास किए तथा प्रदेश को भावनात्मक तौर पर एकसूत्र में बांधा। इसके विपरीत भाजपा सरकार ने हमेशा क्षेत्रवाद पर विश्वास किया तथा अपने राजनीतिक विरोधियों का उत्पीडऩ किया। वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की परन्तु हर बार वह न्यायालय से बेदाग होकर निकले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सरकार के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया था तथा वह इस पर विधिनुसार जांच करवाने के लिए कत्र्तव्य से बंधे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी बेकसूर को तंग नहीं किया जाएगा परन्तु दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार किसी भी खेल संगठन के विरूद्ध नहीं है, परन्तु सरकार का यह दायित्व है कि इन संगठनों की कार्यप्रणाली में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित बनाए। एचपीसीए की कार्यप्रणाली में विसंगतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने नियमों को नजरअंदाज कर एसोसिएशन को पट्टे पर भूमि दी और बाद में सरकार को सूचना दिए बिना इसे सोसायटी से कंपनी में परिवर्तित कर दिया। वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान अनेक कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की हैं, जिनसे प्रदेशवासियों के जीवनस्तर बढ़ा है। लोगों को खाद्यान्न, आवास एवं रोजगार उपलब्ध करवाने पर विशेष ध्यान दिया है। सरकार की सभी योजनाएं एवं कार्यक्रम गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के विकास पर केंद्रित किए गए हैं। राजीव गांधी अन्न योजना, आवासीय उपदान योजना, कौशल विकास भत्ता योजना जैसी योजनाएं शुरू की गई हैं, जो लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक बनी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल, देश के उन अग्रणी राज्यों में एक है, जहां राजीव गांधी अन्न योजना को शुरू कर खाद्य सुरक्षा अधिनियम को प्रभावी तरीके से कार्यान्वित किया गया है। सरकार ने राज्य खाद्यान्न उपदान योजना के तहत वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 175 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। उपभोक्ताओं को सस्ता राशन उपलब्ध कराने के लिए 62 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस योजना के अन्तर्गत पूर्व सरकार की 122 करोड़ रुपये की देनदारियों को अदा किया। वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुरूप शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नवीन योजना, कौशल विकास भत्ता योजना आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई है। सरकार ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में पूर्व सरकार द्वारा डिनोटीफाई किए गए 149 स्कूलों को पुन: आरम्भ किया। ऊना जि़ले में 122 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 450 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये मासिक किया गया है तथा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वद्धों को प्रतिमाह 1000 रुपये पैंशन प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह के लिए सहायता राशि को 21,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये, अंतरजातीय विवाह तथा विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये किया गया है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के 1.5 लाख नए परिवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत लाया गया है। प्रदेश के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में 424 जेनेरिक औषधियाँ निशुल्क प्रदान की जाएंगी। इन्दिरा गांधी मेडिकल कालेज, शिमला को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सेवा योजना के अन्तर्गत शामिल किया गया है तथा शिमला के समीप घणाहट्टी में 150 करोड़ रुपये की लागत से इन्दिरा गांधी मेडिकल कालेज के नए परिसर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही ऊना जि़ले में स्वां नदी तटीकरण के लिए 922.48 करोड़ रुपये की परियोजना की आधरशिला रखी गई है जिसके अन्तर्गत जि़ले में सभी 73 खड्डों का तटीयकरण किया जाएगा और 7163.49 हैक्टेयर भूमि को कृषि योग्य बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले में 85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सबसे बड़ी एवं पूरी तरह कंप्यूटरीकृत बमसन लगवाल्टी पेयजल आपूर्ति योजना का भी उनके पूर्व के कार्यकाल में ही निर्माण किया गया था। वन्य प्राणी क्षेत्रों में आने वाले लोगों को हो रही कठिनाई के दृष्टिगत सरकार ने वन्य प्राणी क्षेत्रों का युक्तिकरण कर 775 गांवों को वन्य अभ्यारण्य क्षेत्रों से बाहर किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कांग्रेस सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गई पुस्तिका, डाक्यूमेंटरी, वीडियो एवं ऑडियो सीडी का विमोचन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि यूपीए सरकार ने अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिनमें सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा तथा खाद्य सुरक्षा अधिनियम इत्यादि शामिल हैं। प्रदेश में भी इन सभी निर्णयों को प्रभावी तरीके से कार्यान्वित किया गया है ताकि लोग व्यापक तौर पर लाभान्वित हो सके। सरकार ने हाल ही में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राजीव गांधी अन्न येाजना आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया तथा पार्टी के नेताओं ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को स्वच्छ पेयजल एवं सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान 1327 बस्तियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया गया तथा जल अभाव वाले क्षेत्रों में 1315 हैंडपम्प लगाए गए। कांगड़ा जि़ले के इन्दौरा तहसील में छौंछ खड्ड के तटीकरण के लिए 179.59 करोड़ रुपये की डी.पी.आर. केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत की गई है। धर्मशाला शहर के लिए 21 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना का निर्माण किया जा रहा है, जिससे शहर के लगभग 50 हजार लोग लाभान्वित होंगे। परिवहन तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जी.एस बाली ने कहा कि 1300 नई बसों की खरीद की जा रही है, जिसे हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया जाएगा ताकि प्रदेशवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके। पूर्व सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान केवल 100 घटिया बसों की खरीद की, जिससे निगम को 477 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ। उन्होंने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल खंड का निर्माण किया गया है तथा इसका निर्माण कार्य पूरा होने पर यहां 750 बिस्तरों की क्षमता उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कांगड़ा तथा रामपुर तथा इंजीनियरिंग कॉलेज आरम्भ किया जाएगा। उद्योग तथा सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य में औद्योगिक इकाई स्थापित करने की स्वीकृति आवेदन प्राप्त करने की तिथि से 90 दिनों के भीतर दी जा रही है। शिमला में 50 करोड़ रुपये की लागत से लघु एवं मध्यम उद्योग अध्ययन के लिए भारतीय विदेश व्यापार संस्थान का क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया जाएगा। सोलन, कांगड़ा तथा ऊना जि़लों में नये औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। सोलन जिले के बद्दी में 147 करोड़ रुपये की लागत से तकनीकी पार्क स्थापित किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी को चण्डीगढ़ से रेल लाईन द्वारा जोडऩे के लिए केन्द्र सरकार ने सहमति प्रदान की है, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा ऊना जि़ले में नंगल-तलवाड़ा रेल मार्ग पर अम्ब से आगे के कार्य के लिए 28 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड गठित किया गया है। प्रदेश सरकार बोर्ड में पंजीकृत मज़दूरों को इंडक्शन चूल्हा, सोलर लैम्प व साइकिल उपलब्ध करवाएगी। कामगरों के स्वयं तथा दो बच्चों के विवाह के लिए 25 हज़ार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, कामगर की कार्यस्थल पर मृत्यु होने पर 1 लाख रुपये तथा प्राकृतिक मृत्यु पर परिजनों को 50 हज़ार रुपये मुआवजा दिया जाएगा। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए अनेक पग उठाए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए कौशल विकास भत्ता योजना आरंभ की गई है तथा औद्योगिक इकाइयों एवं अन्य निजी क्षेत्रों में हिमाचली युवाओं को 70 प्रतिशत रोजग़ार सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन लोकपाल बिल का श्रेय सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस राज्य में सभी चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए कड़ा परिश्रम करेगी। मुख्य संसदीय सचिव इन्द्र दत्त लखनपाल, विधायक राजेन्द्र राणा, बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष Ÿ अनिता वर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रदेश कांग्रेस के महा सचिव सुनील बिटटू ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। प्रदेश के मंत्रीगण, कांग्रेस विधायक, विभिन्न बोर्डों एवं निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक तथा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें