मुक्तिदाता जन्मा, चरवाहे नाचे झूमके
झाबुआ--स्थानीय महागिरजाघर झाबुआ डायसिस में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस पर्व मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में इसाई श्रद्धालुओं ने पवित्र रूप से ईश्वर को स्वीकार किया। रात्रि साढ़े 10 बजे से ही श्रद्धालुओं का चर्च प्रांगण में आना शुरू हो गया था। मुख्य प्रार्थना सभा (मिस्सा बलिदान) का आयोजन शुरू हुआ। जिसके मुख्य याजक फा. स्टीफन वीटी व सहायक याजक फा. रिबैलो, फा. पीटर कटारा, फा. जार्ज, फा. रोयल, फा. प्रताप रहे। फादर स्टीफन वलीटी ने प्रार्थना सभा का संचालन अत्यंत ही पवित्रमय रूप किया। संदेश फा. रिबेलो द्वारा दिया गया। जिन्होंने अपने संदेश में कहा कि मनुष्य बनकर हमे यह संदेश दिया कि त्याग, तपस्या, प्रेम, सहनशीलता हमे किस प्रकार ईश्वर के समीप ले जाती है। आगे की जानकारी देते हुए विनय मेड़ा ने बताया कि इस प्रार्थना की शुरूआत में पाप स्वीकार (पुरोहित के समक्ष अपने पाप स्वीकार) का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने मन, अपनी आत्मा को टटोला व अपने पापो की क्षमा हेतु पुरोहित के समक्ष प्रार्थना की। इसी प्रकार सुुबह की प्रार्थना सभा सुुबह साढ़े 8 बजे शुरू हुई। इस प्रार्थना सभा में बड़ी ंसख्या में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से अनुयाईयों ने भाग लिया। इस प्रार्थना सभा के मुख्य याजक फा. पीटर खराड़ी रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में ईश्वर के पुत्र के जन्म का वृतांत सुनाया एवं मनुष्यों को अपने जीवन को पवित्र रूप से जीने हेतु योग्य के बारे में सरल ढंग से उद्बोधित किया। रात्रि एवं सुबह में प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। अंत में दोनो प्रार्थना सभाओं के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गल मिलकर क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दी। वैभव खराड़ी ने बताया कि रात्रि में पवित्र बाईबिल से पहला पाठ श्रीमती प्रेमलता भूरिया ने पवित्र ढंग से पढ़ा। सुबह का पहला पाठ रौजी डामोर, अनुवाक्य ज्योत्सना सिंगाडि़या एवं दूसरा पाठ जेरोम वाखलनना ने पढ़ा। इस आयोजन को सफल बनाने में युवा संगठन माता मरियम समिति, सिस्टर्स व प्रकाश कामनिया, रमेश बारिया, शैलेन्द्र विवके मेड़ा, आशीष भूरिया, प्रेम प्रकाश वसुनिया, ग्रेसी निनामा, रोशनी डोडियार एवं समस्त इसाई समुदाय का योगदान रहा। गौशाला का निर्माझा फा. स्टीफन वीटी की देखरेख में ग्राम डूंगरा एवं माधोपुरा के भक्तों ने पूर्ण किया।
मेले का जमकर लिया आनंद
क्रिसमस पर्व पर मंगलवार रात को मेले का भी आयोजन हुआ। मेले में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मेला नगरपालिका परिसर एंव दिलीप क्लब परिसर में लगा। जहां लोगों ने झूले-चकरी का जमकर आनंद लिया। इसके साथ ही मेले में लगी विभिन्न सामग्रीयांे की दुकानों पर भी जमकर खरीददारी की। बुधवार को भी मेले में दिनभर रौनक रहीं एवं लोगों ने झूले-चकरी का जमकर आनंद लिया। बच्चों के मनोरंजन के झूले भी लगे हुए थे। यह मेला शहर में 27 दिसंबर तक चलेगा।
तीन दिवसीय बास्केट बाॅल प्रतियोगिता 28 से
झाबुआ--स्टार क्लब के तत्वावधान 24वीं स्वर्गीय फादर हेनरी केटलर बास्केट बाॅल प्रतियोगिता 28 से 30 दिसंबर तक स्थानीय कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ में आयोजित होने जा रहीं है। जिसमें कुल 22 टीेमे हिस्सा लेगी। इन टीमों में बाहर से जो टीमे हिस्सा लेगी, उनमें इंदौर, मंदसौर, रतलाम, कुक्षी, खेतिया, उज्जैन, बड़वानी, भोपाल, ग्वालियर टीमे रहेगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कई राज्य स्तरीय खिलाड़ी खेलेंगे। जो भूरिया, अनिल भूरिया, विवके मेड़ा, वैभव खराड़ी, रोशन गणावा, विमल भूरिया, सुधीर मंडोडिया, रूपेश मेड़ा, ललित भूरिया, विनय मेेड़ा ने बड़ी संख्या में लोगों से मैच देखने का अनुरोध किया।
जुआ खेलते 05 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार- 2800/-रूपये जप्त
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक, एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी 01- भावा पिता नानसिंह उम्र 32 वर्ष, 2- जगदीश पिता मांगीलाल पंचाल उम्र 30 वर्ष निवासी कल्याणपुरा को कल्याणपुरा पुलिस टीम द्वारा पैसो से हार जीत का दाव लगाते आरोपियों के कब्जे से 1100 रूपये और ताश पत्ते जप्त किये। आरोपी 01- शेरू पिता नसीर उम्र 38 वर्ष 2- सखा पिता अमरसिंह भील उम्र 45 वर्ष, निवासी मेघनगर 03- रवि पिता नारायण चैहान निवासी कल्याणपुरा को कल्याणपुरा पुलिस टीम ने पैसो से हार जीत का दाव लगाते आरोपियों के कब्जे से 1700/-रू0 और ताश पत्ते जप्त किये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 362, 363/13, धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
क्रिसमस मेले पर व्यापक पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई
झाबूआ--पुलिस अघीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि क्रिसमस मेले पर विशेष पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है ताकि मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके एवं मेले में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगरपालिका के सामने, जहाॅं पर झूले लगाये गये हैं, चर्च के सामने, विजय स्तम्भ, छत्री चैक, बस स्टेण्ड, राजवाड़ा चैक, उत्कृष्ट विद्यालय, थांदला गेट, आजाद चैक पर विशेष पुलिस सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात पाइंट लगाये गये हैं। इन स्थानों पर पुलिस द्वारा मोबाइल वाहन द्वारा लगातार पेट्रोलिंग भी की जावेगी। बाज मोबाइल के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जावेगी। मेला स्थल एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादी वर्दी में भी पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों पर कड़ी निगाह रखी जावेगी। किसी भी अपराधी द्वारा कोई भी आपराधिक कृत्य किया गया तो उसे किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जावेगा, कठोर कार्यवाही की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें