मंत्री गौरीषंकर बिसेन बाबा की दरगाह मंे आज चढ़ायेंगें चादर
- वारासिवनी, खैरलंाजी एवं परसवाड़ा क्षेत्र का करेंगें दौरा
बालाघाट/ म.प्र. षासन के किसान कल्याण तथा कृशि विकास मंत्री गौरीषंकर बिसेन 26 दिसम्बर 2013 को प्रातः9.00 बजे बालाघाट नगर के वार्ड नं. 8 में स्थित बाबा की दरगाह (मजार) में फुलों की चादर चढ़ायेंगें । आप प्रातः 10.30 बजे बालाघाट से वारासिवनी के लिए प्रस्थान करंेंगें एवं प्रातः 11.00बजे वारासिवनी पहुंचकर निर्धारित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगें तथा अपरान्ह 4.00 बजे खैरलंाजी में निर्धारित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगें । आप रात्रि 8.00 बजे खैरलंाजी से तुमसर रेल्वे स्टेषन पहुंचकर छत्तीसगढ़ एक्सपे्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगें । मंत्री बिसेन 27 दिसम्बर 2013 को भोपाल पहुंचकर निर्धारित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगें एवं सायं 6.30 बजे भोपाल से गोंदिया के लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस द्वारा गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगें । आप 28 दिसम्बर 2013 को प्रातः 6.30 बजे सर्किट हाऊस गोंदिया पहुंचकर प्रातः 7.30 बजे गोंदिया से बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगें । प्रातः 10.00 बजे परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में रामकिषोर कावरे पूर्व विधायक द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगें । रात्रि 8.00 बजे नूतनकला निकेतन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगें, तदोपरान्त आप रात्रि 9.00 बजे ग्राम हट्टा में उदयसिंह नगपुरे जिलाध्यक्ष भाजपा के निवास पर कार्यकर्ताओं के सम्मान समरोह में सम्मिलित होंगें तथा रात्रि विश्राम बालाघाट में करेंगें ।
चोवालाल चैहान के निधन पर बिसेन दम्पत्ति ने षोक व्यक्त किया
बालाघाट/ विकासखण्ड लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत लेण्डेझरी के निवासी एवं प्रगतिषील कृशक श्री चोवाराम चैहान आयु 84 वर्श के 25 दिसम्बर 2013 को प्रातः हुए निधन पर म.प्र. षासन के किसान कल्याण तथा कृशि विकास मंत्री गौरीषंकर बिसेन एवं प्रदेष भाजपा महिला मोर्चा की कोशाध्यक्ष व जिला अंत्योदय समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन ने षोक व्यक्त किया । मंत्री बिसेन स्व. चैहान के षव यात्रा में सम्मिलित होकर उन्हे कांधा दिया और श्रृद्धांजली अर्पित की । मंत्री बिसेन ने बताया कि स्व. चोवालाल चैहान भाजपा के सक्रिय कर्मठ कार्यकर्ता थे एवं मृदुभाशी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे तथा इनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है । स्व. चोवालाल चैहान ने अपने पीछे तीन पुत्र भरतलाल चैहान, पृथ्वीराज चैहान, षिषुपाल चैहान एवं तीन पुत्रियों व नाती पोते सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये । बिसेन दम्पति ने गहरी शोक संवेदना अर्पित करते हुए चैहान परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने हेतु परम्पिता परमेष्वर से प्रार्थना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें