टाटा मोटर्स के एजीएम 38 वर्षीय ब्रजेश सहाय की उनके ही आवास के सामने अपराधियों ने कल रात 9:15 बजे गोली मारकर ह्त्या कर दी. घटना के समय ब्रजेश सहाय अपने दफ्तर से लौट रहे थे. घटना के तुरंत बाद पड़ोसी उन्हें टाटा मोटर्स के अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घिषित कर दिया.
ह्त्या की सूचना मिलते ही एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी घटना स्थल पर पहुँच गए.
पुलिस के अनुसार ब्रजेश सहाय सुबह सात बजे दफ्तर के लिए निकले थे 9:15 अपने घर के गेट पर पहुँच जैसे ही हॉर्न दिया घाट लगाए दो अपराधियों ने उनपर गोलियां चला दी. एक गोली ब्रजेश सहाय के गर्दन को छेदती हुई निकल गई दो गोलियां उनके सीने में और एक गोली उनके दायें हाथ में लगी थी. श्री सहाय तो तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के समय श्री सहाय की पत्नी और चार वर्षीय बेटा घर पर थे.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें