मानदेय वितरण प्रारंभ
पन्ना 12 दिसंबर 13/विधान सभा निर्वाचन में मतगणना कार्य में तैनात कर्मचारियों के मानदेय का वितरण 12 दिसंबर से जिला कोषालय पन्ना से किया जा रहा है। इस संबंध में पेंशन अधिकारी आर.डी. अहिरवार ने बताया कि मतगणना में तैनात कर्मचारियों तथा सेक्टर आफीसरों को निर्वाचन मानदेय का वितरण सहायक पेंशन अधिकारी मुकेश साहू द्वारा किया जा रहा है। अपने चुनाव ड्यूटी आदेश की प्रति प्रस्तुत कर मानदेय प्राप्त किया जा सकता है।
कुटीर निर्माण के प्रकरण 31 दिसंबर तक करें वितरित -श्रीमती बालिम्बे
पन्ना 12 दिसंबर 13/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने कुटीर निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के लिए निर्धारित लक्ष्यों से 25 प्रतिशत अधिक प्रकरण बैंक में प्रस्तुत करें। इन प्रकरणों को 31 दिसंबर तक स्वीकृत कराकर वितरित कराएं। प्रत्येक कुटीर की प्रथम किश्त अनिवार्यतः जारी करें। स्वीकृत कुटीरों के निर्माण कार्य की प्रगति की नियमित निगरानी करें। उन्होंने कहा कि सभी ए.डी.ई.ओ. निर्धारित दिवसों में बंैक का भ्रमण कर प्रकरणों का निराकरण कराएं। कुटीरों के प्रकरण में यदि दस्तावेजीकरण में किसी तरह की कमी है तो उसे तत्काल पूरा कराएं। लीड बैंक मैनेजर सभी विकासखण्डों में बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठकें आयोजित कर कुटीर निर्माण के प्रकरणों को स्वीकृत कराएं। जिन गांवों के हितग्राहियों के पट्टे नही बने हें उनकी सूची प्रस्तुत करें। संबंधित राजस्व अधिकारियों से तत्काल पट्टे जारी कराए जाएंगे।बैठक में परियोजना अधिकारी आवास मिशन जी.सी. जैन ने बताया कि विकासखण्ड पन्ना में 718, अजयगढ में 530, गुनौर में 368, पवई में 465 तथा शाहनगर में 515 प्रकरण भेजे गए हैं। इनमें से कुल 1042 प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं। बैठक में सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर अरविन्द गुप्ता तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट विद्यालयों प्रवेश परीक्षा की कार्यवाही प्रारंभ
पन्ना 12 दिसंबर 13/शासकीय रूद्र प्रताप उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा की तिथि 2 फरवरी 2014 निश्चित की गई है। इस परीक्षा का आयोजन व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के द्वारा किया जाएगा। कक्षा 8वीं में सम्मिलित छात्र-छात्राएं जिन्होंने सी-गे्रड या उससे ऊपर के ग्रेड में परीक्षा उत्तीर्ण की हैं वे ही प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जिन छात्र-छात्राओं को कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा 2014 की अनुसूची अप्राप्त होने की स्थिति में स्वकथन के आधार पर ही आवेदन प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर 21 दिसंबर तक आवेदन जमा करा सकेंगे।
मतदाता सूची के लिए मतदाताओं को करें जागरूक
पन्ना 12 दिसंबर 13/मतदाता सूची के संशोधन का कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कर दिया गया है। जिसके अनुसार सूची में एक जानवरी 2014 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी मतदाताओं के नाम शामिल किये जा रहे है। इसके साथ साथ मृत मतदाताओं के नाम सूची से अलग करने की कार्यवाई की जायेगी। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण के लिए मतदाता सूची के प्ररूप का प्रकाशन 16 दिसम्बर को किया जायेगा। सभी वीएलओं अपने आपने मतदान केन्द्र में प्रारूप का प्रकाशन करके सूची के संबंध में 31 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तिया प्राप्त करें। प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल करने के लिए 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाये। विधान सभा चुनाव के समय सूची में संशोधन का कार्य किया गया है इसलिए नये मतदाताओं की संख्या कम होगी। घर-घर सर्वेक्षण के दौरान नये मतदाता चिन्हित कर लिये गये थे। उनके निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन लेकर उनके नाम सूची में शामिल कराये। उन्होने कहा कि मतदाता सूची में पत्र मतदाता का नाम शामिल करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता ग्राम पंचायत सचिव तथा नगरीय क्षेत्रों में नगरीय प्रशासन विभाग के कर्मचारियों का सहयोग बीएलओ प्राप्त करें। नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक गांव मे बैठकें एवं सभाएं आयोजित करके मतदाता सूची संशोधन की जानकारी दें। शिक्षण संस्थाओं में जाकर नये मतदाताओं का पंजीयन करें। इस कार्य में प्राचार्य तथा प्रधानाध्यापकों का सहयोग प्राप्त करे। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रत्येक विद्यार्थी से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का शपथ पत्र भरवाये। महिला स्व-सहायता समूहों के सहयोग से पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराये। उन्होंने प्रत्येक पात्र व्यक्ति से मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने की अपील की है।
निर्वाचन कार्य के लिए कर्मचारियों का डाटा फीड कराएं-कलेक्टर
पन्ना 12 दिसंबर 13/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम.सी. गुप्ता ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए है कि वे अपने कार्यालयों के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डाटा आवश्यक सुधार कर फीड कराएं। विधान सभा निर्वाचन के लिए फीड किए गए डाटा में विसंगतियां पाई गई हैं। जिसमें सही वेसिक/वेतनमान, विकलांगता का सही उल्लेख न होने के साथ कुछ विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम नही होना था। सभी कार्यालय प्रमुखों से अपेक्षा की गई है कि त्रुटिरहित डाटा बेस 7 दिवस के अन्दर भेजें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जो अधिकारी, कर्मचारी जहां पदस्थ है वहां के मतदान केन्द्र की सूची में उसका नाम शामिल कराया जाए।
प्रतिभा पर्व प्रथम चरण की तैयारी के निर्देश जारी
पन्ना 12 दिसंबर 13/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जिले के समस्त संकुल प्राचार्य, जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी, समस्त बीआरसी, बीईओ एवं जनशिक्षकों को निर्देश दिए है कि शाला भवनों की साफ-सफाई, पुताई चालू माह में ही करा ली जाए। प्रत्येक शाला में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने के साथ शाला परिसर में स्थित शौचालयों के उपयोग एवं सफाई पर ध्यान दिया जाए। प्रतिभा पर्व के प्रथम चरण का मूल्यांकन 10 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा। इसके पूर्व सभी तरह के कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिए जाएं। विद्यार्थियों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दिया जाए। जनशिक्षकों द्वारा बच्चों को विज्ञान उपकरणों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ कमजोर बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें