सोमदेव पहुंचे दिल्ली ओपन मेंस सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014

सोमदेव पहुंचे दिल्ली ओपन मेंस सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में

दिल्ली ओपन मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में इंडिया के सोमदेव देव बर्मन ने चीन के दी वू को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली। दिल्ली ओपन में दूसरी सीड के प्लेयर सोमदेव ने दोनों सेटों में दी वू पर दबदबा बनाए रखा और उनके लिए गेम में वापसी की राह बंद कर दी।  चीनी प्लेयर दी वू ने पहले सेट का पहला गेम 40-0 से जीत कर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे गेम में सोमदेव ने अच्छी प्लेसमेंट से स्कोर गेम अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम में सोमदेव ने 30-0 से बढ़त बनाई। फिर दी वू ने शानदार रिटर्न के जरिए स्कोर किया। लेकिन 40-30 के अंतर से गेम सोमदेव ने जीता। चौथे गेम में सोमदेव ने एस के जरिए बढ़त बनाई और इसे 40-15 तक ले गए। दी वू ने वापसी की कोशिश की लेकिन सोमदेव ने उन्हें मौका नहीं दिया। पांचवें गेम आखिरकार सोमदेव से चूक हुई और दी वू को अपना दूसरा गेम जीतने का मौका मिला। 

छठे गेम में मुकाबला बराबरी का चल रहा था। मुकाबला ड्यूस में गया, सोमदेव को एडवांटेज मिला और उन्होंने गेम अपने नाम कर लिया। सातवें मैच में दी वू ने 40-0 से बढ़त बनाकर अच्छी रैली खेली, लेकिन उनकी कमजोर रिटर्न का फायदा उठाते हुए सोमदेव ने एक के बाद एक स्कोर किया और गेम जीत गए। इस जीत के साथ ही उनकी पहले सेट में बढ़त 5-2 की हो गई। आठवें गम में फिर डुयूस की नौबत आई और सोमदेव के हिस्से एडवांटेज आया और उन्होंने एस के जरिए स्कोर कर यह गेम और पहला सेट 6-2 से जीत लिया। 

दूसरे सेट के पहले गेम में भी ड्यूस और एडवांटेज का फायदा उठाकर सोमदेव ने जीत हासिल की। दूसरे गेम में भी दी वू ने अपनी गलतियां जारी रखीं। सेमदेव ने उन्हें बेसलाइन के इर्द-गिर्द रख कर स्कोर करना जारी रखा और गेम ले गए। तीसरे गेम में भी बढ़त सोमदेव की रही। दी वू हल्के हाथों से कुछ चतुराई दिखाने की कोशिश की, लेकिन इस चक्कर में वह गेंद सोमदेव के पाले तक भी नहीं पहुंचा सके और गेम गंवा दिया। सोमदेव की लीड 3-0 की हो गई। सोमदेव ने यहो से हावी होते गए। 

चौथा गेम भी सोमदेव के नाम जाने के बाद ऐसा लग रहा था कि दी वू मुकाबले में ठहर नहीं पाएगे। लेकिन पांचवें गेम में दी वू गेम को ड्यूस तक ले गए। उन्हें दो दफा एडवांटेज भी मिला, लेकिन पहला एंडवांटेज गंवाने के बाद दूसरे पर उन्होंने स्कोर कर गेम अपने नाम कर लिया। छठे गेम में भी दी वू ने बढ़िया खेल दिखाया और गेम अपने नाम कर अंतर 2-4 का कर दिया। लेकिन अगले गेम में दी वू ने वॉली में फिर गलती की और सोमदेव के खाते एक और गेम चला गया। आंठवें गेम में सोमदेव ने दी वू को 30 पर रोक कर गेम अपने नाम किया। इसी के साथ जीत का अंतर एक बार फिर 6-4 हो गया और सोमदेव ने दूसरा सेट और मैच करीब एक घंटे में बिना बहुत दिक्कत के जीत लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: