टीकमगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

टीकमगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसंबर)

जनप्रतिनिधियों के पत्रों का निराकरण तत्काल करायंे: कलेक्टर टीकमगढ
tikamgarh news
टीकमगढ 31.दिसंबर 2013। कलेक्टर डाॅ सुदाम खांडे ने निर्देशित किया कि माननीय मंत्री, सांसद विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों के पत्रों का निराकरण तत्काल करायें तथा उसकी सूचना उन्हे भी दें। उन्होने कहा इसी प्रकार विधानसभा के कोई आश्वासन यदि लंबित है तो इसकी जानकारी भी तत्काल भिजवायंे। डाॅ खाडे ने टी.एल. की बैठक मे ये निर्देश दिये।

प्रत्येक पात्र हितग्राही को खाधान्न
डाॅ.खाडे ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार एक जनवरी 2014 से सभी बी.पी.एल. एव ए.ए.वाय कार्ड धारियो को गेहॅू के साथ ही चावल भी एक रू. प्रति किलोग्राम के मान से दिया जाना है। इन्होने निर्देशित किया कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को पात्रतानुसार खाद्यांन  मिले यह सुनिश्चित किया जाये। अपने कहा इसी प्रकार यह भी सुनिश्चित करंे कि सभी पात्र हितग्राहियांे का नाम पात्रतानुसार बी.पी.एल एवं ए.ए. वाय. में  शामिल हो। उन्होने कहा साथ ही अपात्र व्यक्यिों के नाम बी.पी.एल. एवं ए. ए. वाय सूची मंे से हटायंे।

शालाओ मंे कोर्स पूरा करायंे
डाॅ. खाडे ने निर्देशित किया कि  प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विधालयों में विधानसभा निर्वाचन के कारण जहा कोर्स पूरा नही हो पाया है उसे तत्काल पूरा करायंे। उन्होने कहा इसी के साथ सभी शालाआंे मे विधार्थियों का परिणाम बेहतर आये इसका प्रयास करंे। डाॅ खाडे ने निर्देशित किया कि ठंड बढ़ जाने के कारण सुबह की पालियों का समय बढाकर प्रातः 8 बजे से किया गया है इसका सख्ती से पालन करंे। उन्होने कहा अधिकारी निरंतर भ्रमण एवं निरीक्षण कर सुनिश्चित करंे।

फसलों के नुकसान का आकलन करायंे 
डाॅ खाडे ने कुषि एवं उधनिकी विभाग को निर्देशित किया कि वे गाॅव- गाॅव में भ्रमण कर फसलों को हुए नुकसान का आकलन करायंे। उन्होने कहा यदि नुकसान नही है तो निरंक रिपोर्ट भिजवायें। आपने कहा यह कार्य 3 दिन मंे पूरा करायंे। उन्हांेने कहा इस कार्य को पूरी सतर्कता से करायंे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिह , उपायुक्त सहकारिता श्री सी. के. जैन, एस. डी. एम. टीकमगढ श्री एम.एस.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी.भानिया, श्री एफ.डी.जाधव, तहसीलदार टीकमगढ श्री राकेश शुक्लार्, इ. ई. आर. ई. एस. श्री जे.पी. रोहित , पी डब्लू श्री सी.पी. वर्मा, डब्लू आर डी श्री पी के त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ आर एन नीखरा, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी. क.े ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी श्री आर के त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बी एन सिह, सहायक संचालक उद्यान  श्री एस के कुशवाहा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिह, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, जिला खनिज अधिकारी  श्रीमति दीपमाला तिवारी, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., सहायक संचालक मत्स्य श्री ए. के. त्यागी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री आर. क.े खरे जिला खाद्य अधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, श्री एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत एवं संबधित अधिकारी  उपस्थित रहंे।

श्री कुमरावत श्रेत्रीय परिवहन अधिकारी के रूप मे पदोन्नत

टीकमगढ/31.12013 राज्य शासन द्वारा श्री निर्मल कुमरावत, जिला परिवहन अधिकारी, टीकमगढ को पदोन्नत किया गया है। श्री कुमरावत अब श्रेत्रीय परिवहन अधिकारी के रूप मे टीकमगढ मे ही अपनी सेवायें देगंे। उनकी पदोन्नति 30 दिसम्बर 2014 से प्रभावशील मानी जायेगी।

ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला 4 से

टीकमगढ/31.12013 डी.पी.आई.पी द्वारा निवाडी खरगापुर तथा जतारा मे ब्लाक स्तरीय रोजगार मेले 4 जनवरी 2014 से आयोजित किये जायेगंे। तदनुसार 4 जनवरी को निवाडी मे, 5 को खरगापुर मे तथा 6 जनवरी 2014 को जतारा मे ये शिविर आयोजित किये जायेगें। ये मेले संबंधित डी. पी. आई. पी. संकुल कार्यालय के पास आयोजित किये जायेगे।

जनसुनवाई मे आज 24 समस्यायंे निराकृत, म तक 50 आवेदन प्राप्त हुए

टीकमगढ/31.12013 राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनो की शिकायतों व समस्याआंे के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सत्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होना है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखड मुख्यालय तक के कार्यालयांे मे संबंधित अधिकारी मंगलवार को प्रात 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहा उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते है और उसका निराकरण करते है इसी क्रम मे कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह एव संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवाई मंे 24 आवेकदकांे की समस्यायें सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया आज शाम तक 50 आवेदन जनसेवा केेन्द्र मे प्राप्त हुए है। इन सभी आवेदनांे को कम्प्यूटर मे दर्ज कर संबंधित विभागो को भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: