खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 14 दिसंबर 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 दिसंबर)

मतदाता सूची में नाम जोड़ने-हटाने के आवेदन रजिस्टर में दर्ज करें

khandwa map
खंडवा (14 दिसम्बर) - भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मतदाता-सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन के लिये जो आवेदन आते हैं, उन्हें राजस्व प्रकरणों की तरह केस रजिस्टर (दायरा रजिस्टर) में निर्धारित प्रारूप में दर्ज किये जायें। निर्देशों में कहा गया है कि सभी आवेदनों को प्रकरणों की तरह संधारित किया जाये और उसे व्यवस्थित एवं सुरक्षित रखा जाये। आयोग ने कहा है कि मतदाता-सूची के संबंध में प्राप्त होने वाले प्रकरण दर्ज होने के बाद ही आगामी कार्यवाही के लिये भेजे जायें। जिन आवेदनों पर कार्यवाही तथा निर्णय लिया जा रहा है, उसका भी रिकार्ड रखा जाये और उसकी जानकारी मतदाताओं को दी जाये। मतदाता-सूची में नाम, पता किस तरह लिखा जा रहा है, उसकी जानकारी एस.एम.एस. भेजकर संबंधित मतदाता से पुष्टि करवाये जाने के लिये भी कहा गया है।

विभागीय परीक्षा हेतु तिथियाॅ निर्धारित

खंडवा (14 दिसम्बर) - प्रदेश के अधिकारियों, कर्मचारियों जिनकी विभागीय परीक्षाएॅ परीक्षाएॅ उनके विभागों द्वारा निर्धारित की गई हो के लिए विभागीय परीक्षाएं 06 जनवरी 2014 से प्रदेश के जबलपुर, रीवा, भोपाल, सागर, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम एवं शहडोल संभागों में निर्धारित स्थानों में आयोजित होगी। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 06 जनवरी 2014 दिन सोमवार को प्रश्न पत्र प्रथम दांडिक विधि तथा प्रक्रिया (पुस्तको सहित), सामान्य प्रशासन राजस्व एवं भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियों के लिए, दूसरा प्रश्न पत्र पंजीयन विधि तथा प्रक्रिया पंजीयन विभाग के अधिकारियों के लिए (केवल अधिनियम तथा नियम के पुस्तको सहित), तीसरा प्रश्न पत्र विधि तथा प्रक्रिया उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारियों के लिए ( पुस्तको सहित), चैथा प्रश्न पत्र विधि तथा प्रक्रिया वणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के लिए ( केवल नियमों की पुस्तको सहित), पाॅचवा प्रश्न पत्र सहकारिता सामान्य (बिना पुस्तको के), सहकारी संस्थाओं के सहकारी पंजीयको के लिए, छठवाॅ प्रश्न पत्र विद्युत संबंधी विधियों के लिए उर्जा विभाग के अधिकारियों के लिए होगी। उक्त परीक्षाएं प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक आयोजित होगीं। 06 जनवरी को दाण्डिक विधि तथा प्रक्रिया (दांडिक मामलों में आदेश/निर्णय का जिखा जाना) सामान्य प्रशासन, राजस्व व भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र दूसरा तथा सामान्य विधि, (पुस्तको सहित) सहकारी संस्थाओं के सहायक पंजीयको के लिए, प्रश्न पत्र समाज कल्याण (बिना पुस्तको के) पंचायत एवं समाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों के लिए । प्रश्न पत्र भू-योजना तथा विद्युत सुरक्षा उर्जा विभग के अधिकारियों के लिए होगी । उक्त परीक्षाएं दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित होगीं। इसी प्रकार 07 दिसंबर 2014 को मंगलवार को प्रश्न पत्र पहला प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया (बिना पुस्तकों के ) भाग-ए आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र पहला प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया (बिना पुस्तको के) सामान्य प्रशासन राजस्व भू-अभिलेख एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए भाग बी , प्रश्न पत्र पहला प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया (बिना पुस्तकों के) सामान्य प्रशासन राजस्व भू-अभिलेख एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए भाग सी, प्रश्न पत्र उद्योग विभागीय संबंधी अधिनियम तथा नियम (पुस्तको सहित) उद्योग विभाग के अधिकारियों के लिए , प्रश्न पत्र खनिज प्रबंध (पुस्तको सहित) खनिज साधन विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न-लेखा तथा कार्यालयीन प्रक्रिया (बिना पुस्तको के) पंजीयन विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र विद्युत स्थापनाएं उर्ज विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र दूसरा प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया (पुस्तको सहित) सामान्य प्रशासन, राजस्व भू-अभिलेख एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए होगी । उक्त परीक्षाएं प्रातः 10 बजे से 01 तक आयोजित होगीं। प्रश्न पत्र प्रक्रिया विकास योजनाओं राज्यों के साधनो राज्य के निमय, पुस्तिकाओं आदि का ज्ञान (पुस्तकों सहित) उद्योग विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्नपत्र तीसरा बैंकिंग (बिना पुस्तकों के) सहाकारी संस्थाओं के सहायक पंजीयको के लिए प्रश्न पत्र समाज शिक्षा (बिना पुस्तकों के) पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्नपत्र द्वितीय लेखा तथा कार्यालयीन प्रक्रिया (पुस्तको सहित) पंजीयन विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र लेखा व स्थापना उर्जा विभाग के लिए होगी। परीक्षाएं दोपहर 02 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित की जायेगीं। इसी तरह 08 जनवरी 2014 को दिन बुधवार प्रश्न पत्र तीसरा प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया राजस्व के मामलें में आदेश का लिखा जाना-सामान्य प्रशासन राजस्व भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र पुस्तपालन तथा कर निर्धारण (पुस्तकों सहित) वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रथम वन विधि (बिना पुस्तको के ) सहायक वन संरक्षकों के लिए, प्रश्न पत्र पहला प्रक्रिया (बिना पुस्तको के) वन विभाग के वन क्षेत्रपालों के लिए, प्रश्न पत्र व्यवहारिक परीक्षा गृह(पुलिस) विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र स्विच गेयर तथा सरंक्षण उर्जा विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र प्रथम लेखा (बिना पुस्तको के) महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के लिए आयेाजित होगी उक्त परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 01 बजे तक आयेाजित की जावेगीं।  प्रश्न पत्र कार्यालयीन संगठन तथा प्रक्रिया वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों के लिए, सिविल विधि तथा प्रक्रिया(पुस्तको सहित) सामान्य प्रशासन राजस्व एवं भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियेां के लिए, प्रश्न पुलिस शाखा गृह(पुलिस ) पिभाग के अधिकारियों के लिए (बिना पुस्तको के), प्रश्न पत्र दूसरा सामान्य विधि (पुस्तको सहित) सहायक वन संरक्षको के लिए, प्रश्न पत्र तीसरा सामान्य के लिए, प्रश्न पत्र तीसरा सामान्य विधि(पुस्तको सहित) सहायक वन क्षेत्रपालों के लिए, प्रश्न पत्र स्थानीय शासन अधिनियम तथा नियम (बिना पुस्तको के) पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र चैथा सहकारी लेखा तथा परीक्षण (बिना पुस्तको के) भाग-1 लेखा तथा भाग-2 सहकारिता लेखा परीक्षण, सहकारी संस्थाओं के सहायक पंजीयकों के लिए,  प्रश्न पत्र समाज शास्त्र (पुस्तकों सहित) आदिम जाति कल्याण विभाग के लिए, प्रश्न पत्र द्वितीय लेखा (पुस्तको सहित) उप जिलाध्यक्षों तहसीलदारों नायब तहसीलदारेां एवं भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियेां के लिए, प्रश्न पत्र लेखा(पुस्तको सहित) आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र द्वितीय लेखा (पुस्तको सहित) पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र द्वितीय लेखा (पुस्तको सहित) महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के लिए आयोजित होगी। उक्त परीक्षा देापहर 02 बजे से 05 तक होगी। इसी तरह 09 जनवरी 2014 को दिन गुरूवार  को प्रश्न पत्र पत्र प्रथम लेखा (बिना पुस्तको के) जिलाध्यक्षों, उप जिलाध्यक्षों तहसीलदारों, नायब तहसीदारों एवं भू-अभिलेखों विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र प्रथम लेखा (बिना पुस्तको के ) आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र लेखा (बिना पुस्तको के) पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्नपत्र न्यायिक शाखा गृह(पुलिस) विभाग के अधिकारियों के लिए (बिना पुस्तको के), प्रश्न पत्र लेखा (पुस्तको सहित) उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र लेखा (पुस्तको सहित) आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र लेखा(पुस्तको सहित) उद्योग विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र लेखा (पुस्तको सहित) खनिज साधन विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र (पुस्तको सहित) जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के लिए होगी तथा परीक्षाएं प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक होगीं। प्रश्न पत्र लेखा भाग-2 मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियो के लिए , सहकारी संस्थाओं के सहायक पंजीकों के लिए किसी मामलों में आदेश या प्रतिवेदन लिखने की व्यवहारिक परीक्षा सहकारिता विभाग के अधिकारियों के लिए (पुस्तको सहित), प्रश्न पत्र तृतीय प्रक्रिया तथा लेखा (पुस्तको सहित) सहायक वन संरक्षको के लिए, द्वितीय प्रश्न पत्र लेखा (बिन पुस्तको के ) कृषि सेवा कार्यपालन प्रथम द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी के अधिकारियों के लिए, द्वितीय प्रश्न पत्र लेखा तथा प्रक्रिया (पुस्तको सहित) डेयरी विकास विभाग अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र तृतीय अनुसूचित जाति तथा आदिम जाति विकास जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रथम पत्र चतुर्थ पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के लिए होगी। उक्त परीक्षा प्रातः 2 बजे से सायं 05 तक आयोजित होगी। इसी प्रकार 10 जनवरी 2014 को दिन शुक्रवार को प्रश्नपत्र लेखा भाग-1 (बिना पुस्तको के) सिविल पशु चिकित्सा सेवा, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र लेखा भाग-1 मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र लेखा (पुस्तको सहित) कृषि सेवा कार्यपालन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी अधिकारियों के लिए, प्रथम प्रश्न पत्र विधि तथा प्रक्रिया प्रथम (बिन पुस्तको के) डेयरी विकास विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र विधि तथा प्रक्रिया प्रथम (बिन पुस्तको के) डेयरी विकास विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र द्वितीय मध्यप्रदेश मूलभूत तथ्य और ग्रामीण विकास (पुस्तको सहित) जनसंपर्क अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र द्वितीय लेखा (बिना पुस्तको के) वन विभाग के वन क्षेत्रापालों के लिए, प्रश्न पत्र  पंचायत राज्य प्रशासन विधि तथा प्रक्रिया जिलाध्यक्षों, उप जिलाध्यक्षों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदार, एवं भू-अभिलेख एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र तृतीय महिला एवं बाल विकास कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के लिए होगी यह परीक्षाएं प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक आयोजित होगीं। प्रश्न पत्र लेखा भाग-2 (पुस्तको सहित) सिविल पशु चिकित्सा सेवा विभाग पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र विद्युत रोधन समन्वय तथा परिसंकट ग्रस्त क्षेत्र (इशूलेशन को-आॅर्डिनेशन व हैजार्डस एरिया) उर्जा विभाग के अधिकारियों के लिए आयोजित होगी। उक्त परीक्षाएं सायं 02 बजे से 05 तक आयोजित होगी। इसी तरह दिनांक 13 जनवरी 2014 हिन्दी निबंध तथा हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद सभी विभागेां के अधिकारियों के लिए दोपहर 10 बजे से 12 बजे तक आयेाजित की जायेगीं।

25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

खंडवा (14 दिसम्बर) - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देश अनुसार 25 जनवरी 2014 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तर पर आयोजित समारोह में नवीन मतदाताओं को फोटो परिचय पत्र वितरित किये जायेंगे। साथ ही स्कूल, काॅलेजों एवं जिला/ब्लाक स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी।  

कोई टिप्पणी नहीं: