विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 13 दिसंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 दिसंबर)

सुन्दरकांड पाठ में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान

shivraj chauhan
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सपत्नी श्रीमती साधना सिंह गुरूवार को वार्ड-35 राजीवनगर हीरापुरा में स्थित श्री हरिहर शिवालय मंदिर में आयोजित सुन्दरकांड पाठ में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान वार्डवासियोें द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का आत्मीय स्वागत फूल मालाओं से किया। वही वार्डवासियों द्वारा वार्ड की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया। ततसंबंध में मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा उन्हें हल कराने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर वार्डवासियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चैहान के प्रति कृृतज्ञता प्रकट की। कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द श्रीवास्तव, श्री मोहन यादव, श्री दौलत सिंह कुशवाह, श्री नोबत सिंह किरार, श्री नन्दन सेन, श्री रिकूं कुशवाह, श्री राकेश कुशवाह, श्री चिन्टू कुशवाह, श्री अंकुर गोयल, समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त वार्डवासी मौजूद थे। 

सायलेन्स जोन घोषित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय और कलेक्टेªट के अलावा अन्य क्षेत्रों को कोलाहल प्रतिबधिंत क्षेत्र (सायलेन्स जोन) घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। जिन क्षेत्रों को सायलेन्स जोन घोषित किया गया है उन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की ध्वनि विस्तारक  वाद्य यंत्र, संगीत, ढोल, साउण्ड स्पीकर और साउण्ड बाक्स इत्यादि का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जारी आदेश में उल्लेख है कि जिला एवं सत्र न्यायालय और कलेक्टेªट परिसर की 100 मीटर परिधि में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक जबकि जिला चिकित्सालय की 100 मीटर परिधि में 24 घंटे तथा एसएटीआई पाॅलिटेक्निक, डिग्री काॅलेज, जैन काॅलेज और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय की 100 मीटर परिधि में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक सायलेन्स जोन घोषित किया गया है इसी प्रकार वात्सल्य स्कूल, साकेत स्कूल, ट्रिनिटी स्कूल और केन्द्रीय विद्यालय की 100 मीटर परिधि को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक की अवधि को सायलेन्स जोन घोषित किया गया है। जारी आदेश में उल्लेख है कि बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्ति किए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नही किया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में अनुमति प्राप्त व्यक्ति, संस्था द्वारा भारत सरकार द्वारा बनाएं गए ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 में ध्वनि के संबंध में परिवेशी वायु क्वालिटी संबंधी निर्धारित मानक से अधिक ध्वनि का प्रदूषण नही किया जायेगा।

कलेक्टर श्री ओझा द्वारा राजस्व कार्यो का जायजा

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आज गुलाबगंज पहुंचकर क्रियान्वित योजनाओं और राजस्व कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि नामांतरण, एकीकृृत भू-अधिकार ऋण पुस्तिका के वितरण कार्य समय सीमा में सुनिश्चित किया जायें। इससे पहले उन्होंने सागर पुलिया के निर्माण कार्यो के साथ-साथ गुलाबगंज पहुंच मार्ग के निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया। कलेक्टर श्री ओझा ने शासकीय कन्या हाई स्कूल गुलाबगंज में पहुंचकर अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा की और उन्हें शासन द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें, शासन द्वारा उन्हें जो सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है यदि उन्हंे नही मिल रही है तो राजस्व अधिकारियों की जानकारी में लायें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने गुलाबगंज थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया और उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितों को दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह समेत अनेक विभागों के अधिकारी साथ मौजूद थे।

गेहूं उपार्जन तैयारियों संबंधी बैठक सम्पन्न

रवि विपणन वर्ष 2014-15 में गेहूं उपार्जन की तैयारियों संबंधी बैठक गत दिवस कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें जानकारी दी गई कि उचित मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य हेतु जिले में 122 केन्द्रांे की सूची मेपिंग की गई है। केन्द्रों पर आपरेटर एवं रनरों की व्यवस्था गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी की जायेगी। खरीफ विपणन हेतु जिन किसानांे का पंजीयन किया गया था उन्हंे पुनः नवीन पंजीयन नही कराने की सहूलियत दी गई है इसके लिए केवल किसानों के गेहूं के बोये गए रकवे में संशोधन करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए। बैठक में बतलाया गया कि गतवर्ष 123 केन्द्रों पर गेहूं खरीदी का कार्य किया गया था, हरगनाखेड़ी खरीदी केन्द्रों पर मात्र सात किसानों द्वारा गेहूं विक्रय किया गया था। अतः सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त खरीदी केन्द्र को बंदकर नजदीकी खरीदी केन्द्र अम्बानगर से संबंद्ध किया जायें। इस दौरान किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने बताया कि जिले में 2.50 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बोनी की गई है। भण्डारण के संबंध में जिला प्रबंधक स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन एवं प्रबंधक स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के अधिकारी द्वारा बतलाया गया कि जिले में गतवर्ष 12853 वारदाने की गठाने भण्डारित की गई थी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि वारदाने देने से पहले उनका परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित किया जायें। इसी प्रकार जिन ट्रको से भण्डारण कार्य हेतु परिवहन किया जायेगा उन ट्रको के नम्बरों का जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा परीक्षण कराया जायें। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर नियुक्त किए जाने वाले आपरेटरों एवं रनरों के प्रशिक्षण हेतु पृृथक से कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री एस0एम0बालपाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी श्री अरूण सिंह, उपायुक्त सहकारिता श्री भूपेन्द्र सिंह, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री एम0एल0अहिरवार, विपणन संघ के प्रबंधक श्री आरिफ खाॅन, स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक श्री गजेन्द्र विश्वास और स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंधक श्री डी0के0जैन भी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: