छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (13 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 13 दिसंबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (13 दिसंबर)

नगर पालिका परिषद् द्वारा 60वाॅं मेला लोकल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आज 

नौगांव/ नगर पालिका परिषद् द्वारा 60वाॅं मेला लोकल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आज दिनांक 14/12/2013 से शुभारंभ हो रहा है जिसमें 76 टीमें भाग ले रही है । टूर्नामेन्ट का उद्घाटन आज सुबह 9.00 बजे नौगांव नगर के वरिष्ठ क्रिकेटर श्री शौकत अली जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष अंजुल सक्सैना के द्वारा किया जायेगा । नगर पालिका अध्यक्ष अंजुल सक्सैना ने सभी खेल प्रेमियों से अनुरोध किया है कि राजा यादवेन्द्र सिंह स्टेडियम पर पहुंचकर खेल का आनंद लें । उद्घाटन मैच  न्यू गोल्डन-बी टध्ै वीर क्रिकेट क्लब बिलहरी ठ के मध्य खेला जायेगा , द्वितीय मैच सेन्ट्रल सार्क क्रिकेट क्लब टध्ै डार्कनेस क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जायेगाए  तृतीय मैच सुपर क्रिकेट क्लब टध्ै ग्रीन पिपरी के मध्य खेला जायेगाए चैथा मैच पलक क्रिकेट क्लब टध्ै विक्टरी क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जायेगा ।

कलेक्टर ने जताया अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार 

  • प्रमाण-पत्रों का किया गया वितरण

chhatarpur news
छतरपुर/13 दिसंबर/विधानसभा चुनाव 2013 जिले में शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर कलेक्ट्रेट परिसर में रात्रिभोज आयोजित कर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने इस अवसर पर चुनाव में योगदान देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रमाण-पत्रों का वितरण भी किया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा गीत एवं संगीत की शानदार प्रस्तुति दी गयी। कलाकारों ने कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा जिले में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने पर गीत के माध्यम से बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान जिन अधिकारियों को चुनाव में योगदान देने के लिये प्रमाण-पत्रों का वितरण किया, उनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे, सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव, प्रोफेसर एम सी अवस्थी सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। जिन अधिकारी-कर्मचारियों को इस अवसर पर प्रमाण पत्र नहीं दिये जा सके, उन्हें बाद में प्रमाण पत्र वितरित करने का कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अपर कलेक्टर श्री ज्योति कुमार श्रीवास्तव एवं एएसपी श्री नीरज पाण्डेय को गणतंत्र दिवस पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन राजस्व निरीक्षक श्री अनिल खरे द्वारा किया गया।  
 
मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न

  • 21 जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन  

chhatarpur news
छतरपुर/13 दिसंबर/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने बताया कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 16 दिसम्बर 2013 को कर दिया जायेगा। प्रारूप प्रकाशन के साथ ही 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2013 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं दावे-आपत्तियां प्राप्त करने के लिये आवेदन लिये जायेंगे। जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष पूरी होने जा रही है, वह व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये निर्धारित प्रारूप-6 में संबंधित बीएलओ को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के साथ फोटो एवं मोबाइल नंबर का उल्लेख करना होगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का ग्रामसभा एवं स्थानीय निकायों में वाचन व दर्ज प्रविष्टियों का सत्यापन 22 दिसम्बर एवं 29 दिसम्बर की तिथियों में किया जायेगा। विशेष अभियान के तहत राजनैतिक दलों के बीएलए के साथ दावे-आपत्तियों को प्राप्त करने की तिथि 25 दिसम्बर 2013 निर्धारित की गयी है। दावे-आपत्तियों का निराकरण 10 जनवरी 2014 को किया जायेगा। मतदाता सूची को अद्यतन करने एवं पूरक सूची का मुद्रण कार्य 18 जनवरी को करने के पश्चात् मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 जनवरी 2014 को किया जायेगा। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने अवगत कराया कि जिले में ऐसे मतदान केंद्र, जिनमें मतदाताओं की संख्या 1500 से ज्यादा है एवं दूरी भी अधिक है, तो ऐसे मतदान केंद्रों में संशोधन के लिये प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि 37 मतदान केंद्रों के प्रस्ताव तैयार कर लिये गये हैं। बैठक में अवगत कराया गया कि आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन कराया जायेगा। इसी तरह ऐसे मतदाता, जिनको बीएलओ द्वारा मतदान करने के लिये पर्ची वितरित नहीं की जा सकी है, तो उनका पता लगाया जायेगा। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदान केंद्रों एवं मतदाता सूची में संशोधन के लिये अपने-अपने सुझाव रखे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिये राजनैतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री ज्योति कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे सहित भाजपा के प्रतिनिधि श्री जयराम चतुर्वेदी, बसपा के श्री राजेश अहिरवार, सीपीआई के श्री जगदीश तिवारी एवं कांग्रेस के श्री शैलेन्द्र जैन उपस्थित थे।

डीएड परीक्षा के प्रवेश पत्र उपलब्ध

छतरपुर/13 दिसंबर/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नौगांव के प्राचार्य नेे अवगत कराया है कि डिप्लोमा इन एजुकेशन परीक्षा के दोनों वर्ष के द्वितीय एवं तृतीय अवसर के नियमित एवं पत्राचार परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र नौगांव स्थित डाइट में उपलब्ध हो चुके हैं। परीक्षार्थी संस्थान में पदस्थ लिपिक श्री चंसौरिया से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

बृजपुरा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

छतरपुर/13 दिसंबर/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, छतरपुर के तत्वाधान एवं जिला न्यायाधीश श्री विमल कुमार जैन के निर्देशन में शुक्रवार को शहर से सटे ग्राम बृजपुरा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता श्वििर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे जिला न्यायाधीश श्री विमल कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधि का धर्म से संबंध है एवं विधि के पालन में ही धर्म का पालन होता है। इसलिये सभी व्यक्तियों को विधि का ज्ञान होना अतिआवश्यक है। विशिष्ट अतिथि कलेकटर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत 52 सेवायें आती हैं। लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से एक निश्चित् अवधि में इन सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने ग्रामीणों को बताया कि अधिकार एवं कत्र्तव्य एक-दूसरे के पूरक होते हैं और थाने में केवल सही घटना की ही एफआईआर करानी चाहिये। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा ने आमजन से शिविर में उपस्थित अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराने की अपील की। न्यायाधीशगण जे एस श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव एवं छतरपुर एसडीएम डी पी द्विवेदी ने महत्वपूर्ण विधिक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन करते हुये विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा ने निःशुल्क विधिक सेवा के लिये जिला प्राधिकरण छतरपुर के माध्यम से विधिक सहायता पाने के लिये आमजन से अपील की। शिविर में अधिवक्ता संजय खरे, रौमी मिश्रा एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा सहित सैकड़ा भर ग्रामवासी उपस्थित थे।

महिला बाल विकास के दल ने रोका बाल विवाह

छतरपुर/13 दिसंबर/जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा गठित की गई टीमों द्वारा ग्राम सलैया में विगत् 11 दिसम्बर को आयोजित होने जा रहे कमलापत श्रीवास की पुत्री कु0 वीरन का बाल विवाह सम्पन्न होने से रूकवाया गया। श्रीमती सविता श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल पर्यवेक्षकों उपमा श्रीवास्तव, शिवानी गुप्ता एवं रामसखी रैकवार द्वारा स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र से निकलवाई गई अंकसूची में बालिका की उम्र 14 वर्ष पाई गई। टीम द्वारा बालिका के माता-पिता से सम्पर्क करना चाहा गया, किंतु वे समक्ष में उपस्थित नहीं हुये। इस पर परिजनों एवं ग्रामवासियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों एवं दण्ड प्रक्रिया के बारे में बताया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: