ब्रिटेन में नरेंद्र मोदी के वीजा पर प्रतिबंध नहीं : ब्रिटिश मंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 दिसंबर 2013

ब्रिटेन में नरेंद्र मोदी के वीजा पर प्रतिबंध नहीं : ब्रिटिश मंत्री


Narendra-Modi
ब्रिटिश मंत्री विंस केबल ने बुधवार को कहा कि ब्रिटिश सरकार भारतीय नेताओं का आंकलन नहीं करती और ब्रिटेन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वीजा देने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। ब्रिटेन के व्यापार, नवाचार और कौशल मंत्री विंस केबल ने ग्रेट ब्रिटेन महोत्सव के उद्घाटन के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, "हम भारतीय राजनेताओं पर कोई फैसला नहीं दे रहे हैं। हम गुजरात में उनके साथ संपर्क स्थापित कर रहे हैं।"

महोत्सव में भारत में काम कर रही कुछ ब्रिटिश कंपनियों का प्रदर्शन होता है और छोटे और मध्यम उद्यमों सहित नए कारोबार और कारोबारी साझेदारी को बढ़ावा दिया जाता है। विंस ने कहा कि जहां तक वह जानते हैं, मोदी को ब्रिटिश वीजा देने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। गौरतलब है कि अमेरिका ने, 2002 के गुजरात दंगों के दौरान कथित तौर पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के कारण मोदी को वीजा देने से मना कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: