नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसंबर)

वेलस्पन सौलर एनर्जी ने ली ठंड से ठिठुरते ग्रामीणों की सुध
  • ग्रामीणों को कंबल बांटने का अभियान प्रारंभ किया

neemuch news
नीमच। पश्चिमी मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर बसे जावद उपखंड के कई गावों में ठंड से ठिठुरते ग्रामीणों की सुध ली है वेलस्पन सौलर एनर्जी ने। सौलर प्लांट के आसपास के गावों में वेल्स्पन ने ग्रामीणों को कंबल बांटने का अभियान शुरु किया है। रविवार को प्रारंभ किए गए अभियान के पहले दिन तीन गावों में कंबल वितरण किया गया। वेलस्पन सोलर एनर्जी प्लांट की टीम सोमवार सुबह सौर उर्जा संयंत्र के समीप गांव भगवानपुरा पहुंची। यहां पर एक चैपाल लगाई गई। चैपाल में पूरे गांव के महिला पुरुष और बच्चे एकत्रित हो गए थे। यहां पर सरपंच भानू गुर्जर और कन्हैयालाल गुर्जर के हाथों ग्रामीणों को कंबल भेंट किए गए। ग्रामीणों ने वेल्स्पन की इस परंपरा पर धन्यवाद दिया। गांव में एक-एक बस्ती में जाकर ग्रामीणों की चैपालें लगाई गई और उन्हें कंबल दिए गए। इसके बाद खातीखेड़ा, चिरमीखेड़ा, पालराखेड़ा और डीकेन कस्बे की गरीब बस्ती में कंबल वितरण कार्य किया गया। इस अभियान में वेल्स्पन सौलर एनर्जी लिमिटेड के सीनियर मैनेजर प्रशासन श्री मृदुल गेहलोत, वेलस्पन एनर्जी के संस्थागत सामाजिक दायित्व विभाग के असिस्टेंड मैनेजर श्री मनीष पांडेय एवं टीम वेल्स्पन एनर्जी जुटी हुई हैं। आदिवासी बाहुल्य गावों में भी वेल्स्पन एनर्जी द्वारा ठंड से कंपकंपाते गरीब ग्रामीणों को कंबल वितरण कर मदद पहुंचाई है। अब तक गावों में 600 से अधिक परिवारों को कंबल वितरण किए जा चुके हैं। वेलस्पन एनर्जी लिमिटेड के प्रबंध संचालक एवं सह संस्थापक श्री विनित मित्तल ने इस संदर्भ में मुख्यालय से संदेश दिया कि कंपनी का गठन ऐसे उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया गया है जिनके माध्यम से सामाजिक उद्यमों को संचालित कर हर भारतीय को उर्जा, समृद्धि एवं अवसरों के द्वारा सशक्त किया जा सके। कंपनी के द्वारा स्थापित सभी परियोजना क्षेत्रों के समीप समुदाय की सहभागिता के साथ क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में योगदान किया जा रहा है। ऐसा ही कार्य वेल्स्पन के दिल्ली स्थित मुख्यालय के माध्यम से दिल्ली में फुटपाथ पर रैन बिताने वाले गरीबों को कंबल वितरण कर किया गया है। कंपनी ने ग्रामीणों की खुशहाली को अपना सामाजिक दायित्व माना है। 

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भारी गिरावट होने पर बधाई - दिलीपसिंह परिहार
  • 100 दिवसीय कार्ययोजना पर गंभीरता से कार्य करे।

neemuch news
नीमच, 31 दिसम्बर 2013. जिले में मातृ एंव शिशु मृत्यु दर की रोकथाम  के लिए संचालित योजनाओ जननी सुरक्षा योजना, जननी एक्सप्रेस योजना 108 सुविधा, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क दवा वितरण योजना, निःशुल्क जाचॅ योजना आदि के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र है। जिले में 100 दिवसीय कार्य योजना पर गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए गरीबों को निःषुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाय। जिला चिकित्सालय एवं जिले के अन्य अस्पतालों की हालात 8 वर्ष पूर्व खस्ता थी। मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवााएं नहीं मिल रही थी। जिले के अस्पतालों में वर्ष 2004 के बाद स्वास्थ्य सेवाओं मं उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। आज जिला चिकित्सालय एवं अन्य अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्राप्त हो रही है। यह विचार नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने व्यक्त किये। श्री परिहार मंगलवार 31 दिसम्बर को जिला चिकित्सालय नीमच में स्वास्थ ग्राम अभियान एवं 100 दिवसीय कार्य योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री परिहार नें जिला चिकित्सालय का नाम राजमाता सिंधिया के नाम करने पर खुशी व्यक्त की तथा ट्रामा सेन्टर हेतु चिकित्सक एवं स्टाफ की उपलब्घता के संबन्ध में मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की बात कही। श्री परिहार ने कहा कि जिले में 100 दिवसीय कार्ययोजना के लक्ष्य प्राप्ति  हेतु गंभीरता से प्रयास करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.के.के. वास्कले ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिये जिले मे डिलीवरी पाईंट बढाए गये है। बारह जननी एक्सप्रेस एवं सात वाहन 108 के संचालित किये जा रहे है। संस्थागत प्रसव को बढाया जा रहा है। नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई के साथ ही मनासा एवं सिंगोली मे एन.बी.एस.यू. की स्थापना की गई। एनिमिया नियंत्रण हेतु बच्चो एवं गर्भवती माताओं के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम प्रांरभ किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका के उपाध्यक्ष महेन्द्र भटनागर ने कहा कि शहरी स्वास्थ्य मिशन के आरंभ होने से शहरी क्षैत्र में भी मातृ एंव शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। इस हेतु नगरपालिका परिषद हमेशा सहयोग करती रहेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत हरित ने 10 वर्ष पूर्व की स्वास्थ्य सुविधाओ एवं वर्तमान की स्वास्थ्य सुविधाओं की तुलना सत्य घटना बताकर की। जिला आईईसी सलाहकार चन्द्रपाल सिहं राठौर ने बताया कि प्रमुख सचिव द्वारा सन् 2014 तक मातृ मृत्यु दर को 225 एवं शिशु मृत्यु दर को 50 तक लाने का लक्ष्य ममता अभियान के माध्यम से निर्धारित किया था, जिसमें उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त करते हुए क्रमशः 230 एवं 57 तक प्राप्त हुआ है। आगामी 2 वर्षो में 100 एवं 20 तक ले जाने का लक्ष्य रखा है।  आगामी 100 दिवस कार्य योजना बनाई गई है जिसके माध्यम से स्वस्थ्य ग्राम अभियान चलाया जावेगा तथा गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाए ग्राम आरोग्य केन्द्र स्तर पर प्रदाय करने का लक्ष्य है। समारोह को संबोधित करते हुए रेडक्रास चैयरमेन रविन्द्र मेहता ने बताया कि रेडक्रास सोसायटी सदैव ही स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में सहयोग करती रही है और आगे भी करती रहेगी इस अवसर पर श्री मेहता ने विधायक श्री परिहार से मांग की कि जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेन्टर तक मरीजो के पहुचने हेतु फ्लाई ओवर पुल का निर्माण करवाया इस पर परिहार ने आश्वासन प्रदाय किया। समारोह में  स्वास्थ्य समिति के सदस्य मनीष चैरसिया, ऋ़तु नागदा, कान्हा सोनी एवं अन्य जनप्रतिनिधी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी। कार्यक्रम का आभार जिला कार्यक्रम प्रबंधक एस.पी. श्रीवास्तव ने माना। स0क्र0/1884/136/मालवीय/विजय    चित्र परिचय- स्वास्थ ग्राम अभियान एवं 100 दिवसीय कार्य योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार।

कोई टिप्पणी नहीं: