पेटलावद पुलिस की सराहनीय सफलता:
- करवड़ एवं पेटलावद पेट्रोल पम्प व टेमरिया फाटे पर घटित 04 लूट/डकैती के गंभीर अपराध के 02 आरोपी गिरफ्तार:
- आरोपियों से कट्टा, कुल्हाड़ी एवं 28,900/- रूपये जप्त:
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 21/11/2013 को शाम लगभग 6ः15 बजे ग्राम करवड़ स्थित गुरूदेव किसान सेवा केन्द्र नाम से संचालित पेट्रोल पम्प पर अज्ञात बदमाशों द्वारा देशी कट्टा एवं कुल्हाड़ी लेकर पेट्रोल पम्प के मैनेजर हरीराम पिता दीताजी डामर, निवासी पेटलावद व सेल्समेन महेश पिता विश्वनाथ आचार्य, निवासी पेटलावद के साथ पत्थरों से मारपीट कर मश्रुका नगदी 1,00,000/- रू एवं कार्बन कंपनी का मोबाइल लूटकर ले गये थे। रिपोर्ट पर दिनांक 21/11/2013 को थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 365/2013, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने इस घटना को चैलेंज के रूप में लिया था एवं इस गंभीर अपराध को ट्रेस करने एवं आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु अ0अ0पु0 थांदला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस0एस0कनेश एवं अ0अ0पु0 थांदला श्री आनंद सिंह वास्कले द्वारा था0प्र0पेटलावद निरीक्षक सुनील यादव एवं उनकी पुलिस टीम को लगातार मार्गदर्शन प्रदान किया गया। पेट्रोल पम्प पर सी0सी0टी0व्ही0 फुटेज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम झायड़ा थाना कल्याणपुरा के बदमाश (1) जुवानसिंह पिता सकरिया वसुनिया, (2) पांगला पिता वज्जा वसुनिया, (3) झीतरा पिता मंगा, (4) चेनसिंह पिता दितिया, (5) पुनसिंह पिता कलसिंह, (6) मकन पिता पूंजा, सभी निवासी ग्राम झायड़ा थाना कल्याणपुरा एवं (7) पंकज पिता जेमाल वसुनिया, निवासी सुलामहुड़ा, थाना कल्याणपुरा पर संदेह जाहिर हुआ। पुख्ता सबूत के आधार पर यह प्रमाणित हुआ कि उपर्युक्त लूट की घटना इन आरोपियों द्वारा ही घटित की गई थी। तदोपरांत इन आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ करने की कार्य योजना तैयार की गई। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह, अति0पु0अ0 श्री एस0एस0कनेश के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) थांदला श्री आनंद सिंह वास्कले के नेतृत्व में थाना प्रभारी पेटलावद निरीक्षक सुनील यादव, चै0प्र0सारंगी उप निरीक्षक के0एल0बरकड़े, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह बैस, प्र0आर0 गिरधारी परमार, इरफान, शिवकुमार, आरक्षक आकाशदीप, प्रकाश, वीरेन्द्र, श्यामलाल, मुकेश, रमेश एवं एस0ए0एफ0 के आर0 दिनेश द्वारा दबिश देकर आरोपी (1) जुवानसिंह पिता सकरिया वसुनिया एवं आरोपी (2) पांगला पिता वज्जा वसुनिया, दोनों निवासी ग्राम झायड़ा, थाना कल्याणपुरा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी जुवानसिंह एवं पांगला से पूछताछ की गई।
आरोपी जुवानसिंह एवं आरोपी पांगला ने पूछताछ में उक्त घटना अपने उपर्युक्त साथियों के साथ कारित करना स्वीकार किया। पुलिस टीम ने आरोपी जुवानसिंह से घटना में उपयोग में किया 12 बोर का देशी कट्टा एवं मश्रुका नगदी 14,700/- रू तथा आरोपी पांगला से घटना में उपयोग की गई कुल्हाड़ी व मश्रुका 14,200/- रू0 जप्त किये गये हैं। आरोपी जुवानसिंह एवं आरोपी पांगला ने पूछताछ में पुलिस टीम को यह बताया कि उनके द्वारा अपने उपर्युक्त 05 अन्य साथियों के साथ पूर्व में भी दिनांक 30/4/2013 को टेमरिया फाटे पर एक मारूती कार को लूटने की घटना कारित की थी तथा दिनांक 30/9/2013 को पेटलावद स्थित भण्डारी फ्यूल पेट्रोल पंप पर लूट/डकैती की घटना घटित की थी, जिसमें उन्होंने 1,21,740/- रू0 लूटे थे व लगातार नजदीकी समय में लूट/डकैती की घटना कारित करते दिनांक 11/10/13 को भी पेटलावद स्थित भारत पेट्रोल पम्प (बम सेठ का), जो कि बदनावर रोड पर स्थित है, पर भी लूट/डकैती की घटना घटित कर 56,000/- रू0 लूटे थे। आरोपी जुवानसिंह एवं आरोपी पांगला द्वारा दिनांक 21/11/2013 की लूट/डकैती की घटना के अलावा उपर्युक्त तीनों लूट/डकैती की घटना अपने उपर्युक्त 05 साथियों के साथ घटित की जाना स्वीकार किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कि और भी आपरधिक घटना घटित किया जाना एवं आरोपियों के नाम उजागर हो सकते है। पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा पेटलावद थाना क्षेत्र में मौका देखकर लगातार लूट/डकैती की घटनाएॅं घटित की जा रही थीं। लूट/डकैती की उपर्युक्त 04 घटनाएॅं ट्रेस होने से क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक ने उक्त लूट/डकैती की घटनाओं को ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें