पचमढ़ी उत्सव का शुभारंभ
- श्री तपन राय के कत्थक नृत्य एवं भजन सम्राट श्री अनूप जलोटा के भजनों की प्रस्तुति
सतपुड़ा की वादियों में नववर्ष 2014 के स्वागत के लिये आयोजित पचमढ़ी उत्सव का शुभारंभ आज स्थानीय विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिंह जूदेव की अध्यक्षता में हुआ । इस अवसर पर साडा अध्यक्ष श्री भगवानदास धूत, श्री हिम्मत सिंह मुख्तयार सहित गणमान्यजन उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री तपन राय के कत्थक नृत्य एवं भजन सम्राट श्री अनूप जलोटा के भजनों की प्रस्तुति दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी ने संबोधित करते हुए कहा सतपुड़ा की वादियों में नववर्ष के स्वागत के लिये आयोजित पचमढ़ी उत्सव के शुभारंभ पर सभी को शुभकामनाऐं देते हुए पर्यटकों से अनुरोध किया कि वे पचमढ़ी को प्रदूषण मुक्त करने में सहयोग दें। उन्होनें स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों एवं साडा तथा केन्टोनमेंट बोर्ड से अनुरोध किया कि वे पचमढ़ी को पोलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प लें। उन्होने कहा कि पचमढ़ी में दो विशेष अवसर शिवरात्रि एवं नागपंचमी पर लाखों श्रध्दालुजन यहां दर्शन के लिये आते है, उनके दर्शन के लिये पचमढ़ी के नागरिकों द्वारा प्रदान किये जा रहे सहयोग के लिये वे आभारी है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती योजनगंधा सिंह जूदेव ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि उत्सव हमारी परंपरा है। उन्होनें पचमढ़ी उत्सव के आयोजन में सम्मिलित सभी संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला कलेक्टर श्री राहुल जैन ने छ: दिवसीय पचमढी उत्सव के दौरान सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होनें कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम अलग-अलग थीम्स पर आधारित है। उन्होनें बताया कि पचमढ़ी को पालीथिन मुक्त बनाने के लिये आम नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों को जागरूक करने हेतु 26 दिसंबर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। उन्होनें कहा कि पचमढ़ी में प्राकृतिक सौन्दर्यता विद्यमान है, हमारे प्रदेश में स्थित पचमढ़ी को विशेष महत्व दिया गया है, इसे सतपुड़ा की रानी कहा जाता है, यहां देश-विदेश से पर्यटक आकर प्राकृतिक सौन्दर्य को निहारते है। धार्मिक स्थल होने के कारण पचमढ़ी पर्यटकों के लिये विशेष आर्कषण का केन्द्र भी है। पचमढ़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है। इसी सिलसिले में केन्टोनमेंट की झील में भी नौका विहार प्रारंभ की गई है। उन्होनें बताया कि पचमढ़ी उत्सव के दौरान हस्तशिल्पियों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिये यहां शिल्पियों को निशुल्क स्टाल उपलब्ध कराये गये है। गतवर्ष शिल्पियों द्वारा पैंतीस लाख रूपये की आय अर्जित की गई थी। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक श्री हिम्मत सिंह मुख्तयार ने भी संबोधित किया।
पचमढ़ी उत्सव के लिये मंच की डिजाइन कलेक्टर की धर्मपत्नी श्रीमती रूपल जैन द्वारा तैयार की गई। मंच की डिजाइन प्रदेश के तीन पर्यटन स्थलों सांची का स्तूप, चंदेरी का गेट तथा खजुराहों का मंदिर पर आधारित है। पचमढ़ी उत्सव के आयोजन के लिये म.प्र. पर्यटन विकास निगम, संस्कृति संचालनालय म.प्र. शासन, ईप्को, सेन्ट््रल बैकं ऑफ इंडिया और भारतीय स्टैट बैंक ने सहयोग दिया।
श्री तपन राय द्वारा कत्थक एवं श्री अनूप जलोटा द्वारा भजनों की प्रस्तुति
पचमढ़ी उत्सव के शुभारंभ समारोह के दौरान दिल्ली के श्री तपन राय एवं उनके समूह द्वारा आकर्षक कत्थक नृत्य विभिन्न भाव भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर प्रसिध्द भजन सम्राट श्री अनूप जलोटा द्वारा भी भजनों की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति को दर्शकों द्वारा सराहा गया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री कृष्ण गोपाल तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया श्री गणेश जायसवाल,साडा सीईओ अजय सिंह बघेल, कलेक्टर के पिता श्री एम.के.जैन भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें