बिहारवासी अब अपने घर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट देखने का लुत्फ उठा सकेंगे, क्योंकि बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, "राज्य मंत्रिमंडल ने बिहार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक क्रिकेट स्टेडियम स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।"
अधिकारी ने आगे बताया, "स्टेडियम निर्मित करने के लिए राज्य सरकार अगले वर्ष जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करेगी।" उन्होंने आगे बताया कि अभी तक हालांकि स्टेडियम के निर्माण पर आने वाली कुल लागत का आकलन नहीं किया गया है।
वर्तमान समय में राज्य में एकमात्र स्टेडियम, पटना स्थित मोइन-उल-हक स्टेडियम है। इस स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच आयोजित हो चुके हैं। नया स्टेडियम पटना से 100 किमी. दूर बौद्ध धार्मिक स्थल एवं पर्यटन स्थल राजगीर में निर्मित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें