भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपने मिशन के तहत आज उत्तर पूर्व की ओर रुख कर रहे हैं। मोदी आज यहां के तीन राज्यों में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। रैली में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। मोदी की ये तीनों रैलियां असम के सिलचर, अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट और त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में होंगी। इससे पहले भी मोदी अरुणाचल प्रदेश में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर चुके हैं। उस वक्त मोदी ने दिल्ली में छात्र नीडो की मौत का मुद्दा जोर शोर से उठाया था। खास बात ये भी आज की रैली में अरुणाचल के पूर्व सीएम गेगांग अपांग विधिवत रूप से बीजेपी में शामिल होंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में पूर्वी सियांग के जिला मुख्यालय पासीघाट पहुंचेंगे। इसके बाद मोदी असम के सिलचर में रैली करेंगे। इससे पहले मोदी असम में एक बड़ी रैली कर चुके हैं। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में मोदी की तीसरी रैली होगी। बीजेपी को रैली में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें