कमिश्नर संजय दुबे ने मोरटक्का, इनपुन और चिचगोहन में आँगनवाड़ी केन्द्रों, शालाओं और उपस्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण
- कार्य में लापरवाही बरतने पर परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर और बी.ए.सी. के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के दिये निर्देश
- आँगनवाड़ी में कम मात्रा में भोजन पहुँचाने पर स्वसहायता समूह का अनुबंध निरस्त करने के भी दिये आदेश
- जिला चिकित्सालय का भी लिया जायजा: व्यवस्थाओं पर जताया संतोष
खंडवा (12 दिसम्बर) - जब आप, आपको प्राप्त हो रही वेतन के अनुसार काम नहीं कर सकते तो, आपकी क्या उपयोगिता है ? ना ही केन्द्र में दर्ज संख्या के अनुसार बच्चें हैं और ना ही अतिकम वजन के बच्चें। इतना ही नहीं ना तो पंजियों का संधारण किया जा रहा है, ना आपके द्वारा निरीक्षण, तो आपके होने का अर्थ क्या है ? सभी दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। संभागायुक्त संजय दुबे ने यह निर्देश इनपुन आँगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान दिये। जब वह वहाँ पहुँचे तो आँगनवाड़ी केन्द्र में उन्होंने कई अनियमितताएँ पाई। जिस पर उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को संबंधित प्रभारी परियोजना अधिकारी मनोरमा रेडवाल और सुपरवाईजर शीला सांवरे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने आदेश दिये। इसके पूर्व उन्होंने मोरटक्का में भी उपस्वास्थ्य केन्द्र और आँगनवाड़ी का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर नीरज दुबे, संयुक्त संचालक चिकित्सा शरद पण्डित, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग राजेश मेहरा और संयुक्त संचालक शिक्षा एस.बी.सिंह भी उपस्थित थे।
1/2 बड़ा है या 2/4:- इस दौरान श्री दुबे ने यहाँ पर आँगनवाड़ी परिसर में ही संचालित प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने कक्षा पाँचवीं के बच्चों से बोर्ड पर अंक गणित का सवाल 1/2 बड़ा या 2/4 लिखकर बच्चों से उत्तर पूछा। जिस पर बच्चों द्वारा सही जवाब ना देने पर साथ ही शुद्ध लेखन में भी गलती करने पर प्रभारी अध्यापक को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने के सख्त निर्देश दिये। यहाँ पर भी उन्होंने शिक्षकों को कम-से-कम अपने वेतन अनुरूप शिक्षण कार्य करने की बात कहीं। साथ ही निरीक्षण पंजी का भी अवलोकन किया।
टी.एच.आर. के एक्सपायरी होने पर कार्यवाही के निर्देश:- इनपुन में आँगनवाड़ी केन्द्रों और शालाओं का निरीक्षण करने के बाद कमिश्नर संजय दुबे ने चिचगोहन पहुँचकर भी आँगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। जहाँ पर उन्होंने बच्चों के बैठने की व्यवस्था सही ना होने पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत सुपरवाईजर और परियोजना अधिकारी को फटकार लगाई। श्री दुबे ने आँगनवाड़ी में बच्चों के लिये आये नाश्ते, मीठी दलिया को भी चखा। आँगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोर रूम में एक्सपायरी डेट का टेक होम राशन मिलने पर अप्रसन्नता जाहिर की। साथ ही डी.पी.ओ. को संबंधित के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
स्वसहायता समूह का अनुबंध करें निरस्त:- ग्राम चिचगोहन में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सदैव बच्चों के लिये स्वसहायता समूह द्वारा कम भोजन देने की जानकारी देने पर संभागायुक्त श्री दुबे ने मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया। जिसमें भोजन कम पाये जाने पर उन्होंने सुदामा स्वसहायता समूह का अनुबंध निरस्त कर अन्य समूह को हस्तांतरित करने के आदेश दिये। साथ ही उन्होंने पूर्व में लंबित स्वसहायता समूह का भुगतान भी ना करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
कार्य में लापरवाही बरतने पर बी.ए.सी. को पद से पृथक करने के निर्देश:- वहीं आँगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद संभागायुक्त श्री दुबे ने परिसर में संचालित प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया। जहाँ पर उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने और उदासीन रवैया पर बी.ए.सी. महेन्द्र मण्डलोई को पद से पृथक करने के निर्देश संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को दिये।
शिक्षक अच्छे से पढ़ेंगे तभी बच्चों को पढ़ा पायेंगे, साथ ही बच्चों को पढ़ाया गणित:- चिचगोहन में ही प्राथमिक शाला की कक्षा पाँचवीं में पहुँचकर कमिश्नर श्री दुबे ने छात्रों को गणित पढ़ाई। यहाँ पर उन्होंने बच्चों को भिन्न, जोड़, घटाने की भी सरल विधि बताई। उन्हांेने कक्षा में छात्रों के साथ ही जनशिक्षक से भी गणित के सवाल करायें। सवाल सही नहीं कर पाने पर उन्होंने गणित के आधारभूत सूत्र ‘‘का कर के गुण, भाग कर’’ की जानकारी भी दी। जिसके बाद श्री दुबे ने डी.पी.सी. और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि पहले आप शिक्षकों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रेरित कर उन्हें शिक्षित करें। तभी तो वह छात्रों को पढ़ा पायेंगे। इसलिये शिक्षकों की अच्छी ट्रेनिंग करायें। साथ ही सभी संबंधित अधिकारी जब निरीक्षण के दौरान शालाओं में आये, तो महज भोजन आदि की व्यवस्था ना देखते हुये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के निर्देश भी दें। साथ ही विद्यार्थियों की बौद्धिक स्थिति का परीक्षण भी करें।
ए.एन.एम. ईगली चैहान की कि प्रशंसा:- प्राथमिक शाला का निरीक्षण के बाद कमिश्नर श्री दुबे ने उपस्वास्थ्य केन्द्र चिचगोहन का निरीक्षण किया। जहाँ की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये उन्होंने ए.एन.एम. ईगली चैहान के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही जिला मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हम डाॅक्टर्स को भी आपके पास भेजेंगे। क्या आप लोग उन्हें डिलेवरी कराना सिखायेंगे। जिस पर ए.एन.एम. द्वारा हाँ में उत्तर दिया गया। जिस पर उसके आत्मविश्वास की प्रशंसा भी श्री दुबे ने की।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगाँवमाखन का किया निरीक्षण:- चिचगोहन के बाद कमिश्नर श्री दुबे और कलेक्टर नीरज दुबे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगाँवमाखन पहुँचे। जहाँ पर उन्होंने हो रही डिलेवरी की संख्या और स्थिति जानी। साथ ही सी.एम.एच.ओ. को डाॅक्टर्स की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये।
जिला चिकित्सालय पहुँचकर मरीजों से पूछा, डाॅक्टर करते हैं देखभाल ? :- अंत में छैगाँवमाखन के बाद संभागायुक्त संजय दुबे कलेक्टर नीरज दुबे के साथ जिला चिकित्सालय पहुँचे। जहाँ पर उन्होंने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। जिस पर कम स्टाॅप होने पर भी बेहतर कार्य करने पर प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान वे लेडी बटलर पहुँचकर गर्भवती महिलाओं से उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। साथ ही डाक्टर्स द्वारा उनकी देखभाल की जा रही है या नहीं इसकी जानकारी भी ली। उन्होंने जिला चिकित्सालय में नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई और आॅपरेशन थियेटर का भी निरीक्षण किया। दौरे के दौरान उन्होंने सी.एम.एच.ओ. को अस्पताल मंे सफाई व्यवस्था वायपर के माध्यम से कराने के निर्देश दिये।
कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया निरीक्षण :- अपने दौरे के दोपहर बाद कमिश्नर श्री दुबे कलेक्टोरेट कार्यालय पहुँचे। जहाँ पर उन्होंने रोस्टर निरीक्षण किया। इस दौरान सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर और सहायक कलेक्टर पंकज जैन भी उपस्थित थे।
लीगल गार्जियनशीप प्रमाण पत्र के लिये विशेष शिविरों का आयोजन होगा 18 से 28 दिसम्बर तक
नोडल अधिकारी नियुक्त: निःशक्तजनों के पंजीयन एवं आवेदन पत्र भरवाने के लिये होंगे काउंटर
खंडवा (12 दिसम्बर) - कलेक्टर नीरज दुबे ने लोकल लेवल कमेटी की बैठक में निर्देश देते हुये बताया है कि मानसिक निःशक्तजनों के लिये विधिक संरक्षकता के तहत् गार्जियनशीप प्रमाण पत्र से लाभान्वित किये जाने के लिये विशेष शिविरों का आयोजन 18 से 28 दिसम्बर तक किया जायेगा। शिविर के सफल आयोजन के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। कलेक्टर श्री दुबे ने आयोजित किये जाने वाले उक्त विशेष शिविर विकासखण्ड स्त्रीय शिविरों के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यपाल अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकायों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नगर पालिका निगम खंडवा के लिये आयुक्त नगर निगम नोडल अधिकारी होंगे। कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि शिविर स्थल पर निःशक्तजनों के पंजीयन एवं आवेदन पत्र भरवाने के लिये आवश्यकता अनुसार काउंटर बनाये जावें तथा पंजीयन कार्य हेतु उत्साही अनुशासित एवं संवेदनशील सुयोग्य कर्मचारी पाबंद किये जाये।कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश देते हुये कहा है कि शिविर में मानसिक श्रेणी के निःशक्तजनों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जायेगी। शिविर में तत्काल फोटोग्राफर के साथ-साथ फोटोकाॅपी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। शिविर में सामाजिक न्याय विभाग, स्थानीय निकायों एवं महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग लेकर शिविर के दिन ही लीगल गार्जियनशीप के आवेदन फार्म भरावें जायेंगे। शिविर में संबंधित श्रेणी के निःशक्तजनों को लेकर आने हेतु पंचायत सचिव, वार्ड प्रभारियों एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं को पाबंद कराने के भी निर्देश दिये है। जहाँ स्वयंसेवी संस्था कार्य कर ही है, वहाँ उन संस्थाअनों से शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने एवं पम्पलेट बंटवाने के भी निर्देश दिये गये हैं।
18 से 28 दिसम्बर तक 4 शिविरों का होगा आयोजन :- निःशक्तजनों को लीगल गार्जियनशीप के आवेदन पत्रों की पूति करवाने एवं प्रमाण जारी करने के लिये विकाखण्ड खंडवा के शहरी क्षेत्र के लिये 18 दिसम्बर को जिला चिकित्सालय खंडवा में, विकाखण्ड छैगाँवमाखान के सामुदायिकत स्वास्थ्य केन्द्र छैगाँवमाखन में 20 दिसम्बर को, विकासखण्ड पंधाना के नगर पंचायत के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में 26 दिसम्बर को तथा विकासखण्ड पुनासा में नगर पंचायत, मूंदी तथा ओंकारेश्वर के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा में 28 दिसम्बर को शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
नाम जोड़ने, दावे तथा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर
खंडवा (12 दिसम्बर) - कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीेकरण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2014 के पूर्व 16 से 31 दिसम्बर तक मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने के लिये, दावे तथा आपत्तियों के प्राप्त की जायेगी तथा 22 एवं 29 दिसम्बर को मतदान केन्द्रों पर राजनैतिक दलों के एजेन्टों के साथ मतदाता सूचियों का वाचन किया जायेगा।
खंडवा विधानसभा के सुपरवाईजर एवं बी.एल.ओ. की बैठक आज
खंडवा (12 दिसम्बर) - लोकसभाा आम चुनाव 2014 के पूर्व मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, दावे तथा आपत्तियों को प्राप्त करने के संबंध में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-177 खंडवा अ.जा के समस्त सुपरवाईजर एवं बी.एल.ओ. की बैठक आज 13 दिसम्बर दिन शुक्रवार को तहसील कार्यालय के सभागृह में 11 से 12 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 103 तथा दोपहर 1 से 2 बजे तक शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 104 से 244 की बैठक रखी गई है। बैठक में सभी का उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान केन्द्रो ंपर बैठना एवं 3 बजे से 5 बजे तक डोर-टु-डोर सर्वे करना सुनिश्चित करेंगे।
लीगल गार्जियनशीप प्रमाण पत्र के लिये विशेष शिविरों का आयोजन होगा 18 से 28 दिसम्बर तक
नोडल अधिकारी नियुक्त: निःशक्तजनों के पंजीयन एवं आवेदन पत्र भरवाने के लिये होंगे काउंटर
खंडवा (12 दिसम्बर) - कलेक्टर नीरज दुबे ने लोकल लेवल कमेटी की बैठक में निर्देश देते हुये बताया है कि मानसिक निःशक्तजनों के लिये विधिक संरक्षकता के तहत् गार्जियनशीप प्रमाण पत्र से लाभान्वित किये जाने के लिये विशेष शिविरों का आयोजन 18 से 28 दिसम्बर तक किया जायेगा। शिविर के सफल आयोजन के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। कलेक्टर श्री दुबे ने आयोजित किये जाने वाले उक्त विशेष शिविर विकासखण्ड स्त्रीय शिविरों के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यपाल अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकायों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नगर पालिका निगम खंडवा के लिये आयुक्त नगर निगम नोडल अधिकारी होंगे। कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि शिविर स्थल पर निःशक्तजनों के पंजीयन एवं आवेदन पत्र भरवाने के लिये आवश्यकता अनुसार काउंटर बनाये जावें तथा पंजीयन कार्य हेतु उत्साही अनुशासित एवं संवेदनशील सुयोग्य कर्मचारी पाबंद किये जाये।कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश देते हुये कहा है कि शिविर में मानसिक श्रेणी के निःशक्तजनों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जायेगी। शिविर में तत्काल फोटोग्राफर के साथ-साथ फोटोकाॅपी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। शिविर में सामाजिक न्याय विभाग, स्थानीय निकायों एवं महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग लेकर शिविर के दिन ही लीगल गार्जियनशीप के आवेदन फार्म भरावें जायेंगे। शिविर में संबंधित श्रेणी के निःशक्तजनों को लेकर आने हेतु पंचायत सचिव, वार्ड प्रभारियों एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं को पाबंद कराने के भी निर्देश दिये है। जहाँ स्वयंसेवी संस्था कार्य कर ही है, वहाँ उन संस्थाअनों से शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने एवं पम्पलेट बंटवाने के भी निर्देश दिये गये हैं।
18 से 28 दिसम्बर तक 4 शिविरों का होगा आयोजन :- निःशक्तजनों को लीगल गार्जियनशीप के आवेदन पत्रों की पूति करवाने एवं प्रमाण जारी करने के लिये विकाखण्ड खंडवा के शहरी क्षेत्र के लिये 18 दिसम्बर को जिला चिकित्सालय खंडवा में, विकाखण्ड छैगाँवमाखान के सामुदायिकत स्वास्थ्य केन्द्र छैगाँवमाखन में 20 दिसम्बर को, विकासखण्ड पंधाना के नगर पंचायत के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में 26 दिसम्बर को तथा विकासखण्ड पुनासा में नगर पंचायत, मूंदी तथा ओंकारेश्वर के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा में 28 दिसम्बर को शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
नाम जोड़ने, दावे तथा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर
खंडवा (12 दिसम्बर) - कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीेकरण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2014 के पूर्व 16 से 31 दिसम्बर तक मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने के लिये, दावे तथा आपत्तियों के प्राप्त की जायेगी तथा 22 एवं 29 दिसम्बर को मतदान केन्द्रों पर राजनैतिक दलों के एजेन्टों के साथ मतदाता सूचियों का वाचन किया जायेगा।
खंडवा विधानसभा के सुपरवाईजर एवं बी.एल.ओ. की बैठक आज
खंडवा (12 दिसम्बर) - लोकसभाा आम चुनाव 2014 के पूर्व मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, दावे तथा आपत्तियों को प्राप्त करने के संबंध में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-177 खंडवा अ.जा के समस्त सुपरवाईजर एवं बी.एल.ओ. की बैठक आज 13 दिसम्बर दिन शुक्रवार को तहसील कार्यालय के सभागृह में 11 से 12 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 103 तथा दोपहर 1 से 2 बजे तक शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 104 से 244 की बैठक रखी गई है। बैठक में सभी का उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान केन्द्रो ंपर बैठना एवं 3 बजे से 5 बजे तक डोर-टु-डोर सर्वे करना सुनिश्चित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें