जयपुर राजघराने की भुवनेश्वरी संग परिणय सूत्र में बंधे श्रीसंत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 12 दिसंबर 2013

जयपुर राजघराने की भुवनेश्वरी संग परिणय सूत्र में बंधे श्रीसंत


srisantha wedding
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े मामले में फंसे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विवादित तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत गुरुवार को जयपुर के शाही परिवार की अपनी लम्बे समय की प्रेमिका भुवनेश्वरी कुमारी के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। श्रीसंत और भुवनेश्वरी ने गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में एक दूसरे को जीवनसाथी माना। विवाह समारोह 15 मिनट चला और इसमें दोनों परिवारों के लोग और करीबी मित्र शामिल हुए।

विवाह के बाद वर और वधु कोच्चि रवाना हो गए, जहां श्रीसंत के पैत्रिक निवास पर रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। यह रिसेप्शन गुरुवार शाम को ही होना है। विवाह समारोह के दौरान श्रीसंत और भुवनेश्वरी ने केरल की पारंपकि पोशाक पहन रखी थी। दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई और फिर अंगूठी का आदान प्रदान किया।

भुवनेश्वरी पेशे से आभूषण डिजाइनर हैं। विवाह पूर्व के संस्कार बुधवार को निजी होटल में निकटवर्ती रिश्तेदारों की उपस्थिति में संपन्न हुए थे। भुवनेश्वरी आठ दिसंबर को अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों के साथ यहां पहुंची थीं।

दोनों युगल पिछले कई वर्षो से एकदूसरे के संपर्क में थे, और श्रीसंत की होने वाली पत्नी कठिन समय में भी उनके साथ थीं। आईपीएल के छठे संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी श्रीसंत को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हर तरह का क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: