गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को कहा कि राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पर तत्काल विचार करने के लिए चयन समिति द्वारा पहले ही एक नोटिस दिया जा चुका है। शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, "प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी.नारायणस्वामी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने विधेयक पर राज्यसभा में तत्काल चर्चा शुरू किए जाने संबंधी नोटिस पहले ही भेज दिया है।"
उन्होंने कहा कि लोकपाल विधेयक को लोकसभा ने पारित कर दिया है और वह राज्यसभा में है। राज्यसभा की चयन समिति ने विधेयक में 13 संशोधन सुझाए हैं, जिस पर सरकार ने भी विचार किया है। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने इससे पहले गुरुवार को कहा, "हमारी प्राथमिकता लोकपाल विधेयक को पारित कराना है।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें