विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 13 दिसंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसंबर)

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा विदिशा शहर के लिए अनेक घोषणाएं
मुख्यमंत्री श्री चैहान का विभिन्न स्थलों पर आत्मीय स्वागत

shivraj chauhan vidisha
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान गुरूवार को विदिशा नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान का जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और आमजनों द्वारा आत्मीय स्वागत फूल मालाओं, पखुंडियांे की बौछार कर किया गया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने माधवगंज पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विदिशा शहर के विकास हेतु अनेक घोषणाएं की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि विकास के रूप में मध्यप्रदेश की नई पहचान स्थापित की जायेगी, इसके लिए युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार, औद्योगिक विकास, सिंचाई के   बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापार उन्नयन के लिए नवीन बोर्ड बनाया जायेगा। 

घोषणाएं
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कार्यक्रम के दौरान अनेक घोषणाएं की जिनमें एक मार्च से गरीब बुजुर्गो को गेहूं, चावल प्रति किलो एक-एक रूपए में देने की तथा विदिशा नगर के विकास हेतु की गई घोषणाओं में खरी फाटक पर ओव्हर ब्रिज बनाने, सिटी डेव्हलपमेंट प्लान के तहत विदिशा नगरपालिका को हर वर्ष 15-15 करोड़ रूपए देने, सीवेज सिस्टम सुधारने के लिए 13 करोड़, शहरी गरीबों के आवासो हेतु 20 करोड़ रूपए देने और विदिशा शहर में सवा तीन किलोमीटर से लंबी सीमेंट कांक्रीट मार्गो के लिए 10 करोड़ 75 लाख रूपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस अवसर पर बेतवा नदी पर रंगई पुल और चरण तीर्थ पर शीघ्र ही नये पुल बनाएं जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि विदिशा के स्टेडियम को और अधिक अच्छा बनाया जायेगा वही उन्होंने बताया कि विदिशा मेडीकल काॅलेज के निर्माण कार्य प्रारंभ करायें जाने हेतु स्टीमेंट तैयार किया जायेगा। मेडीकल काॅलेज के साथ-साथ साढे सात सौ बिस्तरीय अस्पताल भी तैयार किया जायेगा और विदिशा में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विदिशा शहर की सभी कालोनियों को वैद्य घोषित करने की कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। उन्होंने कहा कि अब किसी भी झुग्गी झोपडि़यों को नही हटाया जायेगा। कार्यक्रम को खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। 

18 को गुलाबगंज में
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि 18 दिसम्बर को गुलाबगंज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की एक रात्रि विदिशा में विश्राम कर आमजनों की समस्याओं से अवगत होंगे और क्रियान्वित विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, नरसिंहपुर विधायक श्री जालम सिंह पटेल, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, पूर्व विधायक द्वय श्री गुरूचरण सिंह और श्री मोहर सिंह, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: