अन्ना हजारे केजरीवाल को सपोर्ट नहीं करेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014

अन्ना हजारे केजरीवाल को सपोर्ट नहीं करेंगे

अन्ना हजारे अपने साथ आंदोलन कर चुके अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में सपोर्ट नहीं करेंगे। वह तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी को पीएम बनाने के लिए प्रचार करेंगे। माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में मजबूत हैसियत के बाद ममता बनर्जी केंद्र में जगह बनाना चाहती हैं। ममता ने कहा है कि उनकी पार्टी टीएमसी कांग्रेस या बीजेपी को सपोर्ट नहीं करेगी।

अन्ना और ममता मंगलवार को मीडिया के सामने साथ आए। अन्ना ने ऐलान किया कि मैंने 4 महीने पहले अपना 17 पॉइंट अजेंडा (सरकार में पारदर्शिता के लिए) सभी पार्टियों को भेजा, आम आदमी पार्टी को भी भेजा। लेकिन सिर्फ ममता ने जवाब दिया और कहा कि सत्ता में आने पर सभी पॉइंट लागू करेंगी। अरविंद केजरीवाल ने मेरे पत्र का जवाब तक नहीं दिया, मैं उन्हें कैसे सपोर्ट कर सकता हूं। मैं ममता और उनकी पार्टी के 'स्वच्छ छवि वाले' उम्मीदवारों का सपोर्ट करूंगा। अन्ना से यह पूछे जाने पर कि क्या अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी का वह विरोध करेंगे, उन्होंने कहा कि मैं न उन्हें सपोर्ट करूंगा, ना उनका विरोध करूंगा।

अन्ना ने कहा कि एक सीएम होने के नाते ममता अपना जीवन आलीशान तरीके से जी सकती थी, लेकिन वह एक छोटे कमरे में रहती हैं। न गाड़ी लिया, न बंगला, ना ही तनख्वाह। वह देश और समाज के लिए सोचती हैं। चाहे कोई मुझे कितना भी बदनाम करे लेकिन मैं दीदी को सपोर्ट करुंगा। गौरतलब है कि केजरीवाल के सीएम बनने पर सरकारी बंगला लेने पर अन्ना उनकी आलोचना कर चुके हैं। ममता बनर्जी ने अन्ना को धन्यवाद देते हुए कहा कि 17 पॉइंट में से 2-3 पॉइंट्स पर हम बैठकर बात करेंगे और बाकी पॉइंट्स पर हम पहले से ही काम कर रहे हैं।

अन्ना ने कहा कि मैं आज तक कहता आया कि किसी पार्टी को सपोर्ट नहीं करुंगा, लेकिन जनता बदलाव चाहती है। मैंने सोचा कि एक बार काम करने वाले लोगों को सपोर्ट करके देखा जाए। मैं दो-तीन महीने के लिए सपोर्ट करूंगा। इलेक्शन के बाद भी किसी पार्टी को सपोर्ट नहीं करूंगा। इलेक्शन के बाद मैं फिर पूरे देश में जाऊंगा। 5 साल में अच्छे निर्दलीय लोगों का संगठन खड़ा करूंगा। हम 2019 के चुनाव में ऐसे कम से कम 100 उम्मीदवार संसद में भेजने की कोशिश करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: